बजाज कंपनी ने आपनी Electric Scooter सेगमेंट की एक नई वेरिएंट लंच कर दिआ हे भारतीय बाजार में जिसका नाम हे Bajaj Chetak Blue 3202 एक शानदार लुक और बहुत सारे कलर ऑप्शन के साथ। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स और बैटरी का रेंज में बदलाब देख ने को मिलेगा बो भी सस्ती कीमत में। Bajaj Company ने दाबा किआ हे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पिछले मॉडल के हिसाब से ज्यादा रेंज देख ने को मिलेगा जो हम आगे बात करेंगे।
अगर बात करे इस EV स्कूटर की तो Bajaj कंपनी की बहुत पुराना पेट्रोल स्कूटर हुआ करता था जो आज एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनके भारतीय बाजार में कदम रखा हे। इस स्कूटर में आप को एडवांस टेक्नोलॉजी बलि सारी फीचर्स मिलता हे जो आज कल की पेट्रोल में चल ने बलि बाइक या स्कूटर से कई ज्यादा हे। आज इस आर्टिकल में Bajaj Chetak Blue 3202 के बारेमे सारि जानकारी देने की कोसिस करेंगे जैसे कीमत से ले कर इस स्कूटर में मिलने बलि फीचर्स तक। चलिए सुरु करते हैं।
Bajaj Chetak Blue 3202 फीचर्स
बजाज ने इस EV स्कूटर के अंदर फीचर्स के मामले में बहुत सारे बदलाब कर दिआ हे जो इस स्कूटर को एक फीचर पैक बनाती हे। इसमें राउंड शेप के अंदर डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हे जिसमे स्पीडो मीटर,ओड़ो मीटर और बैटरी वोल्टेज इंडिकेटर जैसे जानकारी इस डिस्प्ले के अंदर देखने को मिलता हे।इस स्कूटर में फीचर्स के तोर पर एक फुल्ली LED हेड लाइट राउंड शेप के अंदर मिलता हे राउंडेड LED DRL(Day Time Running Light) के साथ जो स्कूटर ऑन होने पर जलता हे। बात करे टेल लैंप की तो LED लाइट के साथ LED इंडिकेटर भी मिलता हे हैजर्ड लाइट के साथ।
Bajaj Chetak Blue 3202 के अंदर फीचर्स के तोर पर USB चार्जिंग पोर्ट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने के साथ साथ अगर आप टैकपैक पैकेज चुन ते हैं तो आप को हिल-होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर जैसे एडवांस भी मिलेगा। बात करे राइडिंग मोड़ की इस EV स्कूटर में आप को दो राइडिंग मोड़ मिलेगा एक हे Eco और स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा Call और SMS अलर्टस के साथ।
Bajaj Chetak Blue 3202 की माइलेज और रेंज
Bajaj Chetak Blue 3202 पूरी तरहा से अपडेट होके एक नया बैटरी पैक के साथ आया हे जिसमे शानदार रेंज देख ने को मिलता हे। इस स्कूटर की टॉप मॉडल में एक 3.2 KWh बैटरी पैक देख ने को मिलता हे जिस से 126 km से लेकर 137km तक की दुरी ते करने में सक्षम हे। इस स्कूटर से मिलने बलि रेंज से आप सिटी और ट्रैफिक एरिया के साथ साथ थोड़ी बहत लॉन्ग ड्राइव का मजा भी ले सकते हैं।
Bajaj Chetak Blue 3202 का डिज़ाइन और स्टोरेज स्पेस
अगर बात की जाये Bajaj Chetak Blue 3202 की डिज़ाइन की तो इस EV स्कूटर रेट्रो क्लासिक डिज़ाइन के साथ आता हे जो 90s की Bajaj Chetak डिज़ाइन से थोड़ी बहत इंस्पायर्ड हे। इस स्कूटर को क्लासिक बनाने के साथ मॉडर्न डिज़ाइन का फील भी मिलता हे जैसे की सिंगल स्विंगआर्म के साथ ड्यूल एलाय व्हील मिलता हे डिस्क ब्रेक के साथ।
इस स्कूटर एक बड़ा बैटरी पैक के साथ आने के बाबजूद भी इसमें अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस देख ने को मिलता हे जो आप हेलमेट के साथ साथ और भी जरुरी सामान रख सकते हैं। बात करे स्टोरेज स्पेस की तो 18 liters की कार्गो स्पेस मिलने के साथ साथ 4 liters का ग्लोव बॉक्स मिलता हे जिसमे आप छोटे मोठे सामान रख सकते हैं।
Bajaj Chetak Blue 3202 की बैटरी और चार्जिंग
बात करते हैं Bajaj Chetak Blue 3202 की चार्जिंग की तो इस स्कूटर में एक 3.2 KWh की बैटरी पैक दिआ गया हे जो फुल चार्ज होने में लगभग 5 hr 50 mins का समय लेता हे। कंपनी दाबा करती हे की ये स्कूटर फुल चार्ज के साथ 126 km से लेकर 137 km तक की दुरी ते कर सकती हे। स्कूटर में दो राइडिंग मोड मिलता हे जैसे Eco और Sports, अगर आप इस स्कूटर को Eco मोड पे चलते हो तो ये और भी ज्यादा रेंज देने का ताकत रखती हे।
Bajaj Chetak Blue 3202 कलर ऑप्शन
Bajaj Chetak Blue 3202 को भारतीय बाजार में 4 कलर ऑप्शन के साथ लंच किआ गया हे जो Matte Coarse Grey, Cyber White, Brooklyn Black और Indigo Metallic कलर ऑप्शन के साथ मिलता हे। इस स्कूटर की क्लासिक डिज़ाइन को नजर में रख ते हुए ये सभी कलर स्कूटर को एक अलग पहचान देते हैं।
Bajaj Chetak Blue 3202 की बैटरी कीमत
जानकारी के अनुसार आज कल मार्केट में मिलने बलि सारे इलेक्ट्रिक बाइक हो या स्कूटर उनकी कीमत से लगभग 50% बैटरी की कीमत होती हे। अगर बात की जाए Bajaj Chetak Blue 3202 की बैटरी की कीमत के बारेमे तो उस से पहले जान लेते हैं इस बैटरी में क्या खासियत हे। कंपनी के जानकारी के अनुसार Bajaj ने इस स्कूटर के अंदर Lithium-ion battery का इस्तेमाल किआ हे जो 50000 km और 3 साल चल ने की ताकत रखती हे। इस बैटरी के ऊपर कंपनी ने 18 months का वारंटी भी देती हे।अंदाजा लगाया जा सकता हे की इस EV स्कूटर की आधा कीमत बैटरी की कीमत होती हे।
Bajaj Chetak Blue 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में Bajaj Chetak Blue 3202 को एक नए अबतार में लंच किआ हे शानदार फीचर्स और दमदार रेंज के साथ। Bajaj Chetak Blue 3202 की कीमत को बजाज ने Rs 1.15 lakh (ex-showroom) के साथ लंच किआ हे लिकिन अगर आप बेस मॉडल से हॉट के थोड़ा प्रीमियम के तरफ जाना चाहते हो तो आप को Rs 14,000 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा।
Bajaj Chetak Blue 3202 की सेगमेंट में और कौन सी EV स्कूटर हे
Bajaj Auto के अनुसार Bajaj Chetak Blue 3202 को दमदार बैटरी और रेंज के साथ कम कीमत में लंच किआ हे जो इस स्कूटर की बिक्री को बढ़ा ने में मदत मिल सके। पहले से मार्केट में मिलने बलि EV स्कूटर जैसे Ather Rizta, OLA S1 Air और TVS iQube जैसे हॉट सेल्लिंग स्कूटर को टक्कर देने में Bajaj Chetak Blue 3202 ताकत रखती हे।
निष्कर्ष
तो आज हम इस आर्टिकल में Bajaj Chetak Blue 3202 के लंच और कीमत जैसे जरुरी जानकारी के बारेमे बात की हे। इस स्कूटर को बजाज ने एक क्लासिक लुक देने की कोसिस की हे जो दिखने ने शानदार लगती हे। ये स्कूटर प्रदर्शन के मामले में भी पीछे नहीं हे क्यों की सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 126 km से लेकर 137 km तक की दुरी ते कर सकती हे।
बजाज ने इस स्कूटर की लुक को बढ़ाने केलिए इसमें एक फुल्ली डिजिटल TFT डिस्प्लै दिआ हे और फुल्ली LED हेड लाइट भी मिलता हे। अगर आपको ये स्कूटर पसंद आरहा हे या खरीदना चाहते हो तो पास की Bajaj की शोरूम जेक गाड़ी को लाइव देख सकते हैं या बजाज की ऑफिसियल वेबसाइट www.chetak.com पर विजिट कर सकते हैं।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
Best Sports Bike Suzuki Gixxer SF250:पूरी जानकारी
TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus : Best Comparison हिंदी में!
Best KTM Adventure 390: What’s New
Triumph Daytona 660:जाने लंच डेट के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1 thought on “Best Bajaj Chetak Blue 3202- पूरी जानकारी”