क्या Honda SP 125 दैनिक उपयोग के लिए खरीदने लायक है?

भारत में एक बजट के अंदर बाइक खरीदना हो तो सबसे पहले दिमाग में आता हे अच्छा फीचर्स और माइलेज देने बाला बाइक क्यों की यह बाइक उन लोगों के लिए फायदेमंद हे जो रोजाना सेहर या ट्रैफिक से होकर गुजरना पड़ता हे। बजट राइडर की इन परिसनिको दूर करने केलिए भारतीय बाजार में ऐसे बहुत सारे बाइक हे जो अच्छा फीचर्स और माइलेज के साथ लॉन्ग लास्टिंग का भी वादा करते हैं। उनमे से एक बाइक Honda SP 125 हे जो हौंडा की सबसे ज्यादा बिकने बलि बाइक हे। इस लेख में हम इस बाइक में मिलने बलि इंजन,फीचर्स और माइलेज के बारेमे बिस्तार से बात करने की कोसिस करेंगे जो एक महत्वपूर्ण बिसय बस्तु हे।

Honda SP 125 Design

Honda SP 125 Design and Looks

बात करे इस बाइक की डिज़ाइन की तो ये एक स्टाइलिश और मॉर्डन डिज़ाइन के साथ आने बलि बाइक हे जो मस्कुलर टैंक और अट्रैक्टिव ग्राफीक्स के साथ आता हे। इस बाइक में मिलता हे फुल्ली LED लाइट्स और डिजिटल कंसोल जो बाइक को और भी प्रीमियम बना देती हे। बाइक की लुक को ओर भी बरक़रार रखने केलिए इसमें मिलता हे स्टाइलिश एलाय व्हील बो भी डिस्क ब्रेक के साथ। सीटिंग कम्फर्ट केलिए इसमें मिलता हे लॉन्ग सिंगल सीट जो राइडर और पीलिओन दोनों केलिए आराम दायक हे। इन सारे खूबियों के बजह से ये बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने बलि बाइक बन जाता हे।

Honda SP 125 Features and Technology

ये एक कम्यूटर बाइक होने के बाबजूद भी इसमें मिलता हे बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स जो बड़े बड़े बाइकों में देख्नने को मिलजाता हे। अगर इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इसमें मिलता हे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, फ्यूल गॉज और गियर पोजीशन इंडिकेटर अदि दर्शाता हे।

Honda SP 125 Features and Technology

ऊपर से इस बाइक में हौंडा ने “Eco Indicator” का फीचर दिआ हे जिसमे ये दर्शाता हे की कितने गति पर चलने से बेहतर माइलेज मिलसकता हे। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें मिलता हे फुल्ली LED हेड लाइट जो रात के समय में बेहद जरुरी साबित होता हे। फीचर्स के तोर पर इसमे हैजर्ड लाइट का भी सुबिधा दिआ गया हे।

Honda SP 125 Engine and Power

Honda SP 125 में मिलता हे 123.94 cc का Single Cylinder, 4 stroke, SI इंजन जो अधिकतम 10.87 PS का पावर 7500 rpm पर और अधिकतम 10.9 Nm का टार्क 6000 rpm पर पावर देता हे। बाइक की टॉप मॉडल में आगे के तरफ डिस्क ब्रेक मिलता हे सिंगल चैनल ABS के साथ। इस बाइक की इंजन को 5 -Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हे

SpecificationDetails
Number of Cylinders1
Displacement123.94 cc
Engine Type4-stroke, SI Engine
Max Power10.87 PS @ 7500 rpm
Max Torque10.9 Nm @ 6000 rpm
Number of Gears5-Speed
Front BrakeDisk
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity11.2 L
Mileage (Overall)60 kmpl
Body TypeCommuter Bike
Honda SP 125 Engine and Power

Honda SP 125 Braking and Safety

Honda SP 125 की ब्रेकिंग को भी बहुत प्राधान्य दिआ गया हे क्यों की इस बाइक की आगे में डिस्क ब्रेक दिआ दिया हे सिंगल चैनल ABS के साथ और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा, होंडा ने इस बाइक की ब्रेकिंग को और भी मजबूत बनाने केलिए इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) का भी ऑप्शन देखने को मिलजाता हे। अगर CBS की बात करे तो इस प्रणाली में दोनों पहियों पर एक साथ ब्रेक लगाया जाता है, जिससे फिसलने का खतरा कम होता है और सुरक्षित ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है।

Honda SP 125 Mileage and Fuel Efficiency

भारतीय बाजार में Honda SP 125 का भारी मात्रा में मांग सिर्फ इस बाइक में मिलने बलि माइलेज के बजह से। बताना चाहूंगा ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 से 65 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम हे। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता हे जो टैंक फुल करने पर आसानी से आप लम्बी दुरी ते कर सकते हैं। इस बाइक में मिलने बलि फ्यूल इंजेक्शन(FI) तकनीक के बजह से ईंधन की खपत कम होती है जिसकी बजह से बाइक में ज्यादा माइलेज मिलने का सम्भाबना बढ़ जाता हे।

Honda SP 125 Price and Variants

हौंडा ने इस बाइक को दो वैरिएंट्स के अंदर निकाला हे जो की ड्रम और डिस्क हे। जानकारी के अनुसार ड्रम वैरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत लगभग Rs.86,474 रुपए हे और डिस्क वैरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत लगभग Rs.90,467 रुपए हे। हालांकि, कुछ शहरों और राज्यों में इस बाइक की कीमत में बदलाब देखने को मिल सकता हे। इस बाइक को टक्कर देने केलिए भारतीय बाजार में और भी दमदार बाइक हे जैसे Hero Glamour और TVS Raider लईकिन होंडा का माइलेज और विश्वास इसे उन बाइकों से खास बनती हे।

निष्कर्ष

इस लेख में हम बात कर रहे थे भारतीय बाजार को अपनी दमदार इंजन और माइलेज के बजह से कब्ज़ा में रखने बलि बाइक Honda SP 125 के बारेमे। ये उन राइडर्स केलिए एक अच्छा बिकप्ल हे जो रोजाना लम्बी दुरी ते करते हैं या सिटी और ट्रैफिक जैसे जगह पर जातायत करते हैं। ये एक कम्यूटर बाइक होने के बाबजूद भी इस बाइक की डिज़ाइन में खास ध्यान दिआ गया हे। जैसे बल्कि टैंक के साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स का भी इस्तमाल किआ गया हे। अगर इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहाते हो तो www.honda2wheelersindia.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे पूरी जानकारी पाने केलिए।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

2025 Kawasaki Z900 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई लॉन्च, जाने लेटेस्ट फीचर्स के साथ Launch Date In India के बारे में

Royal Enfield Electric Bike: 4 November को खुलासा होगी रॉयल एनफील्ड की पहली Electric Bike, टीजर जारी

Launch हुई अपडेट के साथ 2025 Triumph Tiger 1200, जानें फीचर्स और कीमत

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment