Kawasaki ने अपने दमदार स्पोर्ट्स टूरर बाइक Ninja 1000 को भारतीय बाजार में बंद करने के बाद एक और टूरर बाइक को लॉन्च करने जा रहा हे। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक Kawasaki ने इस महीने भारत में अपडेटेड Kawasaki Ninja 1100 SX को लॉन्च करेगी। ये एक लीटर-क्लास स्पोर्ट्स टूरर बाइक होने बलि हे जो In-Line-Four सिलिंडर के साथ लेस हे। भारत में कई सारे कावासाकी डीलर्स इस बाइक की ऑफिसियल बुकिंग भी कुछ गिने चुने सेहेरों में सुरु कर दिए हैं। तो चलिए जानते हैं इस बाइक से जुडी कुछ रोचक बातें, पूरी जानकारी केलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Kawasaki Ninja 1100 SX– क्या नया हे ?
Kawasaki ने इस नए Ninja 1100 SX की इंजन और पावर में बदलाब की हे क्यों की पुराने निंजा 1100 में 1043cc का इंजन मिलता था जो लगभग 142bhp का पावर बनता था। लिकिन इस नए मॉडल में कंपनी ने 1099cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन पेस किआ हे जो 135bhp पावर बनाता है। इस नई निंजा 1100 SX में एक बडासा रियर स्प्रोकेट मिलता हे जो बाइक की एक्सीलरेशन को बेहतर बना ने में मदत करता हे।
Kawasaki Ninja 1100 SX: Design
बात करे इस बाइक की डिज़ाइन की तो पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें ऐसा कोई भी बदलाब देखने को नहीं मिलता हे। इसमें बही फुल फेयरिंग बॉडी के साथ ड्यूल LED हेड लाइट सेटअप और एक बड़ासा विंड स्क्रीन मिलता हे। बाइक की लुक और बेहतर बनाने केलिए आगे के लुक को शार्प डिज़ाइन मिलता हे और उसके साथ एक बड़ा सा फ्यूल टैंक मिल जाता हे जो बाइक को बल्कि लुक देने के साथ साथ टूरिंग में भी मदत करता हे ज्यादा दुरी ते करने केलिए।
Kawasaki Ninja 1100 SX: Features
फीचर्स के तोर पर इस बाइक में एक बड़ासा TFT मीटर कंसोल मिलता हे जिसमे बाइक की जरुरी जानकारी यानि स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर और गियर इंडिकेटर जैसे फीचर्स की जानकारी पा सकते हैं। इसके अलाबा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिभिर्न राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, बई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल भी मिलजाता हे। इस बार कंपनी ने एक नया फीचर आड़-ऑन करदिआ हे जो की हैंडल बार माउंटेड USB Type-C चार्जिंग पोर्ट हे। जानकारी केलिए बता दूँ की ये फीचर Ninja 1100 में उपलब्ध नहीं था।
Kawasaki Ninja 1100 SX: Breaking and Suspension
Ninja 1100 SX में मिलने बलि ब्रेकिंग और सस्पेंशन के बारे में बात करने से पहले बतादूँ की इस बाइक में पहले मॉडल की तरह ही चेसी को डिज़ाइन किआ गया हे। जिसमे यह नई बाइक 17-इंच के वील्स पर दौड़ेगी ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S23 टायर के साथ। ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें ब्रेबो मोनोब्लॉक 4.32 कैलीपर्स आगे के तरफ और पीछे एक बढ़ा से डिस्क देखने को मिलेगा। Ninja 1100 SX में ओहलिन्स S36 अड्ज़स्टेबल मोनोशॉर्क्स सस्पेंशन मिलता हे जो स्टैंडर्ड वेरीएंट में देखने को नहीं मिलेगा।
Kawasaki Ninja 1100 SX: Engine and Power
बात करे इस बाइक की इंजन की तो इसमें एक 1099cc का इनलाइन फ़ोर-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो लगभग 135bhp का पावर जेनेरेट करेगा। पिछले 1043cc मॉडल की तुलना में काफ़ी बड़ा होगा और ज़्यादा टॉर्क भी निकालकर देगा। हालांकि, ये मॉडल पिछले मॉडल के तुलना में यानि 142bhp से काम पावर देता हे लिकिन इस बाइक में टॉर्क को बढ़ा दिआ गया हे। इस बाइक में 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे जो गियर शिफ्टिंग को काफी स्मूथ बना ने में मदत करता हे। पहले मॉडल के मुकाबले इस बाइक में अक्सेलरेशन को और भी ज्यादा पॉवरफुल बनाया गया हे और चैन स्प्रोकेट को थोडासा बड़ा करा गया हे।
Specification | Details |
---|---|
Model | New Ninja 1100 SX |
Displacement | 1099 cc |
Power | 135 bhp |
Torque | 113 Nm |
Gearbox | 6-Speed |
Kawasaki Ninja 1100 SX Price In India
जानकारी के अनुसार आने बलि Ninja 1100 SX की कीमत को लेकर अभीतक कंपनी के तरफ कोई भी अपडेट नहीं मिली हे। लिकिन ये अनुमान लगाया जा रहा हे की पिछले मॉडल से काफ़ी महंगी होगी, जिसकी एक्स-शोरूम क़ीमत 13.79 लाख रुपए थी।
Kawasaki Ninja 1100 SX Launch Date In India
ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Ninja 1100 SX लॉन्च को लेकर अभीतक कोई भी ऑफिसियल कन्फोर्मशन नहीं मिली हे। लिकिन कुछ जानकारों का कहना हे की ये बाइक साल के अंत में या नई साल की शुरुआती दिनों में इस बाइक को भारतीय बाजार में पेस किआ जाएगा।
जब ही इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल कन्फोर्मशन मिलेगा सबसे पहले bikejankari पर अपडेट किआ जाएगा।
निष्कर्ष
इस लेख में हम बात कर रहे थे अपकमिंग स्पोर्ट्स-टूरर बाइक Kawasaki Ninja 1100 SX के बारेमे जो बंद किए गए Ninja 1000 के अपग्रेड वर्शन होने बलि हे। इस बाइक को Ninja 1000 के मुकाबले ज्यादा सक्तिसाली बनाया गया हे जैसे की नजर आने बलि खामियां को दूर कर सके। कंपनी के ऑफिसियल कन्फोर्मशन के अनुसार इस बाइक को साल के अंत या नए साल की शुरुआती दिनों में भारतीय बाजार में पेस किआ जाएगा। बाइक से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करने केलिए Kawasaki की ऑफिसियल वेबसाइट www.kawasaki.com पर जोड़े रहे।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
Is The Yamaha MT-15 a Good Bike For College Going Boy? पूरी जानकारी
BMW f 450 GS Adventure (2025): पूरी जानकारी
Upcoming TVS Ronin 2025: धांसू फीचर्स और कलर के साथ होगा लांच