Hero ने लॉन्च की भारत की पहली HF Deluxe Flex Fuel Bike, 90 km/l माइलेज के साथ

बढ़ते हुए पेट्रोल की कीमत को नजर में रखते हुए, Hero MotoCorp ने अपने एक नए प्रोडक्ट HF Deluxe Flex Fuel Bike को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया है। दरसअल यह बाइक उभय पेट्रोल और इथेनॉल दोनों ईंधनों में चलने के लिए सक्षम है, जिसके वजह से पर्यावरण को भी भारी नुकसान नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं इस शानदार प्रोडक्ट का क्या खासियत है और इस बाइक को क्यों खरीदना चाहिए।

क्या होती है Flex Fuel तकनीक और कैसे काम करता हे?

आजकल हर मोटर बाइक निर्माता कंपनी इस तकनीक यानी Flex Fuel का इस्तेमालकर रहे हैं, क्यों कि इस तकनीक के माध्यम से बाइक में पेट्रोल के समेत इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों पर भी चल सकता है। जिसके वजह से पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है। इसलिए हीरो ने HF Deluxe को Flex Fuel Bike के अंदर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना हे की इसमें E20 से लेकर E85 तक के फ्यूल मिक्स किआ जा सकता हे और बाइक आराम से चल सकती है।

Read Also: Yamaha Fascino 125 FI Hybrid: खरीदें सिर्फ 2000 रुपए में

क्यों खरीदें HF Deluxe Flex Fuel Bike?

अगर आप एक कम्यूटर बाइक खरीदना चाहते हो और पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहते हो तो HF Deluxe Flex Fuel Bike आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। इस बाइक के माध्यम से आप अच्छा खासा माइलेज निकाल सकते हैं और अब भारत सर्कार भी धीरे धीरे इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों का प्रचार भी कर रहे हैं।

HF Deluxe Flex Fuel की संभावित कीमत

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार, अभीके समय इस Flex Fuel वर्जन की कीमत को लेकर Hero ने कोई भी जानकारी नहीं शेयर की हे। लेकिन, जैसे की हम को पता हे की स्टैण्डर्ड HF Deluxe बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹59,998 से शुरू होती है। अगर इस बाइक को Flex Fuel के साथ बेचा जाएगा तो कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलसकता हे।

Flex Fuel वर्जन में क्या क्या फीचर्स मिलने की उम्मीद हे?

हालांकि हीरो ने इसको Flex Fuel वर्जन के साथ लॉन्च करने बलि हे, लेकिन इसमें फीचर्स मैजूदा मॉडल की तरह ही मिलने बलि हे। जैसे की इसमें मिलने बलि हे:

  • ट्यूबलेस टायर
  • एलॉय व्हील्स
  • मेटल ग्रैब रेल
  • क्रैश प्रोटेक्शन
  • सॉफ्ट और सपाट सीट
  • फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स
  • 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस
  • 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक

इसके अलाबा बाइक की ग्राफिक्स में बदलाब देखने को मिलसकता हे, जैसे की बाइक की टैंक के ऊपर “Flex Fuel” का लेबल या लोगो देखने को मिलेगा। जो यह दर्शाएगा की मैजूदा मॉडल से यह मॉडल अलग हे।

बेहतर माइलेज के साथ मिलेगी राहत

कंपनी का कहना हे की Flex Fuel मॉडल में सबसे बड़ा बदलाब इसकी माइलेज में होने बलि हे। क्यों की, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक 80 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देसकता हे। यह बाइक उन लोगों केलिए हे जो रोजाना लम्बी दूरी सफर करते हैं यानि अब बार बार पेट्रोल डालने की जरुरत नहीं हे। एक बार टंकी फुल करो और सफर का मजा लो।

Flex Fuel मॉडल की इंजन कैसे होने बलि हे?

इंजन की बात करें तो Flex Fuel मॉडल की इंजन में कोई भी बदलाब नहीं हुई हे। इसमें बही 97.2 cc का Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC इंजन मिलता हे। जो लगभग 8.02 PS का पावर 8000 rpm पर और 8.05 Nm का टार्क 6000 rpm मिलता हे। इसके साथ इस बाइक में 4-Speed गियर बॉक्स मिलता हे जो शहर और ग्रामीण सड़कों दोनों पर शानदार प्रदर्शन देने में सक्षम है

SpecificationDetails
Displacement97.2 cc
No. of Cylinders1
Engine TypeAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
Gear Box6-Speed
Max Power8.02 PS @ 8000 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity9.6 L
Mileage (Overall)80 से 90 किलोमीटर
Body TypeCommuter Bikes

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में अब धीरे धीरे Flex Fuel तकनीक बेहद लोकप्रिय होरही हे और इसकी शुरुआत देश की सबसे भरसेमन्द और लोकप्रिय कंपनी Hero ने अपनी HF Deluxe के ऊपर इस्तमाल किआ हे। अगर आप एक स्मार्ट और टिकाऊ विकल्प की तलाश में हैं, तो यह बाइक जरूर आपके बजट और जरूरतों के अनुरूप साबित हो सकती है।


Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment