ब्रिटिश स्तिथ क्लासिक लीजेंड्स BSA ने अपनी बिस्तार बृद्धि करने की तैयारी में लगा हुआ हे। बताना चाहूंगा ये कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के साथ मिलकर अपनी पहेली उत्पाद BSA Goldstar 650 को भारतीय बाजार में पेस किआ था। जिसके कारन इस क्लासिक बाइक को भारतोय बाजार में बेहद पसंद भी किआ गया हे। तो कंपनी ने अपनी लाइनउप को बिस्तार करने केलिए आयोजित Birmingham Motorcycle Live show में BSA 650 Scrambler को पेस किआ हे। इस बाइक में सामान Goldstar 650 इंजन को इस्तमाल किआ गया हे जो सीधा टक्कर रॉयल एनफ़ील्ड बियर 650 के साथ होने बाला हे।
इस लेख में हम बात करने बाले हैं BSA की दूसरे उत्पाद BSA 650 Scrambler के बारेमे जो Birmingham Motorcycle Live show दिखाया गया हे। इस बाइक को सामान 650 इंजन के साथ एक Scrambler का डिज़ाइन दिआ गया हे जो सीधा टक्कर रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने बलि बियर 650 के साथ होने बलि हे। तो इस लेख में 650 Scrambler के डिज़ाइन के साथ मिलने बलि फीचर्स और इंजन पावर के बारेमे बिस्तार से बात करेंगे कीमत के साथ। पूरी जानकारी प्राप्त करने केलिए इस लेख को पूरा पढ़े।
BSA 650 Scrambler Design
पहेली नजर में ये एक स्क्रैम्बलर की तरह ही नज़र आता हे लिकिन इस बाइक को अन्य बाइक के तुलना में बेहद कॉम्पैक्ट बनाया गया हे। अगर बात करे इस बाइक की डिज़ाइन की तो बाइक में राउंड हेड लाइट का इस्तमाल किआ गया हे हेडलैंप ग्रिल के साथ हालाँकि ये ग्रिल एक्सेसरीज तोर पर मिलेगा। ऊपर से बाइक की फ्रंट में ऊँचे मड गार्ड मिलता हे ऑफ रोडिंग केलिए। बाइक को स्पोक रिम के साथ डिज़ाइन किआ गया हे बेहतर सस्पेंशन के साथ। बेहतर सिटिंग केलिए बाइक में मिलता हे बेंच सीट और ड्यूल कलर कॉम्बिनेशन के साथ बाइक के साइड पैनल में नंबर के साथ डिज़ाइन किआ गया हे।
BSA 650 Scrambler Features
फीचर्स के तोर पर इस बाइक में मिलता हे कलर फुल TFT डिस्प्लै जिसमे ओड़ो मीटर, स्पीडो मीटर, फ्यूल गॉज और गियर शिफ्ट इंडिकेटर अदि दर्शाता हे। बेहतर नाईट विजिबिलिटी केलिए इसमें मिलता हे फुल्ली LED हेड लाइट DRL के साथ और बाइक की चारों इंडिकेटर सर्कुलर शेप में रखा गया हे हैजर्ड लाइट ऑप्शन के साथ।
बात करे बाइक की व्हील बेस और सेफ्टी की तो इसमें 19-17-इंच के स्पोक वील्स का इस्तमाल करा गया हे जो ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ लैस हे। सेफ्टी की बात करे तो बाइक की फ्रंट व्हील में 320mm का फ्लोटिंग डिस्क मिलता हे जिसमे ब्रेम्बो का ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ लैस हे। रियर में मिलता हे 225mm का डिस्क जो ब्रेम्बो का सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ दिआ गया हे।
BSA 650 Scrambler Engine Specification
बात करे BSA 650 Scrambler इंजन की तो बही 652cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 45.6bhp का पावर और 55Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जिसे 5-Speed गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद हे की प्रोडक्शन वर्शन में 6-Speed गियरबॉक्स मिलेगा जिसमे गियर शिफ्टिंग या लॉन्ग ड्राइव में बेहतर पावर मिल सके। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हे जो आनुमानिक 30 से 35 का माइलेज देनेकी उम्मीद हे।
स्पेसिफिकेशन | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 652cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड |
पावर | 45.6bhp |
टॉर्क | 55Nm |
गियरबॉक्स (वर्तमान) | 5-स्पीड |
गियरबॉक्स (अपेक्षित) | 6-स्पीड (बेहतर गियर शिफ्टिंग और लॉन्ग ड्राइव के लिए) |
फ्यूल टैंक क्षमता | 12 लीटर |
माइलेज (अनुमानित) | 30-35 किमी प्रति लीटर |
BSA 650 Scrambler Color Option
BSA ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन के साथ पेस किआ किआ गया हे, जिसमें सफ़ेद और पीला/ग्रे शामिल है। लिकिन उम्मीद हे की प्रोडक्शन मॉडल में और भी बहुत सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।
BSA 650 Scrambler Price
ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार BSA 650 Scrambler के कीमत की बारेमे अभीतक कोई भी जानकारी नहीं मिली हे। लिकिन BSA Gold Star के कीमत को नजर में रख के ये अंदाजा लगाया जा रहा हे की इस बाइक की कीमत लगभग Rs 3.40 lakh से Rs 3.45 lakh (ex-showroom) बिच में होगा। उम्मीद हे की जब ये बाइक भारतीय बाजार में लांच होगी तो आनुमानिक कीमत से कम कीमत रखा जाएगा।
BSA 650 Scrambler Launch Date In India
इस बाइक की लॉन्च को लेकर बहुत सारे खबरे सोशल मीडिया और न्यूज़ में बहुत सारे तारीख सुन ने को मिल रहा हे लिकिन सठिक जानकारी अभीतक नहीं मिल रहा हे। जानकारों का कहना है कि क्लासिक लीजेंड्स B65 स्क्रैम्बलर को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हम बात कर रहे थे BSA 650 Scrambler के बारे में जो BSA के दो नंबर उत्पाद हे भारतीय बाजार में। अभीतक इस बाइक की प्रोडक्शन मॉडल तैयार नहीं किआ गया हे लिकिन इस बाइक की भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच उत्साह पैदा कर रही हैं। उम्मीद हे की इस बाइक की लुक और डिज़ाइन भारत में ज्यादा मात्रा में पसंद किआ जाएगा।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
लॉन्च हुई Oben Rorr EZ Eectric Bike, शुरुआती क़ीमत सिर्फ़ Rs. 90,000
2025 Aprilia Tuono V4 अनवील: पूरी जानकारी!
आक्रामक लुक के साथ लॉन्च होगी Hero Xtreme 250R: पूरी जानकारी