रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750: रॉयल एनफील्ड ने अपने ट्वीन-सिलिंडर सीरीज में सबसे ज्यादा बिकने बलि इंटरसेप्टर को अब 750cc में लॉन्च करने की तैयारी में लगा हे। जिसका नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 होने बलि हे। पिछले कुछ समए से इस बाइक के ऊपर काम चल रहा हे, जो की हाल ही में भारतीय सड़कों पर इस बाइक की टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्बीरें खींची गई थी। तस्बीरों के अनुसार ये साफ पता चल रहा हे की बाइक की इंजन को काफी हद तक बड़ा किआ गया हे लईकिन डिज़ाइन में कोई अंतर देखने को नहीं मिला हे।
इसके अलाबा तस्बीरों के अनुसार रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 की फ्रंट में ड्यूल डिस्क मिलने बलि हे नई डिज़ाइन एलाय व्हील के साथ। इसके अलाबा इसमें और भी बहुत सारे बदलाब किए गए हैं जो आगे चल के हम बात करने बाले हैं। अगर अप्प भी रॉयल एनफील्ड की कोई भी ट्विन-सिलिंडर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आने बाले इस इंटरसेप्टर 750 के ऊपर थोड़ा नजर डेल।
बेहतर डिज़ाइन लैंग्वेज
बात करे डिज़ाइन की तो बतादें परीक्षण मॉडल की तस्बीरों से ये पता चल रहा हे की मौजूदा इंटरसेप्टर 650 की डिज़ाइन को कुछ हद तक इस्तमाल करा गया हे। जिसमे राउंड हेड लाइट, बूंद के आकार वाला फ़्यूल टैंक और साइड पैनल मौजूदा रॉयल एनफ़ील्ड इंटरसेप्टर 650 जैसे ही दिखाई देते हैं।
हालाँकि इसमें नया कलर और ग्राफिक्स का इस्तमाल किआ जा सकता हे लिकिन इसके बारेमे अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली हे। नया इंटरसेप्टर 750 में आगेके तरफ ड्यूल डिस्क देखने को मिला हे बो भी नया एलाय व्हील के साथ। इसके अलाबा डिज़ाइन में कोई खास बदलाब नजर नहीं आया हे।
इंटरसेप्टर 750 में मिलने बलि एडवांस फीचर्स
ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस बाइक में बहत कुछ एडवांस किसम का फीचर्स नजर आया हे। जिसमे सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया LED टेल लाइट, LED इंडिकेटर और LED हेड लैंप जो पहले से ही महजूद हे। इसके अलाबा बाइक में और भी बहत फीचर्स मिलने के उम्मीद हे जो लॉन्च के बाद खुलासा होगा।
इंटरसेप्टर 750 की इंजन क्षमता
बाइक की लुक और डिज़ाइन के साथ साथ इंजन और पावर में भी बढ़ोती देखने को मिली हे। जानकारी के अनुसार इंटरसेप्टर 750 में 50bhp से ऊपर का पावर मिलने बलि हे जो ट्विन-सिलिंडर ऊपर आधारित होगा। पहले जैसा ही इसमें 6-Speed गियर बॉक्स मिलेगा जो बाइक की गियर शिफ्टिंग को स्मूथ बनाने के साथ साथ बेहतर पावर देने में मदत करेगा।
Read Also: इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने वाला 2025 एथर 450X क्या खास लेकर आया है?
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 की आनुमानिक कीमत
इंटरसेप्टर 750 के कीमत को लेकर कंपनी ने अभीतक कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं शेयर किआ हे। लिकिन कुछ जानकारों का कहना हे की लगभग Rs 4.5 Lakh तक कीमत हो सकता हे।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 की आनुमानिक लॉन्च डेट
अगर बात करे लॉन्च की तो बतादूँ की अभीके समए ये बाइक टेस्टिंग और प्रोडक्शन स्टेज पर हे जिसकी बजह से इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई भी सठिक जानकारी नहीं मिल पारहा हे। लिकिन कुछ ऑटोमोबाइल इन्फ्लुएंसर का कहना हे की ये बाइक साल 2025 मध्य तक लॉन्च किआ जा सकता हे।
निष्कर्ष
रॉयल एनफील्ड ने ट्विन-सिलिंडर सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक इंटरसेप्टर का अपग्रेड मॉडल रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा हे। इस बाइक की कुछ स्पाई शॉट भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान लिया गया था जिस से ये साफ़ पता चल रहा हे की मौजूदा इंटरसेप्टर 650 से काफी हद तक बदलाब देखने को मिलेगा। सबसे बदलाब इस बाइक की फ्रंट में हुआ हे क्यों की इसमें अब ड्यूल डिस्क ब्रेक आने की सम्भाबना हे। अगर आप भी साल 2025 में एक ट्विन-सिलिंडर बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस अपकमिंग इंटरसेप्टर के ऊपर जरुरु नजर डाले।