लंच हुआ Hero Pleasure+ Platinum स्कूटी, जानिए कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन

Hero Pleasure+ Platinum Scooty: TVS ने दुवारा भारतीय बाजार में लंच कर दिया हे अपनी सेगमेंट की दमदार स्कूटी Hero Pleasure+ Platinum को। पहले वर्शन के मुकाबले इसमें बहुत सारे दमदार फीचर्स ऐड करदिया हे जो की स्कूटी को और भी वैल्यू फॉर मनी बनती हे। माइलेज का बाप माने जाने बाले ये स्कूटी को और भी शानदार बनती हे इसकी कीमत।

कंपनी का दावा हे की TVS Hero Pleasure+ Platinum ने एक लीटर पेट्रोल में ये स्कूटी 50 किलोमीटर की माइलेज दे सकता हे जो की और कंपनी से बेहतर बनाती हे। आज काल की महंगाई की ज़माने में पेट्रोल बी बढ़ती जारही हे। इसलिए हर कोई चाहता हे की कम कीमत में एक अच्छा माइलेज देने वाली बाइक या स्कूटी ख़रीदनेकी जो TVS से इस स्कूटी में अच्छा माइलेज के साथ शानदार फीचर बी दी हे। पूरी जानकारी जान ने केलिए बने रहिये इस आर्टिकल में।

Hero Pleasure+ Platinum Features

TVS ने Hero Pleasure+ Platinum को पहले मॉडल के मुकाबले बहुत सारे फीचर्स के साथ लंच किया हे जो और स्कूटी के मामले में बेहतर बनती हे। बात की जाए Hero Pleasure+ Platinum की फीचर्स की तो इस स्कूटी में आपको डिजिटल स्पीडो मीटर के साथ डिजिटल ओडोमीटर,सेल्फ स्टार्ट बटन,साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता हे। बात करे इसकी हेड लाइट की तो बेहतर लाइटिंग केलिए हेलोजिन बल्ब को हटाके इसमें Led हेड लैंप दिया गया हे। एमर्जेन्सी कॉल केलिए स्कूटी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ मोबाइल चार्जिंग केलिए पोर्ट भी इसमें महजूद हे।

Hero Pleasure+ Platinum Engine Specification

जानकारी के अनुसार TVS Hero Pleasure+ Platinum में 110cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड BS6 पेट्रोल इंजन देखने को मिलता हे जो 7000 Rpm पर 8Bhp की पावर और 5500Rpm पर 9Nm का टॉर्क जेनेरेट करती हे। एक शानदार होने के साथ साथ 50 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज भी देती हे। डिटेल में जानकारी पाने केलिए टेबल के ऊपर नजर डालिये।

Hero Pleasure+ Platinum: Image Credit
विशेषताएंHero Pleasure+ Platinum
इंजन प्रकार110cc सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड BS6 पेट्रोल इंजन
पावर7000 RPM पर 8 BHP
टॉर्क5500 RPM पर 9 Nm
माइलेज50 किलोमीटर प्रति लीटर
प्रारंभिक प्रणालीसेल्फ और किक स्टार्ट
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक (CVT)
फ्यूल टैंक क्षमता4.8 लीटर
ब्रेक्स (फ्रंट/रियर)ड्रम/ड्रम (130 mm प्रत्येक)
सस्पेंशन (फ्रंट)बॉटम लिंक विथ स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर
सस्पेंशन (रियर)स्विंगआर्म विथ स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर
व्हील साइज (फ्रंट/रियर)10-इंच/10-इंच
टायर प्रकारट्यूबलेस
कर्ब वजन104 किलोग्राम
सीट की ऊँचाई765 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस155 मिमी
बैटरी प्रकारमेंटेनेंस फ्री
हेडलाइटहैलोजन
विशेषताएँक्रोम्ड मिरर्स, सीट बैकरेस्ट, बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल्स, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
………Hero Pleasure+ Platinum Engine Specification

Hero Pleasure+ Platinum Price

भारतीय बाजार को ध्यान में रख ते हुए TVS ने Hero Pleasure+ Platinum की कीमत को 60,590 रुपए एक्स शोरूम प्राइस के साथ लंच किआ हे। ये स्कूटी अलग अलग वैरिएंट की अंदर लंच किआ हे। ये कीमत अलग अलग सेहेरों की हिसाब से बदल ता रहेगा जैसे की स्कूटर के टैक्स, इन्शुरन्स और चार्जेज। आप जिस बी सेहर से हो उसकी हिसाब से स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत साथ स्कूटर से जुड़ने बलि सभी का कीमत बी बढ़ सकता हे या घाट सकता हे।

निष्कर्ष

Hero Pleasure+ Platinum एक शानदार स्कूटर होने के साथ साथ बेहतरीन माइलेज बो भीकम में प्रदान करती हे। ये स्कूटर उन लोगों केलिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हे जो डेली सिटी और ट्रैफिक सेहेरों के अंदर यात्रा करते हैं। कंपनी के दाबा हे की Hero Pleasure+ Platinum 50 Kmpl सिर्फ एक लीटर पेरटोले पर चल सकती हे। जयादा तर स्कूटर में अच्छा परफॉरमेंस वाली इंजन होती हे लईकिन माइलेज कम देते हे, लेकिन Hero Pleasure+ Platinum दोनों खेत्र में अच्छा हे। कम कीमत में ज्यादा मिलगे के साथ शानदार फीचर्स भी देती हे। अगर आपको Hero Pleasure+ Platinum इस स्कूटर के बारेमे ज्यादा जानकारी चहिये तो आप heromotocorp.com पर विजिट करें।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़ने में मजा आरहा हे तो bikejankari.com को follow करे।

इन्हे भी देखे,

Yamaha XSR 155:Lunch होने जा रहा हे दमदार इंजन और स्पेसिफिकेशन के साथ,जानिए सब कुछ

धूम मचाने आ गया हे Yamaha MT15 V2,नई लुक और शानदार फीचर्स के साथ जानिए कीमत

देश की आजादी के दिन लंच होने जा रहा हे OLA Roadster Electric Bike,जानिए रेंज की साथ क्या होगी कीमत

BattRE ने लंच किया Storie Epic इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 84,999/- रुपया में,सिंगल चार्ज में 103 km का रेंज

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment