सबसे कम कीमत में Inline-4 बाइक kawasaki ZX-4r, जाने 5 सबसे दिलचस्पी बातें

Kawasaki ने भारतीय बाजार को सदियों से बेहतरीन सुपर बाइक पेस करता आया हे, जो लुक, पावर और डिज़ाइन में अन्य बाइक के मुकाबले अनोखा माना जाता हे। लिकिन पिछले साल कंपनी ने Kawasaki ZX-4r को भारतीय बाजार में लॉन्च करके सबको हैरान कर दिआ हे क्यों की ये कम क्षमता बलि स्पोर्ट्स बाइक हे जो 400cc इंजन और इन लाइन फोर सिलिंडर के साथ आता हे। ये बाइक निंजा 650 और निंजा 400 के पोर्टफोलियो में आता हे। तो आज इस बाइक से जुडी पांच सबसे दिलचस्पी जानकारी के बारेमे बिस्तार से बताने की कोसिस करेंगे।

Image Credit: Kawasaki ZX-4r

Kawasaki ZX-4r

पहेली बार कावासाकी ने भजरतीय बाजार में पेस किआ हे Kawasaki ZX-4r को जो कम क्षमता बलि स्पोर्ट्स बाइक हे, इसमें मिलता हे 400cc इंजन जो in-line-four सिलिंडर के साथ आता हे। इस बाइक में बो सारी फीचर्स मिल जाते हैं जो कावासाकी की एक लिटिर क्लास बाइक में देखने को मिलता हे। जैसे की फुल्ली LED TFT डिस्प्लै और स्प्लिट LED हेड लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलता हे।

तो इस लेख में हम इस बेहतरीन बाइक में मिलने बलि डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन जैसे जानकारी बिस्तार से बताने की कोसिस करेंगे। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि इस बाइक को खरीदने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।

Kawasaki ZX-4r: Design

अगर बात करे डिज़ाइन की तो Kawasaki के तरफसे आने बलि सभी बाइक्स की डिज़ाइन के जैसा ही इस बाइक को बनाया गया हे। जैसे फुल फायरिंग और ऐरो डायनामिक बॉडी के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता हे। इस बाइक को रोड के साथ ट्रैक केलिए भी बनाया गया हे जिसके कारन इस बाइक की ऐरो डायनामिक के ऊपर बहुत ध्यान रखा गया हे। बाइक की डिज़ाइन को और भी अट्रैक्टिव बनाने केलिए इसमें मिलता हे स्प्लिट LED हेड लाइट और फुल्ली डिजिटल TFT कंसोल जो हूबहू कावासाकी की लिटिर क्लास बाइक की तरह नजर आता हे। बाइक को बोल्ड लुक देने में पीछे के हिसे को बहुत ही स्लीक रखा गया।

Kawasaki ZX-4r: Features

Kawasaki ZX-4r में मिलता हे चार राइडिंग मोड़(Sport, Road, Rain और Raider) जो आप अपने हिसाब से सेटिंग करसकते हैं। ये सारी फीचर्स को इस्तमाल करने केलिए मिलता हे 4.3 Inch का TFT कंसोल, ऊपर से फीचर्स के तोर पर मिलता हे ब्लूटूथ कनेक्टविटी टर्न बय टर्न नेविगेशन के साथ और नोटिफिकेशन अपडेट भी देखने को मिलजाता हे। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें मिलता हे स्प्लिट हेड लाइट सेटअप LED टेल लाइट और इंडिकेटर के साथ। इस बाइक में हैजर्ड लाइट का फीचर्स भी मिलता हे जो बाइक की फायरिंग के साथ इंटिग्रेटे हे।

Kawasaki ZX-4r: Hardware

बात करे मजबूती की तो kawasaki ZX-4r ट्रेलिस फ्रेम से बना हुआ हे, ऊपर से इस बाइक की फ्रंट में 37mm का USD सस्पेंशन का उपयोग किआ गया हे और रियर में प्रीलोड अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता हे। अगर बात करे ब्रेकिंग की तो फ्रंट एंड रियर में ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलता हे। बात करे ब्रेक कैलिपर और डिस्क साइज की तो फ्रंट में मिलता हे 4-पिस्टन ड्यूल पिस्टन कैलिपरस 290mm डिस्क ब्रेक के साथ और रियर में मिलता हे 220mm का डिस्क ब्रेक सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ। इस बाइक को कावासाकी के अन्य सुपरबाइक की तरह ही मजबूत बनाया गया हे।

Kawasaki ZX-4r: Engine Specification

Kawasaki ZX-4r की इंजन की बात करे तो इसमें मिलता हे 399cc का in-line-four Cylinder, Liquid-cooled, 4-stroke बलि इंजन मिलता हे जो अधिकतम 75 PS का पावर 14500 rpm पर और 37.6 Nm का टार्क 12500 rpm पर पावर प्रदान करती हे। बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक के समेत ड्यूल चैनल ABS भी मिलता हे ऊपर इस बाइक में 6-Speed मैन्युअल गियर बॉक्स देख ने को मिलजाता हे। ये एक in-line-four Cylinder बाइक होने के बाबजूद भी इसमें 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलजाता हे जो लगभग 15 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ लेस हे

Kawasaki ZX-4r Engine Specification
SpecificationDetails
Displacement399 cc
No. of Cylinders4
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke, in-line four
Gear Box6-Speed
Max Power75 PS @ 14500 rpm
Max Torque37.6 Nm @ 12500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Body TypeSports Bike
Fuel Capacity15 L
Mileage (Overall)24.18 kmpl
Kawasaki ZX-4r Engine Specification

Kawasaki ZX-4r: Price

अगर बात करे इस बाइक की कीमत के बारेमे तो बताना चाहूंगा Kawasaki एक प्रीमियम मोटर साइकिल कंपनी हे जो बाइकर्स के रूचि के अनुसार बाइक बनती हे। हमेसा से कावासाकी की बाइक मेहेंगी होती हे क्यों की बाइक में मिलने बलि प्रीमियम नेस और पावर को देखते हुए बाइक की कीमत बढ़ जाता हे।

उसी तरह से Kawasaki ZX-4r भी एक प्रीमियम बाइक हे जो कम क्षमता यानि 400cc इंजन और इन लाइन फोर सिलिंडर के साथ आता हे जिसकी बजह से अन्य 400cc बाइक की तुलना में इस बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिलता हे। अगर बात करे इस बाइक की कीमत की तो लगभग Rs. 8.49 Lakh(एक्स शोरूम) रुपए इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में हे।

निष्कर्ष

तो आज इस लेख में बात कर रहे थे भारतीय बाजार में पहेली बार लांच हुई Kawasaki ZX-4r जो in-line-four Cylinder में आता हे। इस बाइक को भारतीय बाजार में पहेली बार 400cc इंजन और चार सिलिंडर के साथ लांच किआ गया हे। जो 75 PS की मैक्सिमम पावर और 37.6 Nm का टॉर्क जेनेरेट करती हे। इस बाइक में मिलता हे बहुत सारे एडवांस तकनीक के फीचर्स जो हमेसा से कावासाकी के प्रीमियम सेगमेंट बलि बाइकों में देख नेको मिलजाता हे। अगर आपको ये बाइक बेहद पसंद हे या इस बाइक को लेना चाहते हो तो कावासाकी की ऑफिसियल वेबसाइट kawasaki-india.com पर विजिट करे।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

लॉन्च हुई Oben Rorr EZ Eectric Bike, शुरुआती क़ीमत सिर्फ़ Rs. 90,000

लॉन्च होगी दमदार रेंज के साथ Honda Activa Electric Scooter, 27 नवंबर को होगा खुलासा कीमत के साथ

Launch हुई 650cc Engine के साथ Royal Enfield Classic 650, जाने Launched Date In India के बारे में!

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment