Triumph Daytona 660:जाने लंच डेट के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Triumph Daytona 660:Triumph ने अपनी नई सुपर बाइक Triumph Daytona 660 को लंच कर दिआ हे भारतीय बाजार में। ये एक स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक हे जो 660cc का हे। इस बाइक में ट्राइंफ ने बहुत सारे शानदार फीचर्स देने के साथ साथ बाइक को पावर फुल बनादिआ हे। ये बाइक उन राइडर्स केलिए हे जिन्हो ने तेज गति को पसंद करते हैं।

आज इस आर्टिकल में Triumph Daytona 660 के फीचर्स के बारेमे जान ने के साथ साथ इस बाइक की कॉम्पिटिटर किस किस कंपनी के बाइक्स हे उनके बारेमे भी बताएँगे। बने रहे ना इस आर्टिकल में सारी जरुरी जानकारी जान ने केलिए इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक के बारे में ताकि आपको और किसी आर्टिकल को पढ़ना ना पड़े।

Triumph Daytona 660 Features

Triumph ने इस के अंदर बहुत सारे फीचर्स देने के साथ साथ इस बाइक को सुपर स्पोर्ट्स बनाने केलिए ऐरो डायनामिक डिज़ाइन दिआ हे ताकि बाइक ज्यादा से ज्यादा स्पीड पकड़ सके। बात करे बाइक की फीचर्स की तो फ्रंट में ड्यूल LED हेड लैंप सेट उप देने के साथ साथ LED टेल लैंप और LED इंडिकेटर भी इसमें दे दिए गए हैं जो रात के टाइम पे अच्छा लाइट दे सके। इस बाइक में DRL(Day Time Running Light) का ऑप्शन भी दिआ हे। बात करे इस बाइक की इंस्ट्रूमेंट कंसोल की की तो इस में फुल्ली डिजिटल कलर फुल डिस्प्लै मिलता हे जिसमे ओड़ो मीटर,स्पीडो मीटर और अन्य जरुरी जानकारी इस डिस्प्लै के अंदर मिलता हे।

इस बाइक में फीचर्स के तोर पर फ्रंट में ड्यूल डिस्क के साथ रियर में भी सिंगल डिस्क मिलता हे और उसके साथ ड्यूल चैनल ABS इस बाइक के अंदर देख ने को मिलता हे। इस बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स मिलता हे जो 3 राइडिंग मोड(Rain, Road, Sports) के साथआता हे । इस बाइक में क्विक शिफ्टर और ऑटो ब्लिपर जैसे फीचर्स भी मिलता हे।

Triumph Daytona 660 Engine Specification

बात करे बाइक की इंजन की तो इसमें 660 cc का inline 3-cylinder,Liquid cooled,12 valve, DOHC Bs6 2.0 इंजन देख ने को मिलता हे। बात करे बाइक की इंजन की तो मैक्सिमम 95 PS का पावर 11250 rpm पर देख ने को मिलता हे और मैक्सिमम 69 Nm का टार्क 8250 rpm पर मिलता हे। बेट्टेर रोड स्टेबिलिटी केलिए बाइक की फ्रंट में 41mm की शोवा का USD(Up side Down Forks) सस्पेंशन मिलता हे। फ्रंट में 310 mm का डिस्क ब्रेक के साथ रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक मिलता हे। बात करे बाइक की टायर साइज की तो फ्रंट में 120/70-R17 और रियर में 180/55-17 inch का टायर साइज मिलता हे

SpecificationDetails
Displacement660 cc
Engine TypeLiquid cooled, inline 3-cylinder, 12 valve, DOHC, 240°
Firing Order240°
Number of Cylinders3
Max Power95 PS @ 11,250 rpm
Max Torque69 Nm @ 8,250 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity14 L
Body TypeSuper Bikes, Sports Bikes
Mileage20 kmpl
Riding ModesRain, Road, Sports
Emission TypeBS6-2.0
Triumph Daytona 660 Engine Specification

Triumph Daytona 660 Design

Triumph Daytona 660 का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक होने के साथ साथ पावर फुल भी हे। बाइक को ऐरो डायनामिक डिज़ाइन देने की कोसिस की गई हे जिसकी बजह से बाइक तेज रफ़्तार पकड़ ने में सफल हो सके। इस बाइक में ड्यूल सीट मिलता हे ताकि राइडर और पीलिओन दोनों केलिए कम्फर्टेबले हो सके। बाइक की फ्रंट भाइजर में एक बड़ा सा विंड ब्लास्ट ग्लास मिलता हे जिसक की बजह से तेज रफ़्तार में सामना की हवा को पीछे और धकेल सके।

Triumph Daytona 660 Colors

जानकारी के अनुसार Triumph Daytona 660 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा जिसमे Snowdonia White / Sapphire Black, Carnival Red / Sapphire Black और Satin Granite / Satin Jet Black भी शामिल हे। अगर आपको इन कलर में से कोई भी कलर पसंद आ रहा हे तो पास की Triumph Showroom विजिट करके कलर को लाइव देख सकते हैं।

Triumph Daytona 660 Rivals

Triumph Daytona 660 एक पावर फुल बाइक होने के साथ रोड पे भी अच्छा परफॉरमेंस देनेकी उम्मीद हे। 660cc सेगमेंट में और भी बहुत सारे बाइक्स हे जो इस बाइक को टक्कर देने का ताकत रखते हैं। अगर बात की जाए Triumph Daytona 660 की राइवल बाइक की तो पहले नंबर पर आता हे Kawasaki Ninja 650 और Aprilia RS 660 भी शामिल हे।

Triumph Daytona 660 Lunch Date

बात करे Triumph Daytona 660 की लंच की तो कंपनी के जानकारी के अनुसार इस बाइक को आज यानि 29-08-2024 को लंच होने बलि हे। बहुत धूमधाम के साथ इस बाइक को भारतीय बाजार में लंच करने की सम्भाबना हे।

Triumph Daytona 660 Price

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Triumph Daytona 660 बाइक की फीचर्स,इंजन,स्पेसिफिकेशन्स और बाइक की डिज़ाइन को नजर में रखते हुए बाइक कीमत को लगभग RS.9.20 Lakh रुपए तक हो सकती हे।

इस बाइक की कीमत को देख ते हुए बाइक में बहुत सारे शानदार फीचर्स मिलने के साथ साथ अच्छा पावर भी जेनेरेट करती हे। इस बाइक को Triumph ने ऐरो डायनामिक का डिज़ाइन देने के साथ साथ बाइक को सुपर स्पोर्ट्स बना ने की कोसिस की हे। अगर आपको इस कीमत और पावर के अंदर एक नेकेड बाइक स्पोर्ट्स बाइक का तलाश कर रहे हैं तो Triumph की Trident 660 एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती हे।

निष्कर्ष

आज हम बात कर रहे थे Triumph Daytona 660 के बारेमे जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लंच होने बलि हे एक सक्तिसाली इंजन के साथ और नए फीचर्स लेके। इस बाइक में बहुत सारे खूबियां देकनेको मिलने बलि हे जो इसको एक सुपर स्पोर्ट्स बाइक बनती हे। अगर आपको Triumph Daytona 660 की आर्टिकल पढ़ के बाइक लेने की सोच रहे हैं तो लंच होने के बाद पास की Triumph शोरूम विजिट करके बाइक को लाइव देख सकते हैं और Triumph की ऑफिसियल वेबसाइट www.triumphmotorcycles.in पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

KTM Duke 125:छपरी बाइक लंच होने जा रहा हे दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ नए अबतार में,जानें क्या होगी कीमत

2024 TVS Jupiter 110: Old Vs New Best Comparison हिंदी में!

Triumph Trident 660:अब सबका सपना होगा साकार कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ,जान लो क्या हे खास


Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

1 thought on “Triumph Daytona 660:जाने लंच डेट के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स”

Leave a Comment