2024 TVS Jupiter 110: Old Vs New Best Comparison हिंदी में!

2024 TVS Jupiter 110: जय हिन्द दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं TVS कंपनी की शानदार स्कूटर TVS Jupiter 110 के बारे में जो हाल ही में एक नए अबतार में लंच हुआ हे। पुराने स्कूटर के मुकाबले नए स्कूटर में बहुत सरे बदलाब किआ गया हे चाहे बो फीचर्स के मामले में हो या डिज़ाइन की मामले में। इस लिए आज हम इस आर्टिकल में TVS Jupiter 110 Old Vs New Best Comparison के बारे में पूरी जानकारी देनेकी कोसिस करेंगे। इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

2024 TVS Jupiter 110 फीचर्स

हाल ही में TVS कंपनी ने TVS Jupiter 110 को दुवारा अपडेट के साथ लंच किआ हे जो पुराने स्कूटर के हिसाब से काफी अलग हे चाहे बो परफॉरमेंस में हो या फीचर्स में…..

TVS Jupiter 110 Old: बात करे पुराने Jupiter 110 फीचर्स की तो फ्रंट में फुल्ली LED हेड लैंप मिलता हे और उसके साथ टेल लैंप और इंडिकेटर बल्ब में देख ने को मिलता हे। स्कूटर की राइडिंग को स्मूथ बना ने केलिए इसमें एलाय व्हील का भी ऑप्शन देख ने को मिलता हे। बात करे मीटर कंसोल की तो इस स्कूटर में फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्लै देख ने को मिलता हे जिसमे ओडोमीटर,स्पीडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर जैसे जरुरी जानकारी इस डिस्प्लै के अंदर देख ने को मिलता हे।

इस स्कूटर में दोनों पहिये में ट्यूबलेस टायर देख ने को मिलता हे जिसका साइज फ्रंट की बात करे तो 90/90-12 inch का टायर मिलता हे और रियर में भी 90/90-12 inch का ट्यूबलेस टायर देख ने को मिलता हे। इस स्कूटर की फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक देख ने को मिलता हे जो 220 mm साइज के साथ आता हे। इस स्कूटर में आपको 6 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देख ने को मिलता हे।

TVS Jupiter 110 New: बात करे नए बलि स्कूटर फीचर्स की तो इसमें भी बहुत सारे बदलाब किए गए हैं जो TVS कंपनी ने अपनी कोई भी स्कूटर के साथ नहीं किआ हे। इस स्कूटर को TVS ने फुल्ली फ्यूचरिस्टिक बनाने की कोसिस किआ हे जो इस स्कूटर में अभी देखने को मिल रहा हे।

फ्रंट से सुरु करे तो इसमें अभी फुल्ली डिजिटल कलर फुल डिस्प्लै मिलरहा हे जो दिखने में बहुत शानदार लग रहा हे। पुराने स्कूटर की सभी फीचर्स इस नई बलि स्कूटर में मिलने के साथ साथ कुछ नया फीचर्स भी ऐड कर दिए गए हैं। जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साइड बय साइड टर्न नेविगेशन मिलता हे जो आपकी GPS ट्रैकिंग को और भी स्मूथ बना देता हे।

अब ये स्कूटर हाइब्रिड के साथ आने लगा हे जिसको TVS ने Igo Asist का नाम दिआ हे। ये फीचर इनिशियल अक्सेलरेशन में ज्यादा पावर देने में मदत करता हे। अगर बात की जाये इसकी लाइट की तो फुल्ली LED लाइट के साथ कनेक्टेड DRL(Day Time Running Light) भी मिलता हे जो दिख ने में बहुत सुन्दर लगता हे। फीचर्स के तोर पर इसमें अभी हैजर्ड लाइट का ऑप्शन दे दिए गए हैं जो DRL के साथ इंटिग्रेटे हे।

DRL के साथ कनेक्टेड इंडिकेटर भी मिलता हे जो आम तौर पर ये फीचर्स Car में देख ने को मिलता हे।अगर टेल लैंप बात करे तो इसमें भी कनेक्टेड LED लाइट मिलताहै जिसमे टेल लैंप और इंडिकेटर दोनों एक दूसरे से कनेक्टेड हे। ये फीचर्स आम तौर पर बाइक या स्कूटर में नहीं देख ने को मिलता था लिकिन TVS ने ये करके दिखाया।

अगर बात करे इस बाइक की टायर साइज की तो पुराने मॉडल की तरह इसमें भी आगे 90/90-12 inch का टायर मिलता हे और रियर में भी 90/90-12 inch का ट्यूबलेस टायर देख ने को मिलता हे। फ्यूल कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हे।

2024 TVS Jupiter 110 Engine Specifications

जानकारी के अनुसार नई Jupiter 110 पुराने मॉडल के इंजन से ज्यादा पावर फुल हे और इसमें पावर भी ज्यादा मिलता हे। TVS कंपनी के जानकारी के अनुसार नई मॉडल इंजन को हल्का धातु से बनाने की कोसिस की गई हे और ये इंजन ओल्ड मॉडल से ज्यादा पावर प्रोडूस करता हे।

TVS Jupiter 110 Old: बात करे इंजन स्पेसिफिकेशन की तो 109cc Single cylinder, 4 stroke, फ्यूल इंजेक्शन,स्पार्क इग्निशन इंजन देखने को मिलता हे। इस इंजन से मिले बलि पावर की बात करे तो लगभग 7.6 bhp का पावर और 8.8 Nm का टार्क जेनेरेट करती हे। जो एक 110cc के हिसाब से ठीक ठाक पावर मिलता हे और ये स्कूटर CVT गियर बॉक्स के साथ आता हे।

TVS Jupiter 110 New: नई इंजन की बात करे तो 113 cc Single cylinder, 4 stroke, फ्यूल इंजेक्शन,स्पार्क इग्निशन इंजन मिलता हे जो मैक्सिमम 8.02 bhp का पावर 6500 rpm पर और मैक्सिमम 9.8 Nm का टार्क 5000 rpm पर मिलता हे। ये स्कूटर भी CVT गियर बॉक्स के साथ आता हे। इस स्कूटर में पुराने मॉडल से दमदार पावर प्रदान करता हे।

SpecificationNew JupiterOld Jupiter
Displacement113 cc109 cc
Power8 bhp7.6 bhp
Torque9.2 Nm8.8 Nm
GearboxCVTCVT
2024 TVS Jupiter 110 Engine Specifications

2024 TVS Jupiter 110 Design

अगर बात की जाए पुराने और नई TVS Jupiter 110 की डिज़ाइन की तो दोनों स्कूटर अपने आप में बहुत ही सुन्दर हे। नेई मॉडल में स्कूटर सेगमेंट में पहलीबार TVS ने कनेक्टेड LED DRL दिआ हे जो इंडिकेटर के साथ इंटीग्रेटेड हे। इस स्कूटर में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करि गई हे जो इनिशियल अक्सेलरेशन में मदत करता हे। नए मॉडल की इंजन को हल्का धातु से बनाया गया हे। और इसमें फुल्ली डिजिटल कलर फुल TFT डिस्प्लै भी मिलता हे।

पुराने मॉडल की डिज़ाइन की बात करे तो इसमें फुल्ली LED हेड लाइट के साथ बल्ब टेल लैंप और इंडिकेटर मिलता हे और इस स्कूटर नई स्कूटर के मुकाबले बल्कि लगता हे। बेटर रोड स्टैबिलिटी केलिए एलाय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक मिलता हे। बड़ा सीट देने के साथ साथ बैक रेस्ट का ऑप्शन भी इस मॉडल में देख ने को मिलता हे।

2024 TVS Jupiter 110 Price

कीमत की बात की जाये तो दोनों मॉडल की कीमत में थोड़ा सा अंतर देख ने को मिलता हे। पुरमे मॉडल की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत Rs.78,600 रुपए से सुरु होती हे और नेई मॉडल की एक्स शोरूम कीमत बी पुराने कीमत जितनी ही हे। दोनों की ऑन रोड कीमत लगभग Rs.1,03,116 रुपए के आस पास हे।

निष्कर्ष

आज हम बात कर रहे थे TVS Jupiter 110 की Old Vs New Best Comparison के बारेमे। इस Comparison से पता चल रहा हे की दोनों मॉडल अपने आप में बहुत ही खास हे। अगर आप को इन दोनों मॉडल में से कोई भी मॉडल पसंद आता हे तो आप पास की TVS शोरूम जाके दोनों मॉडल को लाइव देख सकते हैं या TVS Motors की वेब साइट www.tvsmotor.com पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

KTM Duke 125:छपरी बाइक लंच होने जा रहा हे दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ नए अबतार में,जानें क्या होगी कीमत

TVS Apache125:लंच होने जा रही हे शानदार इंजन और दमदार फीचर्स के साथ,जानिए क्या होगी कीमत

4 Hot Selling Sports Bikes In 2024:दमदार लुक और तगड़ा फीचर्स के साथ,जानिए आपका अगला स्पोर्ट्स बाइक कौन सा हो सकता हे

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment