New Revolt AW1 Launch Today: What’s New

Revolt ने अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने केलिए आज यानि 17 सितम्बर को खुलासा करने जा रहा हे एक नई इलेक्ट्रिक बाइक जो Revolt AW1 के नाम से जाना जाये गा। जैसे की हम जान ते हैं Revolt ने भारतीय बाजार में मॉडल की नाम से सिर्फ दो ही इलेक्ट्रिक बाइक RV400 और RV400 BRZ को पेस किआ था जो दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी से बहुत कम हे। लिकिन उमीद हे की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt AW1 की मदत से Revolt की पोर्टफोलिओ में और भी सुधार देख ने को मिलेगा।

New Revolt AW1

New Revolt AW1 Launch Today

जानकारी के अनुसार अभीतक कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कोई भी साझा नहीं की थी। लिकिन लंच से पहले इस बाइक से जुडी सारि जानकारी कंपनी ने खुलासा कर दिआ हे। इस बाइक में आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन देख ने को मिलेगा दमदार रेंज के साथ। तो आज इस लेख में हम बात करेंगे Revolt AW1 के फीचर्स, परफॉरमेंस, बैटरी रेंज और उसके साथ एक्सपेक्टेड प्राइस के बारे में। इस आर्टिकल को अनंत तक जरूर देखे पूरी जानकारी पाने केलिए।

Revolt AW1 Features

अगर बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमे बाइक की सारी जरुरी फीचर्स इस डिस्प्लै के अंदर देख नेको मिलेगा। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें LED लाइट का इस्तमाल किआ गया हे जिसमे राउंड शेप में हेड लाइट और स्पोर्टी लुक में टेल लाइट के साथ LED इंडिकेटर भी मिलेगा। इस बाइक में DRL(Day Time Running Light) का ऑप्शन भी देख ने को मिलेगा

New Revolt AW1

Revolt ने अब इस इलेक्ट्रिक बाइक में रिवर्स मोड का ऑप्शन दे दिआ हे उसके साथ इस बाइक में अब बेल्ट ड्राइव सिस्टम के बदले चैन ड्राइव दे दिआ हे जो आम तोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में देख ने को मिलता हे। इस बाइक को मार्केट में मिलने बलि दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक से अलग बना ने की कोसोस की गई हे।

Revolt AW1 Battery And Range

कंपनी ने Revolt AW1 को दो बैटरी पैक के साथ लंच किआ हे जो बाइक की पावर और रेंज अलग अलग हे। बात करे बाइक की बैटरी पैक की तो इसकी बेस मॉडल में 2.2 kWh का बैटरी पैक मिलता हे जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देने का ताकत रखती हे। बात करे टॉप मॉडल की तो इस में 3.24 kWh का बैटरी पैक मिलता हे जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलता हे। दोनों वेरिएंट के अंदर रिवर्स मोड मिलता हे जो 2kW का इलेक्ट्रिक मोटर से काम करती हे

वेरिएंटबैटरी पैक (kWh)सिंगल चार्ज में रेंज (किलोमीटर)इलेक्ट्रिक मोटर पावर (kW)रिवर्स मोड
बेस मॉडल2.21002हाँ
टॉप मॉडल3.241502हाँ
Revolt AW1 Battery And Range

Revolt AW1 Expected Price

अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की तो Revolt ने अपनी RV400 की शुरुआती क़ीमत 1.27 लाख की असा पास रखा हे। वहीं कंपनी ने Revolt AW1 की कीमत को 1 लाख रुपए के आस पास लंच करने की उम्मीद रखा गया हे।

निष्कर्ष

आज हम इस लेख में बात कर रहे थे Revolt की नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt AW1 के बारेमे जो आज ही लंच होगा। इस बाइक में बहुत सारे शानदार फीचर्स महजूद हे जो मार्केट में मिलने बलि और इलेक्ट्रिक बाइक से काफी अलग बनती हे। इस बाइक में रिवर्स मोड़ मिलने के साथ साथ बेल्ट ड्राइव सिस्टम को बदलाब करके अब इसमें चैन ड्राइव में मार्केट में उतारा गया हे। कंपनी दाबा करती हे की ये बाइक लगभग 1 लाख रुपए के आस पास लंच किआ जायेगा। अगर आप को इस बाइक के बारेमे ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो www.bikewale.com पर विजिट करके बाइक के बारेमे सारी जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

Honda CB 100: शानदार फीचर्स और कीमत के साथ,जाने कब होगी लंच

क्या नई Speed 400 आधारित Triumph Bike दूसरी 400cc बाइक को टक्कर दे सकती है

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ: Best Option कौन हे?

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment