भारतीय बाजार में Kawasaki की सबसे ज्यादा बिकने बलि सुपर बाइक को आखिरकार बहुत सारा अपडेट के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किआ गया हे। ये हर एक बाइकर्स की पसंदीदा सुपर बाइक हे जो 2025 Kawasaki Z900 अपग्रेड वर्शन होने बलि हे। ये एक इन लाइन फोर सिलिंडर बाइक हे जो सालो से भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन के साथ बाइकर्स के दिल जीतता आया हे, जिसकी बजह से कंपनी ने आखिरकार इस बाइक को परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ अपग्रेड करदिआ हे। तो इस लेख में हम बाइक में मिलने बलि अपडेट के साथ कबतक भारत में आने की सम्भाबना हे बिस्तार से पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे।
2025 Kawasaki Z900 Design
Kawasaki की ये एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक हे जो भारतीय बजार में Kawasaki Z900 के नाम पे सालो से राज कर रहा हे। अगर बात करे इस बाइक की डिज़ाइन की तो बताना चाहूंगा ये बाइक पूरी तरह से मॉन्स्टर लुक के साथ अतिहि जो दिखने में बहुत ही बल्कि नजर आता हे। इस बाइक की फ्रंट में आल LED सेटअप मिलता हे जो बाइक को और भी खूबसूरत बनती हे। उसके साथ साफ दिखने बलि TFT कंसोल के साथ बहुत सारे फीचर्स जो इस डिस्प्लै के अंदर देखने को मिल जाता हे।
बाइक की पिछले हिसे को बहुत ही शार्प डिज़ाइन गिआ गया हे जिसकी बजह से और भी स्पोर्टी नजर आता हे। बात करे बाइक की इंजन की तो नेकेड डिज़ाइन को बरकरार रखने केलिए इंजन को बहुत अच्छे से दिखाया गया हे जो दिखने बालोंको बहुत ही भयानक लगता हे।
Kawasaki Z900 की पावर
जानकारी के अनुसार 2025 Kawasaki Z900 में मिलता हे 948cc का इनलाइन-4, लिक्विड कोल्ड इंजन जो अधिकतम 123 bhp की पावर 9,500 rpm पर और 97.4 Nm का टॉर्क 7,700 rpm पर पावर प्रदान करता हे जो 6-Speed ट्रांसमिशन के साथ आता हे। जानकारी के अनुसार इस बाइक की पावर भारत में महजूदा Z900 तुलना में कम हो सकता हे क्यों की Euro 5+ एमिशन नॉर्म्स हैं, जिन्हें फॉलो करना सभी ऑटोमेकर्स के लिए जरूरी होता है। अपडेट के बाद इस बाइक की बजन में बढ़ोती देखने को मिला हे जो 1 किलोग्राम बढ़कर 213 किलोग्राम हो गया है।
Specification | Details |
---|---|
Engine Type | 948cc, Inline-4, Liquid-Cooled |
Maximum Power | 123 bhp @ 9,500 rpm |
Maximum Torque | 97.4 Nm @ 7,700 rpm |
Transmission | 6-Speed |
Light Setup | All LED |
ABS | Dual Channel |
Bike Type | Naked Sports Bike |
Kawasaki Z900 की फीचर्स
नए Kawasaki Z900 में फीचर्स के मामले में बहुत सारे बदलाब किए गए हैं जैसे पुराने हेड लाइट सेटअप को अपडेट कर के नए LED प्रोजेक्टर हेड लैंप जोड़ा गया हे। ये लाइट सेटअप महजूदा मॉडल से और भी शार्प लुक में नजर आता हे। उसके साथ इस बाइक में मिलेगा 5-इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे बाइक की जरुरी जानकारी जैसे ओड़ो मीटर, स्पीडो मीटर और माइलेज इंडिकेटर जैसे जानकारी देखने को मिलजाता हे। ये डिस्प्ले पहले मॉडल के मुकाबले और भी क्रिस्प होगया हे जो दिन में भी सारी जानकारी साफ़ नजर आएगा।
इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स के नाम पे ड्यूल चैनल ABS मिलता हे, उसके साथ स्लीपर क्लच, क्विक शिफ्टर(उप एंड डाउन), नया टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, राइड-बाइ-वायर अदि फीचर्स भी मजहूद हे। इस बाइक पर इलेक्ट्रॉनिक राइड में दो पावर मोड मिलेंगे- फुल और लौ। कावासाकी अपनी इस धाकड़ बाइक में तीन लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता हे जिसको ऑफ भी किआ जा सकता हे।
नई कावासाकी Z900 की कीमत
इस बाइक की कीमत के बारेमे जान ने से पहले बताना चाहूंगा की कावासाकी ने 2025 Kawasaki Z900 में कई सारे अपडेट्स दिआ हे जो भारत में लॉन्च होने के बात इन सारे अपडेट मिलने के सम्भाबना हे। ऊपर से इस बाइक को बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लाया जाएगा जिसकी बजह से कीमत में भी बदलाब देख नेको मिल सकता हे। बर्तमान इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 9.38 लाख एक्स-शोरूम कीमत हे लिकिन कई अपडेट्स के साथ इस बाइक की कीमत में बेसक बदलाब यानि कीमत बढ़ने की सम्भाबना हे जो की अभीतक सामने में नहीं आया हे।
2025 Kawasaki Z900 Rivals
ये बाइक भारतीय बाजार में बेसक बहुत चर्चा में रहता हे अपनी दमदार लुक और पावर के बजह से लिकिन इसके मुकाबले और भी जनि मानी बाइक्स हे जो इस बाइक को कड़ा टक्कर देने में सक्षम हे। अगर बात की जाए Kawasaki Z900 प्रतिद्वंदी की तो इस लिस्ट में शामिल हे ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R और डुकाटी मॉनस्टर।
2025 Kawasaki Z900 Expected Launch Date In India
ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हे की कावासाकी Z900 आने बलि साल April 2025 तक लॉन्च होने की बेहद सम्भाबना हे। ऊपर से ये जानकारी भी मिल रहा हे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कावासाकी Z900 को मिलने बलि सभी फीचर्स भारतीय बाजार में मिलने बलि मॉडल में भी उपलब्ध होगी।
निष्कर्ष
तो आज इस लेख में हम बात कर रहे थे भारत की सबसे चहेती सुपर बाइक Kawasaki Z900 के बारेमे जो साल 2025 में लॉन्च होने बाली हे। ये उन राइडर्स केलिए एक अच्छा बिकल्प हे जो पावर, स्टाइल, और टेक्नोलॉजी का एक अच्छा मिश्रण चाहते हैं। इस बाइक में मिलने बलि एडवांस फीचर्स, पावरफुल इंजन और प्रीमियम डिज़ाइन इस बाइक को खास बनती हे जिसकी बजह से ये बाइक सुपर बाइक वर्ग में ज्यादा बिक्री होती हे। अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हे तो Z900 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बाइक के बारेमे ज्यादा जानकारी पाने केलिए www.kawasaki.com की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं पूरी जानकारी पाने केलिए।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
Royal Enfield Electric Bike: 4 November को खुलासा होगी रॉयल एनफील्ड की पहली Electric Bike, टीजर जारी
Launch हुई अपडेट के साथ 2025 Triumph Tiger 1200, जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj Avenger 400: Launch होने बलि हे बजाज की Best Selling क्रूजर, जानें संभावित फीचर्स और कीमत!