Honda X-Blade 125 न्यू मॉडल 2025: लॉन्च कन्फर्म

Published On: May 19, 2025
Follow Us
Honda X-Blade 125

Honda ने भारतीय बाजार में X-Blade 160 को डिस्कंटीन्यू करने के बाद फिर से योजना बना रही है इस बाइक को दोबारा लॉन्च करने की। लेकिन इस बार हौंडा ने बाइक को एक छोटा इंजन के साथ लॉन्च करने बलि हे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा ने इसको Honda X-Blade 125 के नाम से लॉन्च करने बलि है।

इस लेख में हम बात करने वाले हैं अपकमिंग Honda X-Blade 125 के बारे में, जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इसमें मिलने वाली है एडवांस फीचर्स, 125cc इंजन और नया डिजाइन जो पहले मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक होने वाली है। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास मिलने वाली है इस बाइक में, प्राइस और लॉन्च डेट के साथ।

Honda X-Blade 125 का डिज़ाइन कैसे होने बलि हे?

डिजाइन की बात करें तो X blade 125 को काफी हद तक X-Blade 160 के तरह ही रखा जाएगा। इसमें बही शार्प पैनल, लम्बे LED हेड लाइट और सामान टेल लैंप का इस्तमाल किआ जाएगा। उम्मीद हे की बाइक में नया कलर और ग्राफिक्स का इस्तमाल होंगे। डिज़ाइन को और शार्प बनाने केलिए बाइक को पूरी तरह से स्लिम रखा जाएगा।

Read Also: New Honda Activa 8G 2025 Edition: नया डिज़ाइन के साथ

फीचर्स क्या मिलने बलि हे?

X-Blade 125 मैं बहुत सारे एडवांस और जरूरी फीचर्स देखने को मिलने बलि हे, जैसे की डिजिटल मीटर कंसोल मिलने बलि हे। जो बाइक की सभी जरुरी जानकारी यानि स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, फ्यूल और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे जानकारी दर्शाएगा।

बाइक की लाइटिंग केलिए इसमें पुराने मॉडल की तरह इसमें फुल्ली LED सेटअप मिलने बलि हे। जैसे की आगे के तरफ LED हेड लाइट के साथ DRL भी साथ में मिलेगा।

इसके अलाबा एडवांस फीचर्स के तोर पर ब्लूटूथ कनेक्टविटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसमे आप कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन के अलाबा GPS भी इस्तमाल करसकते हैं।

इंजन और पावर

हौंडा ने इस बाइक को 125cc सेगमेंट को टारगेट करते हुए लॉन्च करने बलि हे। जिसमे लगभग 10.72 bhp का पावर और 10.9 Nm टार्क मिलने बलि हे। बाइक की ब्रेकिंग केलिए सिंगल चैनल ABS सिंगल डिस्क के साथ मिलने बलि हे और इसमें पुराने मॉडल की तरह 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। यह एक आनुमानिक आंकड़ा हे लेकिन अनुमान लगाया जारहा हे की इस तरह के पावर देखने को मिलसकता हे।

Honda X-Blade 125 Price 2025

कीमत को लेकर अभीतक हौंडा ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं शेयर किआ हे। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा हे की इसकी एक्स शौरूम कीमत लगभग 80,000 से लेकर 90,000 तक ते किआ जाएगा। इसके अलाबा वह बाइक बहुत सारे वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किआ जाएगा और उसके हिसाब से कीमत निर्धारित किआ जाएगा।

Honda x Blade 125cc Launch Date in India

लॉन्च को लेकर अभी तक हौंडा ने कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं शेयर की है, लेकिन कुछ यूट्यूब वीडियो और न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक को साल के अंत में या 2026 के शुरुआती दिनों में पेश किया जाएगा। इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करना सही हे या गलत कमेंट बॉक्स में लिख के जरूर अपना राय दें।

निष्कर्ष

होंडा ने September 2024 में X-Blade 160 को डिस्कंटीन्यू करने के बाद फिर से इस बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जैसे कि हमने बताया की होंडा ने इस बाइक को Honda X-Blade 125 के नाम से लॉन्च करेगा। जिसमें एडवांस फीचर्स, 125cc इंजन और नया मीटर कंसोल भी मिलने वाली है। इसके अलाबा इसकी डिज़ाइन में भी बदलाब देखने को मिल सकता हे।

Disclaimer: इस आर्टिकल को एक जानकारी के तौर पर लिखा गया है, जो अपकमिंग होंडा X-Blade 125 के बारे में है। इस बाइक के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी होंडा की तरफ से नहीं शेयर किया गया है। अगर आप इस बाइक के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो हौंडा की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें।

Akash Lenka

मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment