Royal Enfield क्लासिक 650: लॉन्च हुई सिर्फ Rs. 3.37 Lakh में

आप एक क्लासिक लवर हो तो आपके लिए एक खुश खबरी है क्यों कि, Royal Enfield क्लासिक 650 को भारत में 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट यानि- हॉटरोड, क्लासिक और क्रोम में उपलब्ध किआ गया हे। इसके अलाबा हॉटरोड ट्रिम के और दो कलर में उपलब्ध करा गया हे जो की- ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड हे। तो चलिए जानते हैं इसमें क्या खास हे पूरी जानकारी के साथ।

Royal Enfield क्लासिक 650: डिज़ाइन

Royal Enfield क्लासिक 650

क्लासिक 650 की डिजाइन बहुत ही खास है, क्योंकि इसको क्लासिक 350 से प्रेरित होकर बनाया गया है। अगर बात करें बाइक की पूरी डिजाइन की तो इसमें टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक मिलता हे जो तरह तरह की कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता हे।

बाइक में क्लासिक डिज़ाइन को बरक़रार रखने केलिए फ्रेम और एल्यूमीनियम का भरपूर इस्तमाल किआ गया हे। लेकिन इसे आधुनिक तकनीक से बनाया गया है, जैसे की इसमें LED हेड लाइट और टेल लाइट के साथ नेविगेशन का भी फीचर्स मिलता हे।

बाइक की डिज़ाइन को और आकर्षक बनाने केलिए इसमें चौड़े टायर के साथ साथ स्पोक व्हील और सिंगल सीट मिलता हे , जो इसे देखने में जबरदस्त बनाती है।

Read Also: 2025 बजाज पल्सर NS160: लॉन्च हुई तीन राइडिंग मोड के साथ

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

फीचर्स की बात करे तो क्लासिक 650 में कुछ एडवांस फीचर्स का इस्तमाल हुआ हे। जैसे की इसमें एक डिजिटल एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और वॉच समेत और भी जरूरी देखा जा सकता हे। इसके अलाबा इसमें फुल्ली LED लाइट्स मिलता हे जिसमे टेल और इंडिकेटर भी LED में महजूद हे।

इंजन और परफॉर्मेंस

क्लासिक 650 में मिलने बलि इंजन और पावर की बात करे तो, इसमें 648cc का ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो लगभग 47bhp का पावर और 52.3nm का पिक पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। बेहतर गियर शिफ्टिंग केलिए इसमें 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल हुआ हे। कंपनी का कहना हे की इतना भारी भरकम इंजन होने के वाबजूद भी इसे कंट्रोल करना बेहद आसान हे।

Royal Enfield क्लासिक 650
SpecificationDetails
Engine TypeParallel-twin, air/oil-cooled
Displacement648cc
Power Output46.3 bhp
Torque52.3 Nm
TransmissionSix-speed gearbox
ClutchSlipper clutch
ApplicationUsed in sibling models

Read Also: Limited March End Offer: खरीदें TVS Raider केवल ₹10,000 में

कितनी है कीमत

कीमत के बारे में बताने से पहले यह बताना चाहूंगा की कंपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया है। बाइक की Base Variant यानि हॉटरोड को Vallam Red रंग में ऑफर किया गया है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है।

इसके साथ सामान कीमत में Burntinghorpe Blue रंग को भी खरीदा जा सकता है। इसके अलाबा Classic Variant को Teal रंग के साथ 3.41 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट Chrome को Black Chrome कलर ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया गया है, जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये बताया जा रहा हे।

वेरिएंटरंग विकल्पएक्स-शोरूम कीमत (लाख रुपये)
Base Variant (हॉटरोड)Vallam Red, Burntinghorpe Blue3.37
Classic VariantTeal3.41
Chrome (टॉप वेरिएंट)Black Chrome3.50

कब से शुरू होगी डिलीवरी

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Royal Enfield क्लासिक 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग को भी सुरु कर दिया गया गया था। अगर आप भी इस बाइक को बुकिंग करना चाहते हो तो ऑनलाइन और ऑफलाइन यानि डीलरशिप के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। अगर बात करे डिलीवरी की तो कंपनी के अनुसार अप्रैल 2025 तक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दिया जाएगा।

किनसे है मुकाबला

भारतीय बाजार में 650cc में ऐसे बहत सारे बिकल्प देखने को मिलते हैं जो अपने आप में हमेसा दमदार बाइक साबित हुए हैं। जैसे की BSA Gold Star 650, Kawasaki Vulcan S के साथ ही अपनी ही Shotgun 650 और Super Meteor 650 जैसे बाइक्स महजूद हे, जिनके साथ क्‍लासिक 650 का कड़ा टक्कर होने बलि हे।

क्या आपको Royal Enfield क्लासिक 650 खरीदनी चाहिए?

Royal Enfield हमेसा से एक भरोसे मंद बाइक निर्माता कंपनी रही हे और उसीकी बेहतरीनं नमूना हे क्लासिक 650 बाइक। यह बाइक उन केलिए एक बेहतरीन बिकल्प बन सकती हे जो

क्लासिक लुक वाली दमदार बाइक चाहते हैं
लॉन्ग-राइड्स और हाईवे क्रूजिंग पसंद करते हैं
रॉयल एनफील्ड की विश्वसनीयता पर भरोसा करते हैं

लेकिन, यह बाइक उनके लिए नहीं है जो:

हल्की और स्पोर्टी बाइक चाहते हैं
सिर्फ सिटी राइडिंग के लिए हल्की बाइक ढूंढ रहे हैं
650cc सेगमेंट में ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी परफॉर्मेंस चाहते हैं

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में Royal Enfield कंपनी को जितना प्यार मिलता हे उतना ही प्यार क्लासिक 350 को भी मिलता हे। उसी प्यार को यादगार बनाने केलिए 650cc के दमदार इंजन और मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ क्लासिक 650, आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ। अगर आप एक स्टाइलिश, कंफर्टेबल और हाईवे-फ्रेंडली क्लासिक बाइक की तलाश में हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment