2025 Kawasaki Z900: लॉन्च हुई नए डिज़ाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ सिर्फ Rs. 9.52 Lakh में

Published On: June 3, 2025
Follow Us
2025 Kawasaki Z900

Kawasaki ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है 2025 Kawasaki Z900 को अपडेटेड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ, सिर्फ Rs. 9.52 Lakh रुपए में। अपडेट के बात यह बाइक पहले से ज्यादा और फीचर लोडेड और खूबसूरत नजर आने लगा हे, जो की Z900 लवर्स केलिए एक खुसी की बात बनगई हे। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस बाइक की बुकिंग को भी सुरु करदिआ गया हे। तो चलिए जानते हैं क्या हे पूरी खबर पूरी जानकारी के साथ।

2025 Kawasaki Z900 के आक्रामक डिजाइन

नए कावासाकी z900 के डिजाइन की बात करें तो यह बाइक पहले से ज्यादा आक्रामक और फ्यूचरिस्टिक नजर आता है। बाइक को पहले से ज्यादा शार्प बनाई गई है और इसमें एक नया LED हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूलटैंक, 5 इंच TFT डिस्पले और अपडेट शार्प टेल सेक्शन के साथ नया टेल लाइट देखने को मिलता है।

Read Also: TVS Jupiter Electric Scooter: 120km रेंज और TFT Display के साथ, भारत में इस दिन होगा लॉन्च

नए और एडवांस फीचर्स का भरमार

सबसे बड़ा बदलाब इसकी फीचर्स में हुआ हे, क्यों की इसमें मिलता हे कलर TFT डिस्प्ले। जिसमे आप बाइक की सभी जरुरी जानकारी को तदारख कर सकते हैं। इसके अलाबा इसमें दो पावर मोड, राइड मोड, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS दिया गया है

यह सभी फीचर्स बाइक की सेफ्टी को बढ़ाने के साथ साथ बाइक को और भी फ्यूचरिस्टिक बना देते हैं। नए फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ अब इसमें IMU-असिस्टेड भी देखने को मिलता हे।

इंजन और परफॉरमेंस

इंजन की बात करें तो इसे बही 948cc का inline-four-cylinder इंजन देखने को मिलता हे। यह इंजन अब उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेट के साथ आता है। पावर की बात करें तो लगभग 123bhp का पावर और 97.4Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। और इस इंजन के साथ पहले जैसा 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

मजबूत चेसी के साथ आरामदायक सस्पेंशन

यह बाइक पहले जैसा ही मजबूती के साथ आता है जिसमें एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता हे जो एडजस्टेबल USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन के द्वारा टिका हुआ हे। इसमें बही 17-inch के अलॉय व्हील का इस्तेमाल हुआ हे जिसमे डनलप स्पोर्टमैक्स टायर लगे हैं। अगर सेफ्टी या ब्रेकिंग की बात करे तो आगे के तरफ ड्यूल डिस्क और पीछे सिंगल डिस्क का इस्तेमाल हुआ हे। इसमें पहले जैसा ही ड्यूल चैनल ABS मिलता हे।

बुकिंग और डिलीवरी

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार 2025 Kawasaki Z900 की बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस बाइक को बुकिंग करना चाहते हो तो कावासाकी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ आपकी नियरेस्ट डीलरशिप से संपर्क करसकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में 2025 Kawasaki Z900 के नए डिज़ाइन, अपडेटेड फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी जानकारी शेयर किआ गया हे और इस लेख की सभी जानकारी बिविर्ण स्रोत से संग्रह करा गया हे। खरीदने से पहले Kawasaki की ऑफिसियल वेबसाइट या डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।

Akash Lenka

मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment