Launch हुई 200Km की रेंज के साथ Raptee.HV T30 Electric Bike सिर्फ Rs 2.39 Lakh में

भारत देश में पेट्रोल की महंगाई की बजह से कई सारे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी OLA, Revolt और Ather जैसे दिगज कंपनी बेहतर मोटरसाइकिल बनाने की कोसिस में लगे रहते हैं। लिकिन आज हम बात करने बाले हैं चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Raptee.HV के पहेली उत्पाद Raptee.HV T30 Electric Bike के बारेमे जो अपनी घरेलु बाजार में लॉन्च हो गया हे। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हे जो अनोखा फीचर्स, दमदार रेंज और बेहेतरीन कीमत के साथ घरेलु बाजार यानि भारत में अपनी पैर थमा हे।

Raptee.HV T30 Electric Bike

Raptee.HV T30 Electric Bike

आज इस लेख में बात करने बाले हैं स्टार्टअप कंपनी Raptee के बेहतरीन उत्पाद Raptee.HV T30 Electric Bike के बारेमे जो हाल ही में लॉन्च हुई हे। ये एक हाई-वोल्टेज मोटरसाइकिल होने बलि हे जो कंपनी की पहेली उत्पाद हे और भारत की पहेली मोटरसाइकिल हे जो यूनिवर्सल CCS2 चार्जर को सपोर्ट करता है. यानी इस बाइक को उन चार्जिंग स्टेशन पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है जहां इलेक्ट्रिक कार चार्ज किए जाते है। इस मोटरसाइकिल की डिज़ाइन को अनोखा बनाने की कोसिस की गई हे और ऊपर से एडवांस किसम की फीचर्स भी मिल जाती हे। इस लेख में मोटरसाइकिल से जुडी सारी जानकारी देने की कोसिस करेंगे पूरी जानकारी के साथ।

Raptee.HV T30 Electric Bike Design

मोटरसाइकिल की डिज़ाइन को अनोखा बना ने केलिए फुल फेयरिंग का इस्तमाल किआ गया हे बल्कि लुक के साथ। सुरु करे फ्रंट से तो ड्यूल DRL का इस्तमाल किआ गया हे फुल्ली LED लाइट्स के साथ। फ्रंट को और बेहतर बनाने केलिए शार्प डिज़ाइन मिलता हे जो फुल्ली ऐरो डायनामिक होने बलि हे और मोटरसाइकिल में सिंगल सीट का इस्तमाल किआ गया हे जो राइडर और पिलियन केलिए आराम दायक होने बलि हे। बात करे रियर की तो बल्कि डिज़ाइन के साथ स्प्लिट ग्रैब रेल और एक्सटेंडेड टेल लैंप भी मिल जाता हे। मोटरसाइकिल को और सुन्दर बना ने केलिए टायर हगर देखने को मिलता हे। इस मोटरसाइकिल की डिज़ाइन को बेहतर बनाने केलिए पूरी कोसिस की गई हे।

Raptee.HV T30 Electric Bike Features

बात करे फीचर्स की तो इसमें फुल्ली LED लाइट्स का इस्तमाल किआ गया हे ड्यूल DRL के साथ। इस बाइक में 7 Inch का कलरफुल TFT डिस्प्लै मिलता हे जिसमे स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर और बैटरी वोल्टेज जैसे जरुरी जानकारी को आसानी से देखने केलिए। बताना चाहूंगा इस बाइक में Charging Station Locater, Navigation assist, Calls & Messaging, Low battery alert और Bluetooth, WiFi कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इस बाइक में हैजर्ड लाइट का सुभीधा भी दे दिए गए हैं

Raptee.HV T30 Electric Bike Features
FeatureDetails
LightsFully LED lights with dual DRL (Daytime Running Lights)
Display7-inch colorful TFT display
Information on DisplaySpeedometer, Odometer, Battery Voltage
Additional FeaturesCharging Station Locator, Navigation Assist, Calls & Messaging, Low Battery Alert
ConnectivityBluetooth, WiFi
Safety FeatureDual Disk Break With Dual Channel ABS and Hazard Light
Raptee.HV T30 Electric Bike Features

Battery and Range

Raptee.HV T30 Electric Bike Battery and Range

अगर बात की जाए बैटरी और रेंज की तो बताना चाहूंगा Raptee.HV T30 बाइक में 5.4kWh की क्षमता की बैटरी मिलता हे जो एक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। लिकिन कंपनी का कहना की ये बाइक रियल वर्ल्ड में 150 किलोमीटर तक की रेंज देने केलिए सक्षम हे। बताना चाहूंगा मिलने बलि रेंज से आप सिटी और हाईवे जैसे सड़कों पर आराम से दुरी ते कर सकते हैं

Charging Option

Raptee.HV भारत की सबसे पहेली इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी हे जो हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक बनाया हे। ऊपर से ये बाइक भारत की पहेली बाइक हे जो यूनिवर्सल CCS2 चार्जर को सपोर्ट करता है. यानी इस बाइक को उन चार्जिंग स्टेशन पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है जहां इलेक्ट्रिक कार चार्ज किए जाते है। इस बाइक को चार्ज करने केलिए अलग से चार्जर ले के घूमना नहीं पड़ेगा क्यों की बेहद आसानी के साथ किसी भी कार चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज कर सकते हैं। ये उम्मीद लगाया जा सकता हे की अन्य इलेक्ट्रिक बाइक मुकाबले ये बाइक भारत में सफलता पुर्बक अपनी पहेली बाइक को बिस्तार कर सकती हे।

Power or Performance

बात करे बाइक की पावर की तो बताना चाहूंगा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5.4kWh की बैटरी इस्तमाल किआ गया हे जो लगभग 150 से 200 तक रेंज देने में सक्षम हे। यह इलेक्ट्रिक बाइक 30 bhp की पावर और 70Nm का टॉर्क मिलता हे जो 3.5 सेंकड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक में महजूदा पावर को नजर में रखते हुए लगभग 135 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने की ताकत रखती हे ये बाइक। बताना चाहूंगा इस बाइक की पावर को देख ते हुए 200cc से 300cc के पेट्रोल से चलने बलि बाइक से मुकाबला हो सकती हे

SpecificationDetails
Bike TypeElectric Bike / Sports Bike
Battery Capacity5.4 kWh
Range150 to 200 km
Power Output30 bhp
Torque70 Nm
Acceleration (0-60 km/h)3.5 seconds
Top Speed135 km/h
Comparable to Petrol Bike Engine200cc to 300cc
ABSDual-channel ABS
Raptee.HV T30 Electric Bike Power or Performance

Safety or Warranty

एक इलेक्ट्रिक बाइक में सेफ्टी और बैटरी पैक की वारंटी सबसे महत्वपूर्ण हे क्यों की इन दोनों की खासियत को देख के ही बाइक को ख़रीदा जा सकता हे। उसी तरहा से Raptee.HV T30 में भी कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक दिआ है यानी यह बाइक धूल, धूप और पानी से सुरक्षित है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है ऊपर से कंपनी इस बाइक के ऊपर 8 साल या 80,000km तक की वारंटी दे रही है

ऊपर से इस बाइक में एडवांस सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जो राइडिंग को बेहतर बनाते हैं और इस बाइक में इन-हाउस डेवलप किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स और कस्टम-बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। जो ऑटोमोटिव-ग्रेड लिनक्स (Linux) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

Raptee.HV T30 Electric Bike Price In India

बात करे Raptee.HV T30 Electric Bike की कीमत की तो बताना चाहूंगा कंपनी की ये पहेली उत्पाद हे जो दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले अलग करने की कोसिस की हे। इस बाइक में शानदार पावर के साथ एडवांस फीचर्स भी मिलता हे। बाइक की सारे फीचर्स और पावर को नजर में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा हे। बाइक को चार रंगो के साथ लॉन्च किआ गया हे जैसे व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक और सभी कलर ऑप्शन कीमत सामान रखा गया हे।

निष्कर्ष

आज इस लेख में बात कर रहे थे चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Raptee.HV के पहेली उत्पाद Raptee.HV T30 Electric Bike के बारेमे जो अपनी घरेलु बाजार में इस बाइक को लॉन्च किआ हे। इस बाइक को अनोखा बनाने केलिए इसमें दमदार पावर के समेत बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इस बाइक की खासियत ये हे की ये यूनिवर्सल CCS2 चार्जर को सपोर्ट करता है यानि इस बाइक को उन चार्जिंग स्टेशन पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है जहां इलेक्ट्रिक कार चार्ज किए जाते है।

rapteehv.comअगर इस आर्टिकल को पढ़ के इस बाइक को बुकिंग करने केलिए सोच रहे हैं तो कंपनी ने इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट rapteehv.com के माध्यम से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी अगले साल जनवरी से फर्स्ट फेज की डिलीवरी शुरू करेगी जिसमें बेंगलुरु और चेन्नई में बाइक की डिलीवरी दी जाएगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

New Bajaj Pulsar N125: What’s New

Yamaha YZF R9: साल के अंत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स के साथ कीमत

Suzuki Gixxer V Strom SX – Big Festive Offer Alert!

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment