लॉन्च हुई 2025 हीरो डेस्टिनी 125; नया डिजाइन, कलर समेत मिले एडवांस फीचर्स

2025 हीरो डेस्टिनी 125: लंच होने जा रहा हे हीरो कम्पनी की नई 2025 हीरो डेस्टिनी 125 एक नया अबतार में डासिंग लुक के साथ। पुराने मॉडल के मुकाबले इस स्कूटी में नई फीचेर्स के सात साथ डिज़ाइन में भी परिबर्तन देकने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार ये स्कूटी बहुत सरे कलर ऑप्शन के साथ आएगा।

जानकारी के मुताबिक 2025 हीरो डेस्टिनी 125 में बहुत सारे परिबर्तन देखने को मिलेगा। बात करे फ्रंट डिज़ाइन की तो ये स्कूटी एक रेट्रो-स्पोर्ट्स डिज़ाइन के साथ आएगा। अगर बात करे इसकी हेड लाइट की तो फुल्ली LED के साथ रियर में भी LED टेल लैंप और LED इंडिकेटर भी मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों तरफ आलोय व्हील के साथ टॉप मॉडल में ड्यूल डिस्क ब्रेक भी मिलेगा। पूरी जानकारी केलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

हीरो डेस्टिनी 125 Specification

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Hero Destini 125 नै अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लंच होंगे जो पहले मॉडल के मुकाबले अलग भी हो सकती हे। ये बाइक बजट के अंदर लंच होने बलि हे जो बजट बाइकर्स केलिए बहत बड़ी खुस खबरि हो सकती हे। बात करे इस स्कूटी की इंजन की तो 125cc का सिंगल-सिलिंडर CVT इंजन मिलता हे। पावर के तौर पर 9bhp की पावर 7000rpm पैर देता हे और 10.4Nm का टॉर्क 500rpm पैर मिलता हे। बिस्तर से जान ने केलिए निचे दिए गए टेबल के ऊपर नजर डालिए।

2025 हीरो डेस्टिनी 125
Image Credit: 2025 हीरो डेस्टिनी 125
SpecificationDetails
Engine TypeAir-cooled, 4-stroke, SI
Displacement124.6 cc
Bore x Stroke52.4 mm x 57.8 mm
Compression Ratio9.4:1
Maximum Power9.0 bhp @ 7,000 rpm
Maximum Torque10.4 Nm @ 5,500 rpm
Fuel SystemElectronic Fuel Injection (EFI)
Cooling SystemAir-cooled
TransmissionAutomatic (CVT)
Front SuspensionTelescopic Fork
Rear SuspensionUnit Swing with Coil Spring
Front BrakeDisc Brake (220 mm)
Rear BrakeDrum Brake (130 mm)
Front Tire90/90-12
Rear Tire90/100-10
Fuel Tank Capacity6.5 liters
Kerb WeightApproximately 111 kg
Seat Height785 mm
Ground Clearance155 mm
Length x Width x Height1809 mm x 731 mm x 1153 mm
Fuel EfficiencyAround 50-55 km/l*
Electric StartYes
InstrumentationAnalog with digital odometer
Hero Destini 125 Specification

Read Also: इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने वाला 2025 एथर 450X क्या खास लेकर आया है?

हीरो डेस्टिनी 125 Features

बजट के अंदर आने बलि ये स्कूटी नए अपडेट के साथ आने बाला हे जो पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत सारे नया फीचर्स भी ऐड करदिआ गया हे। बात करे Hero Destini 125 की फीचर्स की तो क्लासिक स्पोर्ट्स डिज़ाइन के साथ फ्रंट में राउंडेड LED हेड लाइट और LED टेल लाइट के साथ LED इंडिकेटर भी मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों में अलॉय व्हील के साथ ड्यूल डिस्क भी मिलेगा।

बात करे Hero Destini 125 की बॉडी डिज़ाइन की तो क्रोम की बहुत सारे पार्ट्स देख ने को मिलेगा। स्पोर्टी सीट लेदर टेक्सचर के साथ बैक रेस्ट भी मिलेगा डिस्प्लै की बात करे तो इसमें डिजिटल और एनालॉग कॉम्बिनेशन के साथ मिलेगा।

2025 हीरो डेस्टिनी 125 Price

जानकारी के अनुसार Hero Destini 125 की कीमत बजट फ्रेंडली हो सकती हे जो हर कोई इसको खरीद सकता हे। जानकारी के अनुसार स्कूटी की कीमत 80,000 से लेकर 85,445 की एक्स शोरूम हो सकती हे। इस स्कूटी की सीधा सीधा मुकाबला Tvs, Honda, Suzuki और Bajaj जैसी सामान सेगमेंट स्कूटी कके साथ होगी। चाहे बो कीमत के मामले में हो या फीचर्स में। सिटी और हाईवे में इस को चलना बहुत आसान हो सकती हे।

हीरो डेस्टिनी 125 Mileage

Hero Destini 125 की माइलेज की बात करे तो ये स्कूटी लगभग 45 से 50 प्रति किलोमीटर देगी। ये स्कूटी सिटी और ट्रैफिक सफर केलिए बहुत फायदे मंद हो सकती हे। लंच होने के बाद हीरो डेस्टिनी 125 के बारेमे बिस्तार में जानकारी मिल सकता हे।

निष्कर्ष

Hero Destini 125 एक शानदार स्कूटर हेने के साथ साथ बहुत सारे नए फीचर्स बी देती हे जो स्कूटर को पॉवरफुल बनती हे। हीरो कंपनी ने इस स्कूटर को बहुत जल्दी भारतीय बाजार में लंच कर ने जा रहा हे सुलभ कीमत के साथ। रेट्रो स्पोर्ट्स लुक में आने बलि ये स्कूटर आल LED लाइट के साथ आता हे जो लुक को और भी शानदार बनती हे। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत लगभग 80,000 से लेकर 85,000 की एक्स शोरूम हो सकती हे। Hero Destini 125 बारेमे बिस्तार में जान ने केलिए www.heromotocorp.com पर विजिट करे।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment