नई यामाहा टेनेरे 700: साल 2025 की सबसे आकर्षक एडवेंचर बाइक

साल 2025 बाइकर्स केलिए बहुत ही खास होने बलि हे। क्यों की यामाहा की बहु प्रतीक्षित बाइक नई यामाहा टेनेरे 700 भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च होने बलि हे। इस बाइक को हाल ही में EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया था, जो उम्मीद था की ये बाइक बहुत जल्द भारत में पेस किआ जाएगा। यामाहा भारतीय बाजार के लिए इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और आखिरकार इस बाइक को आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस नई यामाहा टेनेरे 700 से क्या उम्मीद लगाया जा सकता हे।

नई यामाहा टेनेरे 700 डिजाइन और लुक्स

नई यामाहा टेनेरे 700
Image Credit: नई यामाहा टेनेरे 700

Yamaha ने आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में बहु प्रतीक्षित एडवेंचर बाइक यामाहा टेनेरे 700 को पेस करना जा रहा हे। इस बाइक को खास तोर पर एडवेंचर और ऑफ रोअडिंग को ध्यान में रख के बनाया गया हे। जैसे की इसकी लंबी विंडस्क्रीन, स्लिम बॉडी, बिग TFT डिस्प्लै और ऊंची सीट इसे एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक का लुक देते हैं।

इसके अलाबा इसमें पूरी तरह से LED लाइट्स का इस्तमाल करा गया हे, इसकी आगे के तरफ एक फ्लैट LED हेड लाइट का डिज़ाइन मिलता हे जिसकी रोशनी बहुत तेज देखने को मिलेगा। बाइक में मिलने बलि टेल और इंडिकेटर भी LED में महजूद हे। इस बाइक में एक 16 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हे जो लंबे सफर के दौरान बार-बार रुकने की आवश्यकता को कम करता है।

नई यामाहा टेनेरे 700: फीचर्स और टेक्नोलॉजी

नई यामाहा टेनेरे 700
Image Credit: नई यामाहा टेनेरे 700

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में बहुत सारे एडवांस फीचर्स का इस्तमाल किआ हे जो बाइक को और खास बनती हे। इसमें एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो रैली बुक जैसा दिखता है जो डकार बाइक्स पर देखा जाता है। एक खूबसूरत दिखने बलि फ्लैट हेड लैंप मिलता हे जो अन्य एडवेंचर बाइकों से काफी अलग हे। कंपनी ने इसमें रेगुलर फीचर्स देने के साथ साथ इसमें नया स्विचगियर और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स बी उपलब्ध किआ हे। इसके अलाबा और भी बहुत सरे फीचर्स हे जो भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में खुलासा किआ जा सकता हे।

Read More: बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस एडवेंचर: साल 2025 की सबसे दमदार एडवेंचर बाइक

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन की बात करे तो कंपनी ने इसमें एक 689 cc का liquid-cooled, DOHC 4-stroke; 8 valves, parallel-twin इंजन उपलब्ध किआ हे। बात करे पावर की तो लगभग 73.4 HP का पावर 9000 rpm और 68.0 Nm का पीक टार्क लगभग 6500 rpm पर प्रदान करता हे। बेहतर पावर और स्मूथ गियर शिफ्टिंग केलिए इसमें 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे

नई यामाहा टेनेरे 700
SpecificationDetails
Displacement689 cc
Engine TypeLiquid-cooled DOHC 4-stroke; 8 valves
Gear Box6 Speed
Fuel Capacity15.8 L
MileageNA
ABSDual Channel
Emission TypeBS6-2.0
Body TypeOff Road Bikes

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

कंपनी ने टेनेरे 700 में बेहतरीन सस्पेंशन देने की कोसिस की हे, जैसे की आगे 43mm का एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे के तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस तरह के सस्पेंशन ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हे। ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 282 mm का डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में 245 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

सीटिंग और कंफर्ट

अगर बात करे सीटिंग कम्फर्ट की तो कंपनी ने इस बाइक की सीटिंग पोजिशन को बेहद आरामदायक बनाने की कोसिस की है। क्यों की इसमें लगभग 880 mm की सीट हाइट मिलती हे जिसमे आप ऑफ-रोडिंग के साथ साथ लॉन्ग ड्राइव भी बड़े आराम से कर सकते हैं। उसके साथ हैंडलबार और फुटपेग्स को कंपनी ने इस तरह से डिज़ाइन किया है कि राइडर को लंबी दूरी तय करने में किसी प्रकार का परिसानी या थकान महसूस नहीं होगा।

माइलेज और परफॉर्मेंस

एक बड़ा इंजन होने के बाबजूद भी इस बाइक की माइलेज लगभग 23 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिलता हे, जो इसे एक दमदार माइलेज बलि बाइक बनती हे। अगर बात करे परफॉर्मेंस की तो जैसे की हमने जानते हैं यामाहा अपने रिफाइंड इंजन और दमदार पावर केलिए जनि जाती हे। जिसके नमूना यामाहा की ये नई यामाहा टेनेरे 700 हे।

नई यामाहा टेनेरे 700: प्राइस इन इंडिया

जानकारी केलिए बतादूँ की यामाहा के तरफ से आने बलि ये पहेली एडवेंचर बाइक होने बलि हे भारतीय बाजार में। इसलिए अगर इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किआ जाता हे तो लगभग Rs.13,00,000 लाख रुपए में बिक्री किआ जाएगा।

नई यामाहा टेनेरे 700: लॉन्च डेट इन इंडिया

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार टेनेरे 700 को आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। और ये बाइक पवेलियन की सबसे मुख्य आकर्षक होने बलि हे। कुछ जानकारों के अनुसार इस बाइक को साल की अंत में यानि अक्टूबर 2025 तक लॉन्च किआ जाएगा।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हम बात कर रहे थे अपकमिंग एडवेंचर बाइक यामाहा टेनेरे 700 के बारेमे जो आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। इस बाइक में कंपनी ने बहुत सारे एडवांस फीचर्स के साथ परफॉर्मेंस और कलर कॉम्बिनेशन का अच्छी तरह ध्यान रखा हे। यह बाइक उन राइडर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प है जो एडवेंचर और उबड़ खाबड़ सड़कों में बाइक चलना बेहद पसंद करते हैं। इस बाइक में बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता हे जो किसी भी सड़कों केलिए अच्छा साबित होता हे। अगर आप भी एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक की तलाश में हो तो, यामाहा की ये बाइक आपकी पहली पसंद हो सकती है।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment