Best Festive Deal का फायदा उठाएं, क्यों की मिलरहा हे भारी Discount Kawasaki Ninja 650 में सिमित समय तक

भारतीय बाजार में Kawasaki ब्रांड की एक अलग पहचान बना हुआ हे क्यों की इस ब्रांड की हर बाइक प्रीमियम होने के साथ साथ अच्छा खासा मेहेंगा भी हे। जिसकी बजहसे एक आम इंसान इस ब्रांड की बाइकों को खरीदना एक सपना जैसा हो जाता हे। लिकिन बताना चाहूंगा इस फेस्टिव सीजन में Kawasaki की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Ninja 650 में भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलने बलि हे और ये ऑफर अक्टूबर 2024 के अंत तक होने बलि हे।

जिस बाइकर्स का सपना था इस शानदार बाइक को खरीदने केलिए इस फेस्टिव सीजन में बो सपना साकार होने बलि हे बो भी भारी मात्रा की डिस्काउंट के साथ। आइए आज इस लेख में बिस्तार से जानते हैं इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक की डिस्काउंट और मिलने बलि फीचर्स के बारे में।

Kawasaki Ninja 650

Kawasaki Ninja 650 Festive Discount कितना हे?

जानकारी के अनुसार Kawasaki Ninja 650 में लगभग 25,000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर के आधार पर दिआ जाएगा। इस वाउचर का इस्तमाल बाइक की एक्स शोरूम कीमत के ऊपर इस्तमाल किआ जाए गा और मिलने बलि डिस्काउंट इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत से घटा के 6.91 लाख रुपये निकल के आएगा। डिस्काउंट में GST की राशि को भी शामिल किया गया है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त छूट मिलेगा।

Kawasaki Ninja 650 Features

Kawasaki की इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक में भरपूर फीचर्स मिलता हे जैसे फुल्ली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल पावर फुल LED लाइट्स जो बाइक की फेयरिंग के साथ इंटिग्रेटे हे। बाइक की टेल लाइट और इंडिकेटर में भी LED का इस्तमाल किआ गया हे। बाइक की लिगिटिंग को और आकर्षक बनाने केलिए इसमें हैजर्ड लाइट का भी इस्तमाल किआ हे। बताना चाहूंगा इस बाइक को कंपनी ने पूरी तरहा से ऐरो डायनामिक का डिज़ाइन दिआ हे जिसकी बजह से टॉप स्पीड में बाइक को कोई भी रुकाबट न आये।

Kawasaki Ninja 650 Features

फीचर्स के तोर पे इस बाइक की फ्रंट में ड्यूल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क मिलता हे ड्यूल चैनल ABS के साथ। बाइक में वाइड टायर का इस्तमाल किआ गया हे जिसकी बजह से हाई स्पीड में फिसल ने की बहुत कम उम्मीद रहती हे। बाइक में बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी महजूद हे जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर जैसे जरुरी फीचर्स।

इस बम्पर ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं

बताना चाहूंगा इस ऑफर को कंपनी ने सीमित समय केलिए रखा हे यानि केवल अक्टूबर के अंत तक। इस ऑफर का संपूर्ण लाभ उठाना केलिए कंपनी के अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करना होगा और बुकिंग करनी होगी। बताना चाहूंगा बुकिंग करने के बाद ही कंपनी के द्वारा निर्धारित 25 हजार रुपए डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इस बाइक को खरीद ने की योजना बना रहे हैं तो तुरंत ही बूकिं कीजिये क्यों की ये ऑफर सिमित अबधि केलिए हे।

Kawasaki के अन्य मॉडल्स पर भी छूट

Kawasaki ने ना की केबल मेहेंगी बाइक में ऑफर का घोसना किआ हे बल्कि Kawasaki के अन्य बाइक जैसे Ninja 300 और Ninja 500 में भी डिस्काउंट मिलेगा। जानकारी के अनुसार Ninja 300 10,000 रुपये की छूट मिलने के समेत Ninja 500 में भी सामान डिस्काउंट मिलरही हे यानि 10,000 रुपये की डिस्काउंट। अगर आप की बजट Kawasaki Ninja 650 केलिए नहीं हे तो इन दो बाइकों के तरफ जा सकते हैं। ये सारि बाइक्स में सामान अबधि तक डिस्काउंट मिल रहा हे।

Kawasaki Ninja 650 Engine and Power

बात करे Kawasaki Ninja 650 के इंजन की तो 649cc Liquid-cooled, 4-stroke Parallel Twin इंजन मिलता हे जो अधिकतम 68 PS का पावर 8000 rpm पर और अधिकतम 64 Nm का टार्क 6700 rpm पर मिलता हे। बाइक में सारि सेफ्टी फीचर्स मिलने के साथ ब्रेकिंग को मजबूत बनाने की कोसिस की गई हे। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हे जो लगभग 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की ताकत रखती हे

Kawasaki Ninja 650 Engine and Power
SpecificationDetails
Displacement649 cc
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke Parallel Twin
No. of Cylinders2
Max Power68 PS @ 8000 rpm
Max Torque64 Nm @ 6700 rpm
Front BrakeDouble Disc
Rear BrakeDisc
Body TypeSports Bikes
Fuel Capacity15 L
Mileage (Overall)21 kmpl
Color OptionsCandy Steel Furnace Orange, Metallic Matte Green, Metallic Spark Black
Kawasaki Ninja 650 Engine and Power

Kawasaki Ninja 650 क्यों खरीदें?

बात करे खरीदने की तो बताना चाहूंगा Kawasaki Ninja 650 ना केबल प्रीमियम सेगमेंट की बाइक हे बल्कि इसमें मिलने बलि पावर और परफॉरमेंस बाइकर्स को अपनी तरफ आकर्षित करती हे। इस बाइक में ऐसे बहुत सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स हे जिसकी बजह से आप इस बाइक को खरीद ने में मजबूर हो जाओगे। इसमें मिलने बलि फीचर्स की बात करे तो ड्यूल चैनल ABS के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिल जाता हे।

बाइक में एडवांस फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TFT डिस्प्लै भी शामिल हे। बाइक की कीमत के हिसाब से कंपनी ने इस बाइक में बहुत कुछ ऑफर कर रही हे अगर आपकी बजट इस बाइक को खरीदने केलिए हे तो इस त्योहार की महीने में डिस्काउंट के साथ जरूर खरीदें।

निष्कर्ष

आज हम बात कर रहे थे Kawasaki Ninja 650 के बारेमे जो भारी डिस्काउंट के साथ इस त्योहार की महीने में मिल रहा हे। इस बाइक की ऑफर अक्टूबर 2024 के अंत तक होने बलि हे। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो इस महीने के अंदर ही खरीद सकते हैं, क्यों की इस महीने बाइक की बुकिंग करने से कंपनी के द्वारा दिए गए ऑफर के लाभ उठा सकते हैं जो की बाइक की एक्स शोरूम कीमत से ही डिस्काउंट की कीमत को निकाला जायेगा। डिस्काउंट के बाद इस बाइक की कीमत लगभग 6.91 लाख रुपये निकल के आएगा।

अगर इस बाइक की ऑफर या कीमत के बारेमे जानकारी पाना चाहते हो तो bikewale की ऑफिसियल वेब साइट www.bikewale.com पर विजिट कर के बाइक की कीमत और डिस्काउंट के बारेमे जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

Zelio ZX Plus Electric Scooter: Launch हुई 100 km रेंज और दमदार फीचर्स के साथ

New Suzuki GSX-8R Launched In India:पूरी जानकारी

Launch हुई KTM Duke 200 शानदार अपडेट के साथ बो भी धांसू इंजन और कम कीमत में!

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment