15 August को लंच होने जा रहा हे BSA Gold Star 650,क्या मुकाबला कर पाएगी RE Interceptor 650 के साथ!

BSA Gold Star 650:जय हिन्द साथियों, आप सभी को हार्दिक हार्दिक अभिनन्दन हे स्वतंत्रता दिबस उपलखये। दोस्तों भारतीय ट्व-व्हेलेर मार्किट में एंट्री मारने जा रहा हे UK की दिगज बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BAS की BSA Gold star 650 की। ये एक क्रूज़र सेगमेंट की बाइक हे जो सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की शानदार बाइक RE Interceptor 650 हे होगा। क्या होगी बाइक की प्राइस और क्या ये भारतीय बाइकर्स की दिल जिद पायेगी।

BSA की अंतःराष्ट्रीय मार्किट में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स होने के साथ साथ अब भारतीय मार्किट में लंच करने जा रहा हे एक क्रूज़र सेगमेंट की तगड़ा परफॉरमेंस वाली बाइक BSA Goldstar 650 जो कल यानि 15 अगस्त को भारतीय मार्किट में पैर रख ने जा रहा हे। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार मजबूत इंजन के साथ साथ बहुत सारे फीचर्स लेके मार्केट में लंच होने जा रहा हे। 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स लगे हैं। ये बाइक 18-इंच के फ्रंट टायर और 17-इंच रियर टायर के साथ आता हे, फीचर्स के बात करे तो अल LED लाइट के साथ क्लासिक मीटर भी अति हे। बने रहिये इस आर्टिकल में पूरी जानकारी पाने केलिए।

BSA Gold Star 650 Engine Specification

बात करे बाइक की इंजन स्पेसिफिकेशन की तो BSA Goldstar में 652cc का single cylinder, 4 valve Liquid-cooled इंजन दिआ गया हे। जो मैक्सिमम 45.6 PS का पावर 6000 rpm पर और मैक्सिमम 55 Nm का टार्क 4000 rpm का पावर देता हे। ये शानदार बाइक भारतीय बाजार में पहले से ही महजूद 650 cc सेगमेंट बाइक को तकर दे सकती हे। BSA Goldstar 650 के बारेमे बिस्तार से जानने केलिए निम्न टेबल के ऊपर नजर डालिए।

SpecificationDetails
Engine TypeLiquid-cooled, single cylinder, DOHC, 4 valves per cylinder, twin spark plugs
Engine Displacement652 cc
Max Power45.6 PS @ 6000 rpm
Emission TypeBS6
Max Torque55 Nm @ 4000 rpm
Drive TypeChain Drive
No Of Cylinders1
Valve Per Cylinder4
Fuel TypePetrol
Engine ImmobilizerYes
TransmissionManual
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
HeadlightHalogen
Turn Signal LampLED
………….BSA Goldstar 650 Engine Specification

BSA Gold Star 650 Color Option

बात करे BSA Goldstar 650 की कलर ऑप्शन की ये बाइक पांच कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगा, जैसे की Insignia Red, Dawn Silver, Midnight Black, Highland Green and Silver Sheen जिसको Legacy Edition के नाम दिया गया हे। मार्केट बाइक पकड़ बने रहे केलिए संदर कलर ऑप्शन के लंच करने जा रहा हे BSA Goldstar 650 15 अगस्त को।

BSA Gold Star 650 On Road Price

जानकारी के अनुसार BSA Goldstar 650 एक UK के ब्रांड होने के बाबजूद भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए 2.40 से ले कर 2.60 लाख (एक्स-शोरूम) के साथ लंच किआ जाये गा। बात करे इसकी राइवल की तो सीधा तकर रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर के साथ होगी, जो की भारतीय बाजार में एक प्रसिद्ध मोटर साइकिल ब्रांड हे जिसकी कीमत 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से सुरु होती हे। BSA Goldstar 650 को भारतीय बाजार में दबदबा बनाने केलिए कीमत को अपनी राइवल से काम कएने पड़ेगा।

निष्कर्ष

BSA Gold Star 650 एक प्रतिष्ठित UK मोटरसाइकिल मॉडल है जो BSA कंपनी द्वारा निर्मित है। BAS इस बाइक भारतीय बाजार में लंच कर के एक नई शुरुआत करना चाहता हे। बाइक मजबूत होने के साथ साथ बहुत सारे आधुनिक फीचर्स बी उपलब्ध हे।
बात करे बाइक की इंजन की तो 652cc,सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC,4 valve इंजन मिलता हे। यह मोटरसाइकिल रेट्रो लुक के साथ-साथ आज के जनरेशन को देख केर बहुत सारे नई तकनीक की फीचर्स बी दिआ हे, जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम।

अगर बात करे इस मॉडल को लंच करने की तो ये बाइक उन बाइकर्स को देख के बनाया गया हे जो क्रूसिंग के साथ साथ सिटी राइड और लॉन्ग ड्राइव करना पसंद करते हैं। अगर आपको इस बाइक में रूचि हे तो लंच के बाद टेस्ट ड्राइव के तौर पैर अप्प इस बाइक का आनंद ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़ने में मजा आरहा हे तो bikejankari.com को follow करे।

इन्हे भी देखे,

Yamaha XSR 155:Lunch होने जा रहा हे दमदार इंजन और स्पेसिफिकेशन के साथ,जानिए सब कुछ

धूम मचाने आ गया हे Yamaha MT15 V2,नई लुक और शानदार फीचर्स के साथ जानिए कीमत

देश की आजादी के दिन लंच होने जा रहा हे OLA Roadster Electric Bike,जानिए रेंज की साथ क्या होगी कीमत

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment