अप्रिलिया टुओनो 457 लॉन्च डेट के साथ भारत में अनऑफिशियल बुकिंग होगया हे सुरु

भारतीय बाजार में अप्रिलिया अपने लाइन उप को बिस्तार करने केलिए तैयारी में लगा हुआ हे। क्यों की EICMA 2024 शो में प्रदर्शित किए जाने बलि अप्रिलिया टुओनो 457 को अब अनऑफिशियल बुकोंग की तैयारी कर रहा हे। ये बाइक अप्रिलिया की दूसरी 457cc बाइक हे जो नेकेड स्ट्रीट फाइटर में तैयार किआ गया हे। ये उम्मीद लगाया जा रहा हे की टुओनो 457 भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद RS 457 से कहीं अधिक सस्ती होने बलि हे। इस लिए कंपनी उम्मीद कर रहा हे की टुओनो 457 अप्रिलिया लाइन उप को बिस्तार करने में काफी हद तक मदत करेगा।

जानकारी केलिए बतादूँ की महाराष्ट्र स्तिथ कुछ डीलरों ने अप्रिलिया टुओनो 457 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। लिकिन इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई भी डीलर अभीतक सठिक जानकारी नहीं दिए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हे पूरी जानकारी कब लॉन्च होगी और बुकिंग की कीमत क्या होने बलि हे। पूरी जानकरी प्राप्त करने केलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

अप्रिलिया टुओनो 457 में मिलने बलि डिज़ाइन

अप्रिलिया टुओनो 457 लॉन्च डेट के साथ भारत में अनऑफिशियल बुकिंग होगया हे सुरु
Image Credit: अप्रिलिया टुओनो 457

बात करे डिज़ाइन की तो अप्रिलिया ने टुओनो 457 की डिज़ाइन को टुओनो 660 डिज़ाइन से प्रेरित होकर बनाया हे, जिसके कारन ये बाइक टुओनो 660 जैसा ही काफी मस्कुलर नजर आता हे। जैसे की इसमें एक मस्कुलर टैंक मिलता हे जो नीचे की ओर फैला हुआ हे और इसमें आकर्षक ग्राफिक्स का इस्तमाल किआ गया हे।

बाइक की आगे के तरफ LED प्रोजेक्टर लाइट का इस्तमाल हुआ हे जो दो DRL के साथ जोड़ा हुआ हे। इसके अलाबा डिज़ाइन को और भी बेहतर बनाने केलिए रियर प्रोफाइल को अग्ग्रेसिव बनाने के साथ साथ वाइड टायर्स का इस्तमाल किआ गया हे। उन सारी खूबियों के बजह से ये बाइक डिज़ाइन के मामले में और भी आक्रामक नजर आता हे।

एडवांस फीचर्स

बात करे फीचर्स की तो अन्य अप्रिलिया बाइक्स की तरह ही इस बाइक में भी बहुत सारे एडवांस फीचर्स का इस्तमाल हुआ हे, जो भारतीय बाजार में मौजूदा सामान सेगमेंट की बाइकों से बेहतर साबित हो सके। बात करे फीचर्स की तो इसमें….

कलरफुल TFT कंसोल: इस बाइक में एक कलर फुल TFT कंसोल का इस्तमाल हुआ हे जिसमे बाइक की सभी जरुरी जानकारी, जैसे स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर जैसे जानकारी को तदारख किआ जा सकता हे। इसके अलाबा भारी धुप में भी TFT डिस्प्लै के माध्यम साफ़ नजर आता हे।

LED लाइट्स: बेहतर रोशनी केलिए इसमें LED प्रोजेक्टर हेड लाइट का इस्तमाल किआ गया हे दो आकर्षक DRL के साथ। बाइक में मिलने बलि टेल लाइट और इंडिकेटर भी LED में महजूद हे। इसके अलाबा इसमें हैजर्ड लाइट का भी फीचर्स मिलता हे।

अप्रिलिया टुओनो 457 लॉन्च डेट के साथ भारत में अनऑफिशियल बुकिंग होगया हे सुरु

Image Credit:
अप्रिलिया टुओनो 457

Bi-Directional क्विक शिफ्टर: फीचर्स के तोर पर इस बाइक में Bi-Directional क्विक शिफ्टर मिलता हे जो हाई स्पीड के दौरान उप और डाउन शिफ्ट में मदत करता हे। बताना चाहूंगा ये एक एडिशनल फीचर हे जो ज्यादा कीमत देने पर मिलता हे।

नेविगेशन: एडवांस फीचर्स के तोर पर इसमें मोबाइल कनेक्टविटी मिल जाता हे जिसमे कॉल और एसएमएस का नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलाबा इसमें नेविगेशन सिस्टम यानि गूगल मैप का फीचर्स मिलता हे जो अनजान सड़कों को पहचान में मदत करता हे।

Also Read: साल 2025 अपडेटेड बजाज पल्सर RS 200 लॉन्च से पहले ही लीक होगया कीमत और फीचर्स

सस्पेंशन और व्हील बेस

सस्पेंशन की बात करे तो अप्रिलिया टुओनो में प्रीलोड एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स आगे के तरफ और मोनोशॉक सस्पेंशन पीछे के तरफ मिलता हे। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलता हे जो 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर में लिपटे हुए हैं। इसके अलाबा बाइक में ड्यूल ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलता हे ड्यूल चैनल ABS के साथ।

अप्रिलिया टुओनो 457 इंजन और पावर

इंजन की बात करे तो इसमें एक 457 cc का ट्विन सिलिंडर, लिक्वीड कोल्ड इंजन मिलता हे, जो लगभग 47.58 PS का पावर 9400 rpm पर और 43.5 Nm का टार्क 6700 rpm पर पावर प्रदान करती हे। बेहतर गियर शिफ्टिंग केलिए इसमें 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे। इसके अलाबा इसमें Bi-Directional क्विक शिफ्टर मिलता हे जो हाई स्पीड पर उप और डाउन शिफ्ट में मदत करता हे

अप्रिलिया टुओनो 457 लॉन्च डेट के साथ भारत में अनऑफिशियल बुकिंग होगया हे सुरु
FeatureSpecification
Displacement457 cc
Number of Cylinders2
Max Power47.58 PS @ 9400 rpm
Max Torque43.5 Nm @ 6700 rpm
Gear Box6-Speed
Rear BrakeDisc
Riding ModesYes
Quick ShifterBi-Directional
Body TypeSports Bike

कलर बिकल्प

कंपनी ने इस बाइक को दो कलर बिकल्प के साथ पेस किआ हे और इस दो कलर ही भारतीय बाजार में उपलब्ध किआ जाएगा। जिसमे Piranha Red और Puma Grey जैसे कलर महजूद हे।

भारतीय बाजार में आनुमानिक कीमत

अगर बात करे कीमत की तो कंपनी ने इस बाइक की सठिक कीमत के बारेमे कोई भी जानकारी नहीं पेस किआ हे लिकिन कुछ जानकारों के मुताबिक लगभग Rs. 3,90,000 (एक्स शोरूम) रुपए में इस बाइक को भारतीय बाजार में पेस किआ जाएगा।

भारतीय बाजार में आनुमानिक लांच डेट

जानकारी केलिए बतादूँ की टुओनो 457 की लुक और डिज़ाइन को भारतीय बाजार में काफी पसंद किआ जा रहा हे जिसकी बजह से इस बाइक की लॉन्च को लेकर खूब चर्चा हो रही हे। बिसेस सूत्रों से पता चल रहा हे की सोशल मीडिया में इस बाइक की लॉन्च को लेकर बाइकर्स काफी रिसर्च में लगेहुए हैं। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार कंपनी का कहना हे की टुओनो 457 को September 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किआ जाएगा।

अप्रिलिया टुओनो 457 की बुकिंग कीमत

अगर बात करे बुकिंग की तो जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कुछ डीलरों ने अप्रिलिया टुओनो 457 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इसके अलाबा डीलरों ने सिर्फ 10,000 रुपये में बाइक की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और फरवरी में डिलीवरी का वादा किया है जबकि इस बाइक की लॉन्च डेट अभी तक भी खुलासा नहीं किआ गया हे।

अप्रिलिया टुओनो 457 प्रतिद्वंद्वी

अप्रिलिया टुओनो 457 भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सीधा मुकाबला KTM 390 ड्यूक, BMW G310R और यहां तक ​​कि धीमी बिक्री वाली यामाहा MT-03 जैसे बाइकों से होगा।

निष्कर्ष

आज हम बात कर रहे थे अपकमिंग बाइक टुओनो 457 के बारेमे जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किआ जाएगा। ये बाइक भारत में पहले से ही मौजूद RS 457 का नेकेड वर्शन हे। इस बाइक की लुक और डिज़ाइन को भारत में काफी पसंद किआ जा रहा हे जिसकी ब्याह से महाराष्ट्र में कुछ डीलरों ने अप्रिलिया टुओनो 457 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ये उन राइडर्स केलिए एक बेहतरीन बिकल्प होने बलि हे जो सिटी राइड और फन राइड करना बेहद पसंद करते हैं।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment