2025 Triumph Trident 660 हुई लॉन्च, कीमत ₹8.49 लाख से शुरू

Published On: July 8, 2025
Follow Us
2025 Triumph Trident 660

2025 Triumph Trident 660: भारतीय बाजार में ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Triumph ने अपनी पॉपुलर नेकेड स्पोर्ट्स बाइक Triumph Trident 660 का 2025 वर्जन लॉन्च किआ हे। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस अपडेटेड Trident 660 पिछले मॉडल से लगभग ₹37,000 महंगी है। कुल मिलाकर इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹8.49 लाख तय किआ गया है। लेकिन कलर ऑप्शन के आधार पर ₹8.64 लाख तक पहुंच जाती है। तो चलिए जानते हैं क्या खास देखने को मिलता है और क्या यह बाइक इस कीमत पर वैल्यू फॉर मनी है कि नहीं, पूरी जानकारी के साथ।

2025 Triumph Trident 660 में क्या नया हे?

2025 Triumph Trident 660
2025 Triumph Trident 660

2025 Trident 660 में सबसे बड़ा बदलाव इसकी फीचर्स में देखने को मिला है, क्योंकि बेसिक फीचर्स के अलावा Triumph ने Trident 660 में कुछ ऐसे फीचर्स भी ऐड ऑन किआ हे जो पहले एक्सेसरीज़ के तौर पर मिलता था। लेकिन अब इसमें बेसिक फीचर्स के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। जैसे की

  • Bi-directional Quick Shifter: इस फीचर्स के माध्यम से बिना क्लच दबाए गियर को ऊपर या नीचे किआ जासकता हे। खास तौर पर यह फीचर सिटी और हाईवे जैसे राइड के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता हे। 
  • Bluetooth कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन को Bluetooth के साथ कनेक्ट करके कॉल, एसएमएस, नेविगेशन और म्यूजिक को कंट्रोल किआ जा सकता हे। 
  • Cruise Control: इस फीचर्स के माध्यम से थ्रॉटल को बार-बार पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती हे, क्यों की आप एक सही स्पीड पर थ्रॉटल को सेट कर के लॉन्ग ड्राइव का मजा लेसकते हैं। 
  • राइडिंग मोड्स: Trident 660 में पहले दो मोड्स (Road,Rain) उपलब्ध था लेकिन अब इसमें और एक नया मोड को ऐड किआ गया हे जो की स्पोर्ट मोड हे।
  • LED Lights: इस बाइक में ऑल LED लाइट्स का सेटअप देखने को मिलता है, जिससे नाईट विजिबिलिटी बेहतर बनजाता हे। 
  • TFT Meter Console: Trident 660 में पहले जैसा ही TFT मीटर कंसोल देखने मिलता हे, जिसमें आप स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और क्लॉक जैसे जानकारी देखने को मिलता है। इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल जैसे जानकारी को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Read Also: 15 लाख की BMW CE 04 Electric Scooter कैसी है? जानिए

अपडेटेड फ्रंट सस्पेंशन सेटअप

दूसरे सबसे बड़ा बदलाब बाइक की फ्रंट सस्पेंशन में हुआ हे, क्यों की अब बाइक में 41mm की Showa Separate Function Big Piston (SFF-BP) फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हैं और बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं। खासकर जब आप तेज रफ्तार में कॉर्नर ले रहे हों या ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चल रहे हों, तब इसका फर्क साफ नजर आता है।

इंजन और परफॉरमेंस

2025 Trident 660 की इंजन में ट्राइंफ ने कोई भी बदलाव नहीं की हे, इसमें बही 660cc का इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो लगभग 79.8 bhp का पावर 10,250 rpm पर और 64 Nm का टार्क 6,250 rpm पर जनरेट करता है। पहले जैसा ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिपर व असिस्ट क्लच दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग को स्मूद बनाता है और हार्ड डाउनशिफ्टिंग में बाइक को स्टेबल रखता है।

2025 Triumph Trident 660
2025 Triumph Trident 660
SpecificationDetails
Engine Type660cc Inline 3-Cylinder
Maximum Power79.8 bhp @ 10,250 rpm
Maximum Torque64 Nm @ 6,250 rpm
Transmission6-Speed Manual
ClutchSlipper & Assist Clutch
Gear ShiftingSmooth shifting support
Downshifting StabilityEnhanced during hard downshifting

Triumph Trident 660 के Dimension

2025 ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 में पहले जैसा ही हल्के और मजबूत ट्यूबुलर स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें 17-इंच के कास्ट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर Michelin Road 5 टायर्स लगे हैं, जो सूखे और गीले दोनों रास्तों पर शानदार ग्रिप प्रदान करते हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे दो 310mm डिस्क और पीछे 255mm की डिस्क दी गई है, जिसके साथ Nissin कैलिपर्स मिलते हैं जो सटीक और भरोसेमंद ब्रेकिंग प्रदान करते हैं।

ComponentDetails
FrameTubular Steel Frame (Lightweight and Strong)
Wheels17-inch Cast-Alloy Wheels
TyresMichelin Road 5 – Excellent grip on both dry and wet surfaces
Front BrakesDual 310mm Disc Brakes with Nissin Calipers
Rear BrakeSingle 255mm Disc with Nissin Caliper
Braking PerformancePrecise and Reliable

Read Also: 2026 Bajaj Dominar 400 लॉन्च, 2.39 लाख में मिलेगा Bluetooth और GPS जैसे फीचर्स

नए कलर ऑप्शन

2025 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जो की  जेट ब्लैक, कोबाल्ट ब्लू के साथ सैफायर ब्लैक, कॉस्मिक येलो के साथ सैफायर ब्लैक, और डियाब्लो रेड के साथ सैफायर ब्लैक। ये ड्यूल-टोन वेरिएंट एक आकर्षक प्राइमरी कलर को सैफायर ब्लैक के साथ मिलाते हैं, जिससे बाइक को एक स्टाइलिश लुक मिलता है। जेट ब्लैक बेस वेरिएंट है, जबकि ड्यूल-टोन विकल्प थोड़े ज्यादा दाम पर आते हैं।

किससे साथ होगा मुकाबला?

Trident 660 जिस कीमत, इंजन और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध हे, उसके हिसाब से यह बाइक 660cc की सबसे पावरफुल और बेहतरीन Kawasaki Z650 और Honda CB650R जैसे बाइक से मुकाबला करेगा।

निष्कर्ष

अगर आप 9 लाख के अंदर एक ऐसी नेकेड स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हो, जिसमें दमदार पावर, एडवांस फीचर्स और ब्रांड वैल्यू भी हो तो आप के लिए 2025 Triumph Trident 660 एक सही विकल्प बन सकता हे। इस बाइक को Triumph ने साल 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च किआ था। तबसे यह बाइक युवाओं के पहली पसंद बनते आरहा हे। इस बाइक को खरीदने के लिए Triumph की ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दिए गए सभी जानकारी विभिन्न स्रोत से संपर्क कर गया है, भविष्य में दिए गए सभी जानकारी और कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। खरीदने से पहले ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जरूर संपर्क करें।


Akash Lenka

मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment