Upcoming CFMoto 450MT: फीचर्स और कीमत के साथ, लॉन्च डेट हुआ खुलासा

आए दिन भारतीय बाजार में कोई ना कोई बाइक लॉन्च होता ही रहता है, लेकिन एक ऐसी बाइक की लॉन्च जो बाइकर्स को बेचैन कर दे , बो है Upcoming CFMoto 450MT एडवेंचर बाइक। इस बाइक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में जितना प्यार मिलता हे उतना ही इसका भारतीय बाजार में लॉन्च का इंतजार बढ़ रहा हे।

इस लेख में हम बात करने बाले हैं Upcoming CFMoto 450MT एडवेंचर बाइक में मिलने बलि फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में। क्यों की इस बाइक की लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया और न्यूज़ में बहुत सारे खबरे सुनने को मिलरहा हे। तो पूरी जानकारी प्राप्त करने केलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Upcoming CFMoto 450MT भारत में क्यों इतना पॉपुलर

Upcoming CFMoto 450MT
Image Credit: CFMoto Global Site

यह बाइक भारतीय बाजार में बेहद पॉपुलर होने के बहुत सारे बजह हे, जिसमे से सबसे बड़ा बजह इसकी इंजन और डिज़ाइन हे। बताना चाशूँगा इस बाइक की डिज़ाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक हे। जिसमे आपको खड़ी एलईडी हेडलाइट्स, लंबा मडगार्ड, ऊंचा स्टांस और चौड़ा हैंडलबार देखने को मिलेगा। व्यावहारिकता को बढ़ाने के लिए इसमें लगेज रैक और पैनियर स्टे भी मिलताहै। डिज़ाइन के अलाबा सबसे बड़ा बजह यह की यह एक 2-सिलेंडर बाइक हे।

Read Also: Should i Buy Triumph Scrambler 400 XC for Adventure In 2025

CFMoto 450MT इंजन और पावर

इंजन की बात करे तो यह बाइक parallel-twin इंजन के साथ आता हे, जो एडवेंचर केलिए बेहद फायदेमंद साबित होसकता हे। इसमें मिलता हे 449.5cc का parallel-twin, liquid-cooled इंजन जो लगभग 44bhp का पावर और 44 Nm का टार्क प्रदान करता हे। इसके अलाबा इसमें 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे, जो सभी गियर शिफ्टिंग में सामान पावर देने में मदत करता हे।

एडवांस फीचर्स और तकनीक

फीचर्स की बात करे तो इसमें 5-inch TFT डिस्प्लै मोलता हे जो बाइक की सभी जरुरी जानकारी को तदारख करने में मदत करता हे। जैसे की स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, गियर और फ्यूल इंडिकेटर जैसे जानकारी। बाइक की लाइटिंग केलिए इसमें आल LED लाइट का सेटअप देखने को मिल जाता हे। इसके अलाबा एडवांस फीचर्स के तोर पर इसमें Bluetooth कनेक्टविटी, स्विचब्ले ट्रेक्शन कंट्रोल अदि मिलता हे।

CFMoto 450MT इंजन और फीचर्स टेबल चार्ट

FeatureSpecification
Engine449.5 cc, parallel-twin, liquid-cooled
Power Output44.18 PS (44 bhp) @ 8,500 rpm
Torque44 Nm @ 6,250 rpm
Transmission6-speed gearbox
SuspensionFully adjustable KYB suspension (front & rear), 200mm suspension travel
Wheels21-inch front & 18-inch rear, tubeless spoke wheels with dual-purpose tires
Brakes320mm front disc & 240mm rear disc, J.Juan calipers
ABSDual-channel ABS with switchable rear ABS
Traction ControlSwitchable traction control
Instrument Console5-inch curved TFT display with Bluetooth & OTA updates
LightingFull-LED lighting system
Seat HeightStandard: 820mm, Adjustable: 800mm, Optional Accessory Seat: 870mm
Ground Clearance220mm
Dry Weight175 kg

CFMoto 450MT Launch Date In India

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार कुछ लोकल न्यूज़ और मीडिया का कहना हे की, July 2025 के अंदर इस बाइक को लॉन्च किआ जाएगा। और लॉन्च के बाद इस बाइक की आनुमानिक कीमत लगभग 4,00,000 से 4,50,000 के करीब होसकता हे।

निष्कर्ष

अगर आपको दमदार एडवेंचर के लिए एक ऐसी बाइक की तलाश है, जो न केवल पावर में ज्यादा हो बल्कि फीचर्स और लुक्स में भी आकर्षक हो। तो आपके लिए Upcoming CFMoto 450MT सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकता है। उम्मीद लगाए जा रहा है कि इस बाइक को July 2025 के अंदर लॉन्च किया जाएगा। और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 4,00,000 से लेकर 4,50,000 के करीब होसकता हे। इस बाइक्स से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Bikewale के तरफ से लिखी गई इस आर्टिकल को संपूर्ण पढ़ सकते हैं।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment