यामाहा ने लॉन्च की भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक सिर्फ 1.45 लाख रुपए में

India Yamaha Motor (IYM) ने भारतीय बाजार में पहली बार हाइब्रिड मोटरसाइकिल को पेस किआ हे। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने बलि मॉडल FZ-S Fi के ऊपर आधारित हे। कंपनी की यह पहली उत्पाद होने के साथ साथ “भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक” भी बन गया हे। कंपनी ने इस बाइक को हाइब्रिड के साथ साथ शानदार परफ़ॉर्मेंस, एड्वांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ पेस किआ हे।

जानकारी के मुताबिक यामाहा ने इस FZ-S Fi हाइब्रिड की कीमत सिर्फ 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए ते किआ हे। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन इतारू ओतानी ने कहा कि, ‘FZ ब्रैंड ने यामाहा की भारत में ज़र्नी में अहम भूमिका निभाई है। हर जनरेशन के साथ, हमने इसे कस्टमर्स की ज़रूरतों के अनुसार डेवेलप किया है।

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को इस सेग्मेंट में पेश करके, हम न सिर्फ़ परफ़ॉर्मेंस को बढ़ा रहे हैं, बल्कि एड्वांस इनोवेशन के लिए अपनी कमिटमेंट भी दिखा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या खास बदलाब हुई हे “भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक” यानि FZ-S Fi हाइब्रिड में।

हाइब्रिड तकनीक क्या हे: FZ-S Fi में कैसे काम करता हे

भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक
Image Credit: Yamaha FZ-S Fi हाइब्रिड

FZ-S Fi हाइब्रिड में कंपनी के तरफ से आने बलि 149cc के प्रसिद्ध ब्लू कोर इंजन को स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) की विशेषता वाली अभिनव हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है। ये सिस्टम मिलकर इंजन को शांत तरीके से स्टार्ट करते हैं, शुरुआती थ्रॉटल इनपुट के दौरान बैटरी-सहायता प्राप्त त्वरण प्रदान करते हैं, और निष्क्रिय होने पर स्वचालित इंजन शटडाउन के माध्यम से ईंधन दक्षता में सुधार करते हैं।

Read Also: हीरो स्प्लेंडर प्लस 2025 न्यू मॉडल – डिस्क ब्रेक के साथ

स्पोर्टी डिज़ाइन

यामाहा ने हाइब्रिड के साथ साथ डिज़ाइन में भी ढेर सारे बदलाब किआ हे जो बाइक को और भी आकर्षक बना रहा हे। जैसे की इसमें शार्प टैंक कवर, इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल और एयर इंटेक एरिया जैसे अपडेट दिए गए हैं, जो इसे और एयरोडाइनामिक बनाते हैं। उम्मीद किआ जा रहा हे की इस डिज़ाइन के साथ यह हाइब्रिड मॉडल भारतीय बाजार में भरी मात्रा में बिक्री होने बलि हे।

एड्वांस फ़ीचर्स और यामाहा के स्मार्ट कनेक्टिविटी

फीचर्स के तोर पर बाइक में 4.2-इंच का फुल्ली डिजिटल कलर फुल इंस्ट्रूमेंट मिलता हे, जिसमे स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर और फ्यूल इंडिकेटर जैसे जरुरी जानकारी को तदारख कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन की सुविधा दी गई है, जो गूगल मैप्स से लिंक होकर रियल-टाइम डायरेक्शंस, इंटरसेक्शन डिटेल्स और रोड नेम्स दिखाता है। बाइक में ब्लुटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध किआ गया हे।

इसके अलाबा राइडर केलिए भी बहत सारे बदलाब किए गए हे, जैसे की राइडिंग इक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हैंडलबार की पोज़िशन ऑप्टिमाइज़ की गई है, जिससे लंबी राइड्स ज़्यादा आरामदायक होंगी। स्विचगियर्स को बेहतर एक्सेसिबिलिटी के लिए अड्ज़स्ट किया गया है, जिससे ग्लव्स पहनकर भी आसानी से ऑपरेट किया जा सके।

इंजन और स्पेसिफिकेशन

भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक
Image Credit: Yamaha FZ-S Fi हाइब्रिड

बात करे इंजन की तो बताना चाहूंगा पहले जैसा ही इसमें 149cc का सिंगल सिलिंडर ब्लू कोर इंजन का इस्तमाल हुआ हे। जो लगभग 12. 4 hp का पावर और 13. 3 nm का टार्क प्रोडूस करने में सक्षम हे। इसके अलाबा यह OBD-2B कम्प्लायंट है। साथ ही, बाइक में यामाहा का स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) और स्टॉप & स्टार्ट सिस्टम (SSS) भी दिया गया है। उम्मीद लगाया जा रहा हे की हाइब्रिड वर्शन होने के बाद बाइक की पावर में बदलाब देखने को मिल सकता हे।

कलर ऑप्शंस

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Yamaha FZ-S Fi हाइब्रिड वर्शन में दो नए कलर ऑप्शन का इस्तमाल हुआ हे। जिसमे रेसिंग ब्लू और सियान मैटेलिक ग्रे जैसे कलर महजूद हे।

निष्कर्ष

Yamaha Motors ने अपनी सेगमेंट की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार पेस किआ हे जो की, यामाहा के तरफ से सबसे ज्यादा बिकने बलि बाइक FZ-S Fi के ऊपर आधारित हे। यह हाइब्रिड मोटरसाइकिल यामाहा की पहली उत्पाद होने के साथ साथ “भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक” भी बन गया हे। बाइक में एडवांस फीचर्स, आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ कीमत को सिर्फ 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए रखा गया हे। अगर आप भी यामाहा के तरफ से आने बलि इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल को खरीदने की योजना बना रहे हे या इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हे तो www.yamaha-motor-india.com पर विजिट करे।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment