बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

Published On: December 22, 2024
Follow Us
बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की और एक सीरीज यानि बजाज चेतक 35 सीरीज 2025 को लॉन्च कर दिआ हे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई बदलाब के साथ पेस किआ गया हे और इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स का इस्तमाल किआ गया हे, जैसे फुल्ली डिजिटल TFT कंसोल और नेविगेशन जैसे फीचर्स भी महजूद हे।

नए चेतक 35 सीरीज का कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.20 लाख रुपये है, जबकि 3502 की कीमत 1.27 लाख रुपये है। इसके अलाबा और एक सीरीज यानि टॉप-स्पेक चेतक 3501 की कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल नहीं मिली हे। तो चकिए जानते हैं लॉन्च हुई नई सीरीज में क्या खास हे, पूरी जानकारी के साथ।

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

साल 2025 को नजर में रखते हुए बजाज ऑटो ने अपनी आइकोनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 35 सीरीज के नए मॉडल को भारत में पेस किआ हे। नई बजाज चेतक 35 सीरीज को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और ये स्कूटर पूरी तरह से एडवांस फीचर्स के साथ लेस्स हे। बताना चहुमंगा बजाज चेतक में तीन वेरिएंट उपलब्ध हे जिसमे 3501, 3502 और नए वेरिएंट 3503 भी शामिल हे।

उन तीनों मे से टॉप मॉडल यानि 3501 मॉडल कीमत खुलासा नहीं किआ गया हे और 3502 की कीमत 1.27 लाख रुपये ते किआ गया हे जबकि बताया गया हे की नया मॉडल यानि 3503 की कीमत सबसे कम रखा गया हे जो की 1.20 लाख रुपये हे और सभी मॉडल एक्स शोरूम कीमत के साथ हे। तो चलिए जान लेते हैं क्या कुछ मिलता हे ये नए सीरीज में।

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: फीचर्स

बजाज की इस नए सीरीज में बहुत सारे एडवांस फीचर्स का इस्तमाल करा गया हे। जिसमे एक फुल्ली डिजिटल TFT मीटर कंसोल मिलता हे जिसमे स्कूटर की जरुरी जानकारी के समेत टर्न-बय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ साथ म्यूजिक कंट्रोल का फीचर्स भी शामिल हे। उन सारे फीचर्स स्मार्ट फ़ोन के साथ बड़े आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।

इसके अलाबा इसमें बेहतर लाइटिंग केलिए राउंड शेप के अंदर फुल्ली LED हेड लाइट भी मिलता हे जो की कनेक्टेड DRL के साथ हे। स्कूटर में मिलने बलि टेल लाइट और इंडिकेटर भी LED में महजूद हे। इसके अलाबा इसमें टच स्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल जाता हे।

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: स्पेसिफिकेशन

फीचर्स के साथ साथ स्कूटर की बैटरी बिभाग में भी अपडेट किआ गया हे। जैसे की इसमें 4.2 kW (5.6 bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो पिछले मॉडल की तुलना में हल्की बताया जा रहा हे। इस मोटर के माध्यम से लगभग 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ये स्कूटर पकड़ ने में सक्षम हे। ऊपर से कंपनी ने बैटरी पैक के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ज्यादा शीट मेटल का इस्तेमाल किया है। इसके अलाबा बजाज ने मोटर और कंट्रोलर के लिए एक नया फीचर दिआ हे जो iFuse (आईफ्यूज) के नाम से हे। इस फीचर्स के माध्यम से कूलिंग लेआउट और सर्किट का सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकता हे।

Read Also: डेविल लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha Aerox Alpha अंतरराष्ट्रीय बाजार में

ज्यादा स्पेस

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025 की स्पेस में भी बड़ा बदलाब देखने को मिला हे क्यों की अब इसमें एक नए फ्रेम का इस्तमाल करा गया हे। जिसमे 3.5 kWh का नया बैटरी पैक लगाया गया है। बैटरी को अब फ्लोरबोर्ड एरिया में रखा गया है, जो एथर 450 सीरीज और रिज्टा ई-स्कूटर की तरह है। इस तरह से बैटरी पैक को एक नए जगह पर स्तानान्तरित करने से बूट स्पेस में बदलाब देख ने को मिला हे। जैसे की अब इसमें 35 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज मिलता हे। इसके अलाबा मिलने बलि बूट स्पेस अभी के समए महजूदा चेतक 29 सीरीज से काफी बड़ा हे।[बजाज चेतक 35 सीरीज 2025]

टॉप स्पीड

कंपनी ने इस स्कूटर के अंदर नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तमाल किआ हे, जिसके बजह से चार्जिंग स्पीड भी बेहतर हो गया हे। बात करे टॉप स्पीड की तो कंपनी दाबा करती हे की ये स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर लगभग 153Km का रेंज देने में सक्षम हे जबकि ये स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर 125Km का रेंज देता हे। इस स्कूटर में कंपनी ने 950-वॉट चार्जर के बदौलत कास्ट चार्जर का इस्तमाल करता हे। जिसकी बजह से सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हे

कलर ऑप्शन

जानकारी के अनुसार चेतक 3501 और चेतक 3502 दोनों में पाँच-पाँच रंग उपलब्ध हैं और दोनों में कुछ पेंट स्कीम साझा की गई हैं जबकि कुछ रंग प्रत्येक वैरिएंट के लिए विशिष्ट हैं।

3501 टॉप-स्पेक कलर ऑप्शन: पिस्ता ग्रीन, हेज़लनट, इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक और मैट स्कारलेट रेड शेड्स में उपलब्ध है

3502 वैरिएंट कलर ऑप्शन: मिड-स्पेक 3502 वैरिएंट में इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक, मैट चारकोल ग्रे और साइबर व्हाइट पेंट स्कीम उपलब्ध हैं [बजाज चेतक 35 सीरीज 2025]

वारंटी

बात करे इस में मिलने बलि वारंटी की तो बताना चाहूंगा बजाज का कहना हे की इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई इंजीनियरिंग की बदौलत वाहन की उत्पादन लागत में 45 प्रतिशत की कमी आई है। ई-स्कूटर मानक रूप से 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध किआ जाएगा।

बुकिंग और डिलीवरी

ताज़ा मिले अनुसार नई चेतक 35 सीरीज के लिए ऑनलाइन पर देशभर में 200 से ज्यादा डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चूका हे। दिसंबर के आखिर से 3501 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू होने बलि हे। जबकि 3502 वेरिएंट जनवरी 2025 से ग्राहकों को उपलब्ध किआ जाएगा। अगर आप भी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करना चाहते हो तो बजाज चेतक की ऑफिसियल वेबसाइट www.chetak.com पर विजिट कर के बुकिंग की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025 – FAQ

बजाज चेतक को कितने यूनिट चार्ज करना है?

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

एक यूनिट 8 रुपए के हिसाब से बजाज चेतक को 2 यूनिट लगता हे चार्ज होने में जो 16 रुपए खर्च होंगे।

चेतक 150 किमी की रेंज कितनी है?

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये है। नए चेतक में 3.5 kWh बैटरी और 4 kW मोटर लगा है। जो 150 किलोमीटर तक की रेंज और 73 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम हे।

बजाज चेतक बैटरी की कीमत कितनी है?

बजाज चेतक 35 सीरीज 2025: 135 Km रेंज, नेविगेशन और 35 लीटर बूट स्पेस के साथ भारत में हुई लॉन्च

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत अपने मॉडल के हिसाब से ते किआ जाता हे। जैसे की ₹60,000 से ₹80,000 तक होती हैं।

निष्कर्ष

बजाज ऑटो ने अपने आइकोनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 35 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिआ हे। इस सीरीज के अंदर बजाज ने कई अपडेट के साथ साथ एडवांस फीचर्स का भी ऐड-ऑन कर दिआ हे। इसके अलाबा कपनी ने क्लासिक लुक के साथ TFT मीटर कंसोल, टर्न-बय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, कॉल और एसएमएस अलर्ट का फीचर्स मिल जाता हे। इस स्कूटर में बहुत सारे आकर्षक कलर ऑप्शन भी मिलता हे। अगर आप भी क EV लवर हे या पर्याबरण से आपको प्रेम हे तो बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर जरूर नजर डाले।

Akash Lenka

मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment