Austrian बाइक निर्मित कंपनी KTM ने अपनी सबसे ज्यादा बिक्री होने बलि बाइक KTM 250 Duke को साल के अंत में भारी डिस्काउंट के साथ भारतीय बाजार में बिक्री करना सुरु कर दिया हे। ये बाइक बेहद आकर्षक होने के साथ साथ अपनी दमदार इंजन और फीचर्स केलिए यूबाओं को अपनी और आकर्षित करता हे।
अगर साल के अंत में आप भी इस बाइक को खरदना चाहते हो तो आप केलिए एक खुस खबरि हे, क्यों की कंपनी ने अब इस बाइक के ऊपर 20,000 रुपये की आकर्षक छूट दे रही है। तो इस लेख में हम इस ऑफर से जुडी पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे ताकि इस बाइक को खरीद ने में या ऑफर को समझने में आसानी हो सके।
KTM 250 Duke की मुख्य विशेषताएं
भारतीय बाजार में KTM 250 Duke यूबाओं के बिच एक पसंदीदा बाइक हे, हाल ही में इस बाइक को अपडेट कर के दुवारा लॉन्च किआ गया हे। अपडेट के बाद ये बाइक और भी खूबसूरत और आकर्षक नजर आने लगा हे। इस बाइक को हूबहू KTM की बड़े बाइक की तरह ही डिज़ाइन किआ गया हे। तो चलिए जानते हैं इस बाइक से जुडी कुछ प्रमुख बातें जैसे फीचर्स, इंजन की क्षमता और भी कई सारे।
1. KTM 250 Duke Design
भारतीय बाजार में न की केबल इसके परफॉर्मेंस और फीचर्स के बजह से जाना जाता हे बल्कि इस बाइक की डिज़ाइन भी महत्व रखता हे। KTM 250 Duke को एयरोडायनामिक का डिज़ाइन देने की कोसिस की गई हे। इस में स्प्लिट LED हेड लाइट का इस्तमाल करा गया हे जो दिखने में बेहद आकर्षक हे। बाइक की लुक को और मजबूत करने केलिए इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट का इस्तमाल करा गया हे। राइडर और पिलियन केलिए दो अलग अलग सीट मिलता हे जो लॉन्ग राइड में थकान महसूस होने नहीं देता हे।
2. KTM 250 Duke Features
TFT डिस्प्ले: अगर बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो इसमें एक 5-Inch का TFT कलर फुल डिस्प्लै दिआ गया हे, जिसमे बाइक की सारी जरुरी जानकारी को इस डिस्प्लै के माध्यम से देख सकते हैं। जैसे बाइक की स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, फ्यूल गॉज और गियर शिफ्ट इंडिकेटर आदि जानकारी।
LED Lights: बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें स्प्लिट LED हेड लाइट का इस्तमाल करा गया हे कनेक्टेड DRL के साथ और ऊपर से इसके टेल लाइट और इंडिकेटर में भी LED का इस्तमाल किआ गया हे। इस बाइक में हैजर्ड लाइट का भी फीचर्स देखने को मिलता हे।
3. Breaking and Suspension
Breaking: KTM 250 Duke की ब्रेकिंग को मजबूत करने केलिए इसमें मिलता हे ड्यूल डिस्क ड्यूल चैनल ABS के साथ। आगे के तरफ 320mm का डिस्क मिलने के साथ साथ पीछे 240mm का बड़ा सा डिस्क मिलता हे। इस बाइक में आगे और पीछे 17-inch एलाय व्हील का इस्तमाल करा गया हे।
Frame and Suspension: अगर बात करे इस बाइक की सस्पेंशन की तो बताना चाहूंगा स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम चेसिस के ऊपर आगे और पीछे का सस्पेंशन टिका हुआ हे। बाइक की फ्रंट में 43mm का USD फोर्क मिलता हे जो हर किसम के सड़कों पर चलने की क्षमता रखती हे। पीछे के तरफ एक प्रे-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता हे जो राइडर अपने कम्फर्ट के हिसाब से सस्पेंशन को सेट कर सके।
4. Engine Specification
KTM 250 Duke में एक 250 cc का Single Cylinder, Liquid Cooled, FI इंजन मिलता हे जो अधिकतम 31 PS का पावर 9250 rpm पर और 25 Nm का टार्क 7250 rpm पर पावर प्रदान करता हे। इस इंजन को 6-Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हे। बाइक में लगभग 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हे जो लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हे।
Specification | Details |
---|---|
Displacement | 250 cc |
Number of Cylinders | 1 |
Engine Type | Single Cylinder, Liquid Cooled, FI Engine |
Number of Gears | 6-Speed |
Maximum Power | 31 PS @ 9250 rpm |
Maximum Torque | 25 Nm @ 7250 rpm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 15 L |
Mileage (Overall) | 30.08 kmpl |
Body Type | Sports Naked Bikes, Sports Bikes |
20,000 की छूट: ऑफर की पूरी जानकारी
KTM ने साल के अंत में अपनी ग्राहकों के लिए KTM 250 Duke को ऑफर के साथ बेच ना सुरु कर दिआ हे। ये ऑफर सिमित समाये केलिए उपलब्ध हे, अगर आप की भी ये बाइक बेहद पसंदीदा हे तो जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाए । क्यों की कंपनी ने KTM 250 Duke के ऊपर सीधा 20,000 रुपये की छूट घोसना की हे।
कैसे पाएं यह छूट?
- इस ऑफर के बारे में पूरी जानकारी केलिए आपको नजदीकी KTM शोरूम विजिट करना पड़ेगा। अगर आप चाहें तो इस बाइक को ऑनलाइन पर बुकिंग कर के ही ऑफर का पूरा लाभ उठा सकते हैं। क्यों की कई डीलरशिप वेबसाइट्स पर इस छूट के साथ बुकिंग की सुविधा दे रहे है।
- जानकारी केलिए बतादूँ KTM द्वारा निर्धारित ये ऑफर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत से घटाया जाएगा। बर्तमान KTM 250 Duke की कीमत लगभग Rs 2.45 lakh (एक्स शोरूम) रुपए हे। इस निर्धारित कीमत से कंपनी द्वारा ते की गई छूट को घटा जाएगा और जो भी कीमत निकल कर आएगा (Rs 2.25 lakh) आप उसी कीमत से बाइक को खरीद सकते हैं ।
- अगर आप इस बाइक को फाइनांस में खरीदना चाहते हैं तो जरूर आप के साथ जरूरी डॉक्युमेंट्स भी साथ ले जाएं। डॉक्युमेंट्स यानि आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पास बुक अदि।
ऑफर की वैधता
- KTM द्वारा ते की गई ऑफर सिमित समय अबधि केलिए रखा गया हे।
- अगर आप इस बाइक को ऑफर के साथ खरीदना चाहते हो तो जरूर बाइक में मिलने बलि ऑफर और ऑफर की अंतिम तिथि की भी जाँच करे।
आखिरकार KTM 250 Duke को क्यों चुने?
अगर आप इस बाइक को खरीने केलिए योजना बना रहे हो तो, बाइक से जुडी कुछ खूबियां के बारे में जान लीजिये।
- हर तरह की सड़कों के लिए फिट: ये बाइक हाईवे से लेकर ट्रैफिक जैसे सड़कों पर आराम से जाने केलिए सक्षम हे। बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस के बजह से इस बाइक के साथ ऑफ रोअडिंग भी करना सम्भब हे।
- बेहतरीन माइलेज: KTM 250 Duke जैसे बाइक अपनी दमदार परफॉरमेंस केलिए जनि जाती हे, उसके बाबजूद भी ये बाइक लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देने में सक्षम हे।
- एडवांस फीचर्स के साथ लेस हे: इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS मिलने के साथ साथ क्विकशिफ्टर+, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स इस बाइक में महजूद हे।
- लो मेंटेनेंस: KTM की हर बाइक अपनी दमदार परफॉरमेंस और इंजन के बजह से सारा भारत बर्ष में मशहूर हे। जिसका सीधा सा कारन हे KTM बाइक्स में मिलने बलि मजबूत बिल्ड क्वालिटी और रिफाइंड इंजन जो लम्बे समय तक चलने में सक्षम हे।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हम बात कर रहे थे KTM 250 Duke के बारे में जो साल के अंत में 20,000 की छूट के साथ बिक्री होने केलिए तैयार हे। इस बाइक में आपको बेहतरीन पावर मिलने के साथ साथ, एडवांस फीचर्स और रिफाइंड इंजन मिलता हे जो लम्बे समय तक टिका रहता हे। अगर आप को भी इस बाइक में मिलने बाले डिस्काउंट का लाभ उठाना हे तो KTM की ऑफिसियल वेबसाइट www.ktmindia.com पर विजिट कर के बाइक की बुकिंग के साथ साथ डिस्काउंट का भी जानकारी ले सकते हैं। अन्यथा नजदीक डीलरशिप विजिट कर के डिस्काउंट के बारे में पता कर सकते हैं।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
आखिर कार Royal Enfield Goan Classic 350 का हुआ खुलासा, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स