लंच होने जा रहा हे New TVS Jupiter 110 नए अंदाज और फीचर्स के साथ,कीमत बास 00,999/-

New TVS Jupiter 110: भारतीय बाजार में बजट के अंदर बाइक और स्कूटर लंच करने बलि कंपनी बहुत सारे हैं उनमे से TVS कंपनी अन्यतम हे। TVS बजट कस्टमर्स केलिए हर दिन कोई न कोई बाइक और स्कूटर बजट के अंदर लंच कर रहा हे उनमे से TVS Jupiter 110 भी एक हे। ये बाइक इस महीने के अंत तक लंच होने के सम्भाबना हे।

TVS Jupiter 110 एक शानदार स्कूटर होने के साथ साथ बहुत सारे नए फीचर्स भी आने लगा हे। जैसे की ड्यूल एलाय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक मिलेगा, Led हेड लाइट और Led टेल लैंप के साथ Led इंडिकेटर मिलने का सम्भाबना हे। फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगा। स्कूटर की बजट को देकते हुए कंपनी ने सभी फ्लैगशिप फीचर्स इस स्कूटर में कस्टमर्स केलिए दे दिआ हे। पूरी जानकारी देंगे बने रहिये इस आर्टिकल में अंत तक।

TVS Jupiter 110 Engine Specifications

जानकारी के मुताबिक TVS कंपनी ने इस स्कूटर की इंजन में कोई भी खास बदलाब नहीं किआ गया हे। पहले से ही ये स्कूटर जबरदस्त पावर के साथ अति थि इंस्टेंट पिकअप के साथ। अगर बात की जाए स्कूटर की इंजन की तो 110cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, फुले इंजेक्शन के साथ आता हे। ये एक CVTi टेक्नोलॉजी बलि स्कूटर हे जो 7.88 PS की पावर 7500 rpm पर और 8.8 Nm पिक टार्क 5500 rpm का सकती प्रदान करती हे। इस स्कूटर की इंजन के बारेमे पूरी जेकरि केलिए निचे दिए गए टेबल के ऊपर नजर डालिये।

SpecificationDetails
Displacement109.7 cc
Number of Cylinders1
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection
Max Power7.88 PS @ 7500 rpm
Max Torque8.8 Nm @ 5500 rpm
Front BrakeDisk(Top Model)
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity6 L
TVS Jupiter 110 Engine Specifications

TVS Jupiter 110 Features

बात कटे TVS Jupiter 110 की फीचर्स की तो अनुमान लगाया जा सकता हे की इसमें फुल्ली LED हेड लाइट के साथ LED टेल लैंप भी मिलेगा और इंडिकेटर भी Led में हो सकती हे। फीचर्स के तोर पर पहलीबार इस स्कूटर में DRL की सुबिधा मिल सकता हे जो स्कूटर की चाबी ऑन करने पर जलता हे। इसके एलबा स्कूटर में और भी फीचर्स देने की सम्भाबना हे जैसे की फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इमरजेंसी केलिए मोबाइल चार्जर पोर्ट बी शामिल हे।

जानकारी के अनुसार इसमें बहुत सारे कलर ऑप्शन भी मिलेगा जो पुराने मॉडल के मुकाबले अलग हो सकती हे। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में कोस्मेटिक बदलाब भी हो सकती हे।

TVS Jupiter 110 Lunch Date

TVS Motors की तरफ से मिलने बलि जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की लंच डेट को लेकर सठिक खबर मिलना सुरु होगया हे। Jupiter 110 की लंच को लेकर बहुत बाइकर्स के मन में खुसी देख ने को मिल रहा हे क्यों की पुराने मॉडल से कई ज्यादा चेंज इस स्कूटर में देख ने को मिलेगा जो पुराने मॉडल से अलग होगा। जानकारी के मुताबिक 22 अगस्‍त 2024 को इस स्कूटर का भारतीय बाजार में लंच होगा।

TVS Jupiter 110 Price

अगर बात की जाए कीमत के बारेमे तो TVS Jupiter 110 लगभग ₹75,000 से ₹85,000 के बिच में होगी। जानकारी के अनुसार ये स्कटूर बहुत सरे मॉडल और कलर के साथ लंच होगी जिसकी बजह से अलग अलग वेरिएंट की कीमत बदलता रहेगा। हर सेहर के लिए कीमत अलग अलग होगी। अगर आप आने बाले ये नई स्कूटर को खरीदना चाहते हे तो आप लंच होने के बाद आपकी नेअरेस्ट शोरूम जा के गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

निष्कर्ष

TVS Jupiter TVS कंपनी की एक शानदार स्कूटर हे जो भारतीय मार्केट को कब्ज़ा करके रखा हे क्यों की फीचर्स माइलेज और गाड़ी की परफॉरमेंस के साथ कीमत भी बाइकर्स की बजट के अंदर अति हे। महीने की अंत यानि 22 अगस्‍त 2024 को इस स्कूटर का अपग्रेड मॉडल लंच होने जा रहा हे नए फीचर्स और कीमत के साथ। अगर आपको इस स्कूटर को खरीद ना चाहते हे तो आप TVS की ऑफिसियल साइड www.tvsmotor.com पर विजिट करे।

अगर आप लोगोको हमारे आर्टिकल पढ़ने एम् अच्छा लगता हे तो हम को bikejankari.com follow कर सकते हैं।

इन्हे भी देखे,

Revolt RV400 दे रहा हे Free में ये बाइक 0 Down Payment में, जबरदस्त ऑफर के साथ

Hero Destini125:त्योहार की महीने में मारेगी एंट्री नए अबतार के साथ,कीमत होगी बास 09,999/- इतनी?

साल के अंत में लंच होने जा रहा हे Zero FXE Electric Bike,शानदार फीचर्स के साथ कीमत हे 10,000,…?

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

2 thoughts on “लंच होने जा रहा हे New TVS Jupiter 110 नए अंदाज और फीचर्स के साथ,कीमत बास 00,999/-”

Leave a Comment