इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने वाला 2025 एथर 450X क्या खास लेकर आया है?

2025 एथर 450X: एथर एनर्जी ने 2025 में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X का अपडेट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। एथर 450 सीरीज कंपनी की पहेली उत्पाद हे जो साल 2018 में लॉन्च किया गया था। लिकिन अब कंपनी इस मॉडल के अंदर कई सारे अपडेट करके भारत में दुवारा पेस किआ हे, जिस अपडेट में डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स तक भी शामिल हैं। उन सारे अपडेट के कारन ये स्लेक्टृक स्कूटर और भी एडवांस होगया हे। तो चलिए जानते हैं साल 2025 में इस एथर 450X अपने अपडेट के साथ इलेक्ट्रिक लवर्स को आकर्षित कर पाएगा की नहीं।

2025 एथर 450X डिज़ाइन

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने वाला 2025 एथर 450X क्या खास लेकर आया है?

अगर बात करे डिज़ाइन की तो बताना चाहूंगा 2025 एथर 450x में मिलने बलि डिज़ाइन को पहले जैसा ही रखा गया हे। जैसे की स्पोर्टी लुक, LED लाइट, TFT डिस्प्लै और लौ प्रोफाइल टायर को बरक़रार रखा गया हे। कुल मिलकर बात करे तो इस अपडेटेड एथर 450x डिज़ाइन में कोई भी बदलाब देखने को नहीं मिलता हे लिकिन डिज़ाइन को लम्बे समय तक बरक़रार रखने केलिए इसमें नया कलर को ऐड किआ गया हे जो आगे चल के हम बात करेंगे।

2025 एथर 450X में मिलने बलि एडवांस फीचर्स

अपडेटेड एथर 450X फीचर्स का लिस्ट काफी बड़ा हे क्यों की कंपनी ने इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स का इस्तमाल किआ हे जो इसको सबसे अलग बनती हे।

फुल्ली LED लाइट्स: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आल LED लाइट्स महजूद हे, जैसे की आगे के तरफ फुल्ली LED हेड लैंप मिलता हे कनेक्टेड DRLs के साथ इसके अलाबा इसमें टेल लाइट के साथ इंडिकेटर कनेक्टेड हे जो दिखने में और भी आकर्षक लगता हे।

TFT डिजिटल डिस्प्लै: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले जैसा ही एक बड़ा सा TFT मीटर कंसोल मिलता हे जिसमे आप स्कूटर से जुडी सारी जरुरी जानकारी का तदारख कर सकते हैं। इसकी सहायता से बैटरी वोल्टेज, मोड चयन और स्पीड जैसे जरुरी जानकारी को तदारख कर सकते हैं।

मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल: इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड देखने को मिलता हे, जिससे राइडर अपने हिसाब सड़कों के स्तिति को नापते हुए मोड को बदल सकता हे।

  • रेन मोड: गीली और फिसलन भरी सड़कों के लिए
  • रोड मोड: रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए
  • रैली मोड: ऑफ-रोडिंग में नियंत्रित स्लिपिंग के लिए

ब्लूटूथ कनेक्टविटी: एडवांस फीचर्स के नाम से इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टविटी शामिल हे जिस से राइडर अपने स्मार्ट फ़ोन को कनेक्ट करके कॉल, एसएमएस और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकता हे। इसके अलाबा इसमें नेविगेशन का भी फीचर्स देखने को मिलता हे जिसकी मदत से आप अनजान सड़कों को पहचान सकते हैं।

Read Also: यामाहा आरएक्स 100 न्यू मॉडल 2025: Launched Date Confirm

लौ रेजिस्टेंस टायर्स

आज के समए भारतीय बाजार में उपलब्ध हर इलेक्ट्रिक कम्पनियां अपने इलेक्ट्रिक उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे मॉडिफिकेशन का इस्तमाल करते हैं। जिसके इस्तमाल इस अपडेटेड एथर 450X के साथ किआ गया हे। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में नए MRF Zapper N e-Tred टायर हैं जिन्हें Ather के साथ मिलकर विकसित किया गया है। कहा जाता है कि ये टायर स्कूटर की ‘वास्तविक दुनिया’ की रेंज को 25 प्रतिशत तक बेहतर बनाते हैं, जो एक महत्वपूर्ण राशि है।

2025 एथर 450X में मिलने बलि हार्डवेयर और रेंज

इस अपडेटेड एथर 450X में फीचर्स के अलाबा बैटरी और रेंज में भी बढती देखने को मिला हे लिकिन इस स्कूटर में मिलने बलि हार्डवेयर में कोई भी बदलाब नहीं की गई हे। अगर बात करे बैटरी और रेंज की तो एथर 450X दो बैटरी वेरिएंट में देखने को मिकलता हे जिसमे 2.9kWh और 3.7kWh वेरिएंट शामिल हे। हालांकि एथर ने रेंज को बढ़ाने के लिए MRF के साथ मिलकर नए मल्टी-कंपाउंड टायर्स विकसित किए हैं।

अगर बात करे रेंज की तो 2.9kWh बैटरी वाला वेरिएंट अब 85 किमी की बजाय 105 किमी की रेंज देता है और जिसकी IDC रेंज 126 किमी। दूसरे तरफ 3.7kWh बैटरी से लैस स्कूटर की रेंज 25 किमी बढ़कर 130 किमी हो गई है, जिसकी IDC रेंज 161 किमी हे। [2025 एथर 450X]

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने वाला 2025 एथर 450X क्या खास लेकर आया है?
बैटरी वेरिएंटपुरानी रेंज (किमी)नई रेंज (किमी)IDC रेंज (किमी)विशेषता
2.9 kWh85105126नए मल्टी-कंपाउंड टायर्स के साथ बेहतर रेंज
3.7 kWh105130161रेंज में 25 किमी का इज़ाफा

एडवांस कलर बिकप्ल

बात करे कलर बिकप्ल की तो कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो नए रंगो को शामिल किआ हे जिसमे हाइपर सैंड और स्टील्थ ब्लू शामिल हे। इस दो नए रंगो के अलाबा इस स्कूटर में और पांच नए रंग भी शामिल हे जिसमे ट्रू रेड, लूनर ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट शामिल हे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने वाला 2025 एथर 450X क्या खास लेकर आया है?

2025 एथर 450X की कीमत

इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सारे अपडेट के साथ कीमत में भी बढ़ोती देखने को मिला हे। जैसे की 2.9kWh मॉडल 1.47 लाख रुपये में उपलब्ध हे जबकि 3.7kWh ट्रिम 1.57 लाख रुपये में उपलब्ध हे और ये सारी कीमत एक्स शोरूम कीमत पर आधारित हे। अगर आप इस स्कूटर की प्रो वेरिएंट को चुनते हे तो लगभग 2.9kWh मॉडल में 17,000 हजार और 3.7kWh में 20,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

ModelBattery SizePrice (Ex-showroom, Bengaluru)Pro Pack Additional Cost
Ather 450X2.9 kWh₹1.47 Lakh₹17,000
Ather 450X3.7 kWh₹1.57 Lakh₹20,000

2025 एथर 450X में अधिक एक्सेसरीज का सुभीधा

2025 एथर 450 सीरीज में अब कंपनी ने मिलने बलि चार्जर को बेहतर बनाने की कोसिस की हे। क्यों की 50X (2.9 kWh) मॉडल अब एथर डुओ फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो बैटरी को 0-80% तक केवल तीन घंटे में चार्ज कर सकता है।इसके अलाबा 450 एपेक्स के साथ एथर का स्मार्ट हेलो हेलमेट दिया जा रहा है।

2025 एथर 450 Series का बुकिंग अमाउंट

2025 एथर 450X को अगर आप खरदना चाहते हो तो इस स्कूटर को पहले बीइकिंग करना पड़ेगा। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग कीमत ते किआ हे, जैसे की आप सिर्फ 2500 रुपये कीमत में 2025 एथर 450 सीरीज को बुक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हम बात कर रहे थे हाल ही में लॉन्च हुए 2025 एथर 450X के बारेमे जो पहले मॉडल के मुकाबले बहुत सारे अपडेट के साथ पेस किआ गया हे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ साथ राइडिंग मोड्स भी मिलने लगा हे जिसके सहायता से राइडर अपने हिसाब से राइड कर सकता हे। फीचर्स के साथ साथ दो नए कलर भी आड़-ऑन किआ गया हे जो इस स्कूटर की लुक को और भी आकर्षक बना देता हे। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का आनंद लेना चाहते हो तो सिर्फ 2500 रुपये कीमत के साथ बुक कर के खरीद सकते हैं।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment