Best Sports Bike Suzuki Gixxer SF250:पूरी जानकारी

Suzuki Gixxer SF250: Sports Bike का क्रेज हर दिन भारतीय बाजार में बढ़ने लगा हे जिस की बजह से आये दिन बहुत सारे स्पोर्ट्स बाइक भी लंच हो रहे हैं। जिसमे एक बजट के अंदर स्पोर्ट्स बाइक मिलना बहुत ही मुश्किल हे। तो आज हम बात करने जा रहे हैं एक बजट के अंदर आने बलि स्पोर्ट्स बाइक Suzuki Gixxer SF250 के बारे में। Suzuki की ये सबसे ज्यादा बिकने बलि स्पोर्ट्स बाइक हे जो 250cc के अंदर आता हे।

Suzuki Gixxer SF250 एक स्पोर्ट्स बाइक हे जो 250cc का दमदार इंजन के साथ आता हे जो ऐरो डायनामिक डिज़ाइन के साथ उपलब्ध हे। इस बाइक में बहुत सारे जरुरी फीचर्स दिए गए हैं जो आज कल की स्पोर्ट्स बाइक में होना चाहिए। इस बाइक के बारेमे पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Suzuki Gixxer SF250 Features

अगर बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हे जिसमे ओड़ो मीटर,स्पीडो मीटर,फ्यूल इंडिकेटर समेत और भी बहुत सारे जरुरी फीचर्स इस डिस्प्लै के अंदर देख ने को मिलता हे। इस बाइक में आपको साइड स्टैंड कट ऑफ का ऑप्शन मिलता हे जो एक अनोखा फीचर्स हे एक्सीडेंट से बचने केलिए। फीचर्स के तोर पर इस बाइक में ड्यूल डिस्क के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलता हे। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलता हे जिसमे Call और Sms अलर्ट का फंक्शन उपलब्ध हे।

बात की जाए Suzuki Gixxer SF250 की लाइटिंग की तो फुल्ली LED हेडलाइट मिलता हे DRL(Day Time Running Light) के साथ। इस बाइक की हेड लाइट को एक शार्प लुक देने की कोसिस की गई हे। बात करे टेल लाइट की तो इसमें भी LED सेटअप देख ने को मिलता हे स्लीक डिज़ाइन के साथ। इस बाइक की इंडिकेटर को बल्ब के साथ दिआ गया हे। बाइक की डिज़ाइन को और भी बरक़रार रखने केलिए एक स्टाइलिश साइलेंसर दिआ गया हे जो की क्रोम एलिमेंट के साथ आता हे।

Suzuki Gixxer SF250 Engine and Power

इस बाइक में एक मजबूत जैपनीज़ टेक्नोलॉजी का इंजन मिलता हे जो 249 cc का Single Cylinder, Oil cooled,4-Cycle के साथ आता हे। इस बाइक मेंमिलने बलि पावर की बात करे तो मैक्सिमम 26.5 PS का पावर 9300 rpm पर और मैक्सिमम 22.2 Nm का टार्क 7300 rpm पर मिलता हे। इस बाइक में 12 Liter का फ्यूल टैंक मिलता हे जो 38 किलोमीटर का माइलेज प्रति लीटर देने की ताकत रखती हे

FeatureSpecification
Mileage (Overall)38 kmpl
Displacement249 cc
Engine Type4-Cycle, 1-cylinder, Oil cooled
No. of Cylinders1
Max Power26.5 PS @ 9300 rpm
Max Torque22.2 Nm @ 7300 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity12 L
Body TypeSports Bikes
ABSDual Channel
Gear Box6 Speed
Emission TypeBS6-2.0
Suzuki Gixxer SF250 Engine and Power

Suzuki Gixxer SF250 Color

बात करे Suzuki Gixxer SF250 की कलर ऑप्शन की तो कंपनी ने बाइक को आकर्षक बनाने केलिए 3 शानदार दिखने बलि कलर उपलब्ध किआ हे जिसमे मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू,मेटालिक मैट ब्लैक और मेटालिक सोनिक सिल्वर / मेटालिक ट्राइटन ब्लू देख ने को मिलता हे। बाइक की सभी कलर्स के साथ अलग अलग ग्राफिक्स भी देख ने को मिलता हे।

Suzuki Gixxer SF250 Price

Suzuki Gixxer SF250 बाइक भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट्स में मिलता हे जो की फीचर्स और कीमत के हिसाबसे अलग अलग हे। कंपनी ने बाइक की फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और बाइक की पावर को नजर में रखते हुए बाइक के सारे वेरिएंट्स के एक्स शोरूम कीमत को अलग रखा हे। अगर बात की जाए वैरिएंट्स की तो ये बाइक:-

Suzuki Gixxer SF250 VarientsSuzuki Gixxer SF250 Ex-Showroom Price
Standard EditionRs.1,79,157
Standard Edition – RaceRs.1,96,816
Ride Connect EditionRs.2,08,914
Ride Connect EditionRs.2,09,415
Suzuki Gixxer SF250 Price

निष्कर्ष

आज हम इस आर्टिकल में Suzuki Gixxer SF250 बाइक की फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और बाइक की माइलेज के बारेमे बात की। ये एक जैपनीज़ टेक्नोलॉजी बलि बाइक हे जो भारतीय बाजार में बहुत दिनों से धूम मचा रहा हे लिकिन कुछ कमी के कारन ये बाइक दुवारा अपडेट होक पहले से ज्यादा और भी पावर फुल होगया हे। अब ये बाइक एक पावर पैक के साथ भारतीय बाजार में अपना पैर थामा हे। अगर आपको ये बाइक पसंद हो या बाइक को खरीदना चाहते हो तो पास की Suzuki शोरूम विजिट कर के बाइक की सारे वैरिएंट्स को लाइव देख सकते हैं और आप ऑफिसियल वेबसाइट www.suzukimotorcycle.co.in पर जा के बाइक की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus : Best Comparison हिंदी में!

Best Jawa 42 Lunch With Big Updates: पूरी जानकारी के साथ

Best KTM Adventure 390: What’s New

Triumph Daytona 660:जाने लंच डेट के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

2 thoughts on “Best Sports Bike Suzuki Gixxer SF250:पूरी जानकारी”

Leave a Comment