Hero Glamour:दमदार लुक और तगड़ा फीचर्स के साथ नई अंदाज में लंच हुआ ‘ग्लैमर’,कीमत बास 00,098/-

2024 Hero Glamour:दुबारा लंच हो गया हे हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने बलि बाइक Hero Glamour की एक नई लुक और शानदार फीचर्स के साथ। ये बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत सारे नई फीचर्स और नए कलर के साथ लंच हुआ हे। इस अपडेट के बाद ये बाइक पहले से और भी ज्यादा एडवांस हो गया हे। इस बाइक में नए कलर को ऐड ऑन किआ गया हे जो दिख ने अपने आप में एक शानदार बाइक लगती हे।

बाइक की थोड़ी तारीफ के साथ बताना चाहूंगा की इस बाइक में फीचर्स के तौर पर बहुत सारे बदलाब किए गए हैं जो पुराणी मॉडल में नहीं हुआ करता था। अब इस बाइक की इंजन में और भी ज्यादा रिफाइनमेंट देख ने को मिलेगा। पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

New Hero Glamour Features

Hero MotoCorp ने Hero Glamour को दुबारा अपनी घरेलु बाजार में ग्राहकों की मनपसंद मुताबिक फीचर्स के साथ लंच कर दिआ हे। इस बाइक बहुत सारे फीचर्स के साथ लेस हे जैसे की फ्रंट की बात करे तो फुल्ली Led Projector हेड लैंप मिलता हे जो दिख ने में अपने आप में बहुत शानदार नजर अति हे। क्लियर इंडिकेटर के साथ अब इस बाइक में हज़ार्ड लाइट की फीचर्स बी दे दिआ गया हे। इस बाइक एलाय व्हील के साथ अति हे और फ्रोंट डिस्क ब्रेक के साथ जो ब्रेकिंग को और भी मजबूत बना देगा।

बात की जाये इस बाइक की मीटर कंसोल की तो इस बाइक में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हे जिस में स्पीडो मीटर,ओड़ो मीटर,ट्रैप मीटर और फ्यूल गेज जैसी जरुरी फीचर्स देखने को मिलता हे। इस में इंजन किल स्विच भी आने लगा हे जो इंजन को ओन और ऑफ करने में मदद कर ता हे।

New Hero Glamour Engine Specification

नई Hero Glamour की इंजन की बात करे तो इसमें 125cc का सिंगल सिलिंडर,एयर कोल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन मिलता हे जो मैक्सिमम 10.53 PS का पावर 7500 rpm पर और मैक्सिमम 10.4 Nm का टार्क 6000 rpm पर पावर जेनेरेट करती हे। बाइक की इंजन स्पेसिफिकेशन के बारेमे बिस्तार से जानने केलिए निचे दिए गए टेबल के ऊपर नजर डालिये।

SpecificationDetails
Engine TypeAir cooled 4 stroke
Number of Cylinders1
Displacement125 cc
Max Power10.53 PS @ 7500 rpm
Max Torque10.4 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisk(Top Model)
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Mileage (Overall)55 kmpl
Body TypeCommuter Bikes
Charging PointYes
DRLsYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Fuel GaugeYes
New Hero Glamour Engine Specification

New Hero Glamour Milage

भारतीय बाजार में ग्लैमर एक शानदार माइलेज देने बलि बाइक जो हीरो कंपनी के तरफ से अति हे। इस बाइक में पावर फूल इंजन होने के साथ साथ इस की माइलेज भी शानदार हे जो 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती हे। ये बाइक उन लोगों केलिए हे जो डेली कम्यूटिंग करते हैं जैसे ऑफिस जाना,बच्चों को स्कूल छोड़ना और लॉन्ग राइड करने जैसे दैनिक उपयोगी केलिए ये बाइक बहुत अच्छा मन जाता हे।

New Hero Glamour Color

हीरो मोटोकॉर्प ग्लैमर को एक नई शानदार लुक देने केलिए और एक कलर ऐड कर दिआ हे जो दिख ने में बहुत सुन्दर लगती हे। बात करे इस बाइक की कलर कॉम्बिनेशन की तो इसमें ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम के साथ पेश की गई हे। बात करे साइड पैनल की तो इस में रेड कलर की छोटा सा डिज़ाइन देख ने को मिलता हे जो दिख ने में और भी ज्यादा सुन्दर लगता हे।

New Hero Glamour Price

नई Hero Glamour एक कम्यूटर सेगमेंट की बाइक होने के नाते इस की कीमत को बजट बाइक के अंदर रख ने की कोसिस की गई हे जैसे की बाइकर्स को इस बाइक की कीमत को लेकर कोई भी परिसानी नहीं होगी। अगर बात की जाये इस बाइक की कीमत की तो इसकी बेस वेरिएंट की कीमत 83,598 रुपये के आस पास होने के साथ साथ डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 87,598 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया हे। अगर आपको इन दो वैरिएंट्स से कोई भी बाइक पसंद हे या खरदना हे तो आप पास की हीरो शोरूम पर विजिट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की इस आर्टिकल में हम बात कर रहे थे New Hero Glamour के बारेमे में जो हाल ही में भारतीय बाजार में लंच हुआ हे नई उप डेट के साथ। इस बाइक बहुत सारे शानदार फीचर्स के साथ लेस हे जो पुराणी मॉडल में देखने को नहीं मिल रहा हे। जैसे की फुल्ली डिजिटल डिस्प्लै के साथ LED हेड लैंप और नई कलर स्किम भी ऐड ऑन किआ गया हे। अगर आप को इस बाइक के बारेमे और भी ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो www.bikewale.com पर विजिट करें।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देखना और पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो करना मत भूलिए।

इन्हे भी देखे,

TVS Apache125:लंच होने जा रही हे शानदार इंजन और दमदार फीचर्स के साथ,जानिए क्या होगी कीमत

New Yamaha RX100:इस साल लंच होने जा रहा हे धांसू इंजन और दमदार फीचर्स के साथ,जानिए क्या होगी कीमत!

New Honda Shine 125cc 2024:लंच हुई हे धांसू इंजन और फीचर्स के साथ,जानिए क्या हे कीमत

Triumph Trident 660:अब सबका सपना होगा साकार कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ,जान लो क्या हे खास

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment