भारत में लॉन्च हुआ 2025 Triumph Speed Twin 1200 RS सिर्फ Rs.15.49 Lakh कीमत में

Triumph Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपने अपडेटेड 2025 Triumph Speed Twin 1200 RS को लॉन्च कर दिआ हे। कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट (स्टैंडर्ड और RS) के अंदर लॉन्च किआ हे।

आज हम बात करने बाले हैं RS वेरिएंट के बारे में जो साल 2025 में बहत सारे अपडेट लेकर आया हे। जैसे की कंपनी ने इसमें बहत सारे Advanced Features के साथ आकर्षक Colors का भी इस्तमाल किआ हे।

तो चलिए Speed Twin 1200 RS के बारेमे बिस्तार से जानने की कोसिस करते हैं। अगर आप भी एक बाइक प्रेमी हो या एक प्रीमियम क्लासिक बाइक खरीदना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

2025 Triumph Speed Twin 1200 RS – Design

Triumph Speed Twin 1200 RS
Image Credit: Triumph Speed Twin 1200 RS

डिज़ाइन की बात करे तो यह बाइक एक बेहतरीन रेट्रो रोडस्टर डिज़ाइन के साथ आता हे। जिसमे ओल्ड स्कूल डिज़ाइन में एक राउंड LED हेड लाइट मिलता हे।

बेहतर हैंडलिंग केलिए इसमें ट्यूबलर हैंडलबार मिलता हे जो बार-एंड मिरर के साथ उपलब्ध हे। इसके अलाबा इसमें अखरोट के आकार का फ्यूल टैंक और ब्रश स्टेनलेस स्टील ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट सेटअप मिलता हे जो डिज़ाइन को और क्लासिक बना देता हे।

उसके साथ कंपनी ने इसमें आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ स्टाइलिश ग्राफिक्स का इस्तमाल किआ हे।

Read Also: यामाहा आरएक्स 100 भारत में कब लॉन्च होगा – 2025 Update

Advanced Premium Features

फीचर्स के मामले में कंपनी ने इस बाइक को बहत ही एडवांस बनाने की कोसिस की हे जो की पुराने मॉडल के मुकाबले और भी आकर्षक नजर आता हे। फीचर्स के लिस्ट में शामिल हे :

  • मल्टीफंक्शन TFT Display: इस बाइक में एक कलर फूल TFT मीटर कंसोल मिलता हे जिससे बाइक की सारी जरुरी जानकारी को तदारख करने में मदत मिलता हे। जैसे की स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, फ्यूल गेज और गियर शिफ्टिंग इंडिकेटर जैसे जानकारी।
  • ऑल-LED लाइटिंग: बेहतर रोशनी केलिए कंपनी ने बाइक में LED लाइट का सेट उप उपलब्ध किआ हे, जिसमे आगे के तरफ ओल्ड सकबहूल राउंड हेड लाइट मिलता हे DRL के साथ। बाइक में मिलने बलि टेल सेक्शन और इंडिकेटर भी LED में महजूद हे। इसके अलाबा इसमें हैजर्ड लाइट का भी फीचर्स मिलजाता हे।
  • USB-C चार्जिंग पोर्ट: लॉन्ग राइड के दौरान अपने जरुरी गैजेट जथा मोबाइल, कैमरा जैसे गैजेट को चार्ज करने में मदत करता हे।
  • कॉर्नरिंग ABS: यह एक जरुरी फीचर्स हे हर बाइक केलिए जो इस बाइक में महजूद हे जैसे की ये बाइक को मोड़ते समय ब्रेकिंग की मात्रा को नियंत्रित करने में काम में आता हे।
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन: यह एक सैटेलाइट नेविगेशन की एक सुविधा है जो आपको आपकी गंतव्य तक पहंचाने में मदत करता हे। जिसको हम सरल भासा में मैप कहते हैं।

Speed Twin 1200 RS Hardware

पहले मॉडल के मुकाबले इस अपडेटेड मॉडल में हार्डवेयर के मामले में बहत सारे बदलाब देखने को मिला हे। जैसे की इसमें प्रीलोड 43mm का मार्ज़ोची फ्रंट फोर्क्स मिलता हे।

बात करे बड़ी फ्रेम की तो रीबाउंड एडजस्टमेंट के साथ एक क्रैडल फ्रेम का इस्तमाल किया गया है। पीछे के तरफ इसमें ट्विन ओहलिन्स RSU का उपयोग किया गया है, जो भी प्रीलोड, कम्प्रेशन और रीबाउंड एडजस्टमेंट के साथ आता है।

अगर बात करे ब्रेकिंग की तो इसमें 320mm का ड्यूल डिस्क और पीछे 220mm का सिंगल डिस्क मिल जाता हे। यह बाइक 17-इंच के व्हील पर खड़ा हुआ हे जो 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर टायर के साथ मिलता हे।

Triumph Speed Twin 1200 RS – Power full Advanced Engine

Triumph ने इस बाइक की इंजन को पहले मुकाबले और भी एडवांस कर दिआ हे। ऐसे की इसमें मिलता हे 1200cc का पैरेलल-ट्विन इंजन जो लगभग 103.5bhp का पावर और 112Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हे

इस बाइक में Six-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे और इसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी है। बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड मोड (रोड, रेन और स्पोर्ट) के साथ राइडर एड्स भी दिए गए हैं।

Triumph Speed Twin 1200 RS
Image Credit: Triumph Speed Twin 1200 RS
SpecificationDetails
Engine Type1200cc parallel-twin motor
Power Output103.5 bhp
Torque112 Nm
TransmissionSix-Speed Gearbox
QuickshifterBi-directional quickshifter
Rider AidsCornering ABS, traction control
Ride ModesRoad, Rain, Sport

Color Option

कलर की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक में दो आकर्षक कलर उपलब्ध किआ हे। जिसमे Baja Orange और Sapphire Black जैसे कलर शामिल हे।

Triumph Speed Twin 1200 RS
Image Credit: Triumph Speed Twin 1200 RS

Triumph speed twin 1200 RS Top speed

Triumph ने हमेसा अपने परिशोधित इंजन केलिए जनि जाती हे जो Speed Twin 1200 RS में भी लागु हुआ हे। जिसके कारन किसीभी परिस्तिति में भी ये इंजन बेहतर सकती प्रदर्शन करने में कोसिस करता हे। इस परिशोधित इंजन और दमदार पावर के बजह से यह बाइक लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड पकड़ ने में सक्षम हे।

Triumph Speed Twin 1200 Accessories

बात करे एक्सेसरीज की तो कंपनी ने इसमें क्रूज़ कण्ट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) के साथ और भी बहत सारे एक्सेसरीज उपलब्ध किआ हे।

Triumph Speed Twin 1200 RS Price in India

इस बाइक में मिलने बलि दमदार इंजन, आकर्षक कलर और प्रीमियम नेस को नजर में रखते हुए कंपनी ने इसके कीमत लगभग Rs.15,49,990 (एक्स-शोरूम) ते किआ हे जो की दिल्ली की कीमत हे।

निष्कर्ष

आज हम बात कर रहे थे Triumph के तरफ से लॉन्च हुई प्रीमियम क्लासिक बाइक Triumph Speed Twin 1200 RS के बारे में जो एडवांस फीचर्स और आकर्षक कलर बिकल्प के साथ भारत में लॉन्च हुआ हे। इस बाइक में पहले मॉडल के मुकाबले बहत सारे एडवांस फीचर का ऐड ऑन किआ गया हे जो और भी प्रीमियम नजर आने लगा हे। बाइक की कीमत सिर्फ Rs.15,49,990 (एक्स-शोरूम) ते किआ गया हे। अगर आप साल 2025 में कोई प्रीमियम क्लासिक बाइक के तलाश में हो तो इस बाइक के ऊपर जरूर नजर डाले।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment