Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ: Best Option कौन हे?

हाल ही में भारतीय बाजार में Jawa की नई रोडस्टर बाइक Jawa 42 FJ 350cc के अंदर लंच हुई हे। इस बाइक को पूरी तरहा से अपग्रेड किआ गया हे जो फीचर्स, इंजन और डिज़ाइन के मामले में कई सारे बाइक को पीछे छोड़ सकती हे। लिकिन सुन ने को मिल रहा हे की बहुत सारे बाइकर्स इस बाइक को क्रूजर किंग कहे जाने बलि बाइक Royal Enfield Classic 350 से तुलना कर रहे हैं। तो इस लिए आज इस लेख में हम Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ दोनों में से कौन सा आप केलिए सही हे बिस्तर से बता ने की कोसिस करेंगे।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ

अगर आप साल 2024 में एक क्रूजर सेगमेंट की बाइक लेना चाहते हो 350cc के अंदर तो आप की मन में पहेली बाइक Royal Enfield Classic 350 का नाम आएगा लिकिन हाल ही में लंच हुई रोडस्टर बाइक Jawa 42 की नई सीरीज Jawa 42 FJ की बहुत चर्चा होरही हे। इस लिए आज जानेंगे दोनों बाइकों में कौन सा आप केलिए सही हे। दोनों बाइकों का इंजन सामान होने के वाबजूद भी फीचर्स और पावर के मामले में बहुत अंतर हे। तो इस लेख को जरूर पढ़े आप की पसंदीदा बाइक चुन ने केलिए।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Design

अगर बात की जाए Royal Enfield Classic 350 की डिज़ाइन की तो ये एक क्रूजर सेगमेंट की बाइक हे जो फुल्ली मेटल बॉडी के साथ आता हे। इस बाइक में स्पोक और एलाय व्हील का ऑप्शन देख ने को मिलता हे। Classic 350 को एक मस्कुलर बॉडी डिज़ाइन मिलता हे और जगा जगा पर क्रोमे का भी इस्तमाल किआ गया हे। इस बाइक में सिंगल और डबल सीट का भी ऑप्शन देख ने को मिल जाता हे।

दूसरे तरफ Jawa 42 FJ की डिज़ाइन की बात करे तो ये एक रोडस्टर बाइक हे जो मॉडर्न रेट्रो डिज़ाइन के साथ आता हे। Jawa की सिगनेचर स्टाइल जैसा वाइड हैंडल बार के साथ बार एन्ड मिरर देख ने को मिलता हे। पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक की बॉडी शेप को पूरी तरहा से बदलाब किआ गया हे जैसे एक रेट्रो स्पोर्ट्स का अनुभब मिल सके। बाइक की लुक को और बढ़ाने केलिए टैंक में एक टेअर शेप का डिज़ाइन देख ने को मिलता हे जो जावा लोहो के साथ मिलता हे। इस बाइक में स्पोक और एलाय व्हील दोनों का ऑप्शन मिलजाता हे।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Features

बता करे फीचर्स की तो Royal Enfield Classic 350 में राउंड LED हेड लाइट के साथ पायलट लैंप मिलता हे क्लियर LED इंडिकेटर के साथ। बाइक की टेल लैंप को राउंड शेप में रखा गया हे बल्ब लाइट के साथ। इस बाइक में सेमि डिजिटल कंसोल देख ने को मिलता हे क्रोमे फिनिशिंग के साथ जिसमे फ्यूल गॉज, ABS लाइट समेत स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, ट्रिप मीटर जैसे जानकारी मिलता हे। इस बाइक में अब नेविगेशन फंक्शन के साथ चार्जिंग पॉइंट भी मिलजाता हे।

Jawa 42 FJ Features की बात करे तो फुल्ली डिजिटल कंसोल मिलता हे जिसमे स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, ट्रिप मीटर जैसे जरुरी जानकारी के समेत एबीएस लाइट और फ्यूल गॉज का फीचर्स भी देख ने को मिलता हे। बाइक की लाइटिंग को और भी सुन्दर बनाने केलिए फुल्ली LED हेड लाइट का इस बाइक में अभी इस्तमाल किआ गया हे Jawa लोगो के साथ और स्लीक डिज़ाइन में टेल लैंप और राउंड शेप में इंडिकेटर मिलता हे LED के साथ। इस बाइक में अभी स्लीपर क्लच भी मिलने लगा हे।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Enjan And Power

Classic 350 की पावर की बात करे तो 349cc का Single Cylinder, 4 Stroke, Air-Oil Cooled बलि इंजन मिलता हे जो 5 Speed गियर बॉक्स के साथ आता हे। इस बाइक में मैक्सिमम 20.21 PS का पावर 6100 rpm पर और मैक्सिमम 27 Nm का टार्क 4000 rpm पर पावर जेनेरेट करती हे

अगर बात करे Jawa 42 FJ की इंजन स्पेसिफिकेशन की तो 334 cc का Single Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC इंजन मिलता हे जो मैक्सिमम 29.1 PS का पावर और 29.6 Nm का टार्क जेनेरेट करती हे

Engine SpecificationRoyal Enfield Classic 350Jawa 42 FJ
Displacement349.34 cc334 cc
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled Engine, Spark Ignition, Single CylinderSingle Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC
 Max Power20.21 PS @ 6100 rpm29.1 PS
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm29.6 Nm
Front BrakeDiscDisc
Rear BrakeDisc/DrumDisc
Fuel Capacity13 L12 L
Mileage41.55 kmpl32 kmpl
Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Enjan And Power

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Color

बात की जाए कलर की तो Classic 350 में 9 कलर ऑप्शन देख ने को मिलता हे जैसे की Halcyon Black, Madras Red, Halcyon Green, Gun Grey, Medallion Bronze, Redditch Red, Emerald, Stealth Black और Jodhpur Blue अदि आकर्षक कलर देख नेको मिलता हे।

बही Jawa 42 FJ का कलर ऑप्शन देखेंगे तो इसमें 5 कलर देख ने को मिलता हे जैसे Mystique Copper, Aurora Green Matte, Deep Black Matte Red Clad, Cosmo Blue Matte और Deep Black Matte Black Clad अदि कलर मिलता हे।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Mailage

माइलेज की बात करे तो Classic 350 की भरी भरकम बॉडी और इंजन को देख ते हुए बाइक में 13L का फ्यूल टैंक मिलता हे जो लगभग 42 किलो मीटर प्रति लीटर माइलेज देने का ताकत रखती हे। इस बाइक में आप आराम से सिटी और हाईवे राइड कर सकते हैं

उसी तरहा Jawa 42 FJ की माइलेज की बात करे तो इस बाइक में 12 L का फ्यूल टैंक मिलता हे जो कंपनी दाबा करती हे की लगभग 30 से लेकर 35 किलोमीटर माइलेज प्रति लीटर देने में सक्षम हे। इस बाइक से आप आसानी से सिटी राइड या ट्रैफिक राइड कर सकते हैं

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ Price

Classic 350 की इंजन, फीचर्स और परफॉरमेंस को नजर में रखते हुए इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग Rs. 1.93 Lakh रुपए से सुरु होती हे और Jawa 42 FJ की शुरुआती कीमत की बात करे तो लगभग Rs. 1.99 Lakh रुपए से सुरु होती हे

निष्कर्ष

आज हम बात कर रहे थे दो दिगज क्लासिक बाइकों के बारे में जो बहुत सारे फीचर्स और दमदार इंजन लेकर भारतीय बाजार में चर्चा में हे। जिसकी बजह से Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ दोनों बाइकों में क्या अंतर हे समझ ने की कोसिस की हे। अगर बात करे Classic 350 की तो ये एक क्लासिक क्रूजर बाइक हे जो आप को लॉन्ग राइड में आराम दायक ड्राइव प्रदान करती हे। दूसरे तरफ Jawa 42 FJ एक रोडस्टर फन बाइक हे जो बहुत सारे फीचरर्स के साथ लेस हे। इस बाइक के साथ आप सिटी और हाईवे राइड का मजा ले सकते हैं।

अगर आप को Royal Enfield Classic 350 और Jawa 42 FJ के बारेमे ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो www.bikedekho.com की ऑफिसियल वेब साइट पर विजिट कर के दोनों बाइकों की फीचर्स से लेकर इंजन पावर तक सारि जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

Yamaha Rx 100 New Model 2024:पूरी जानकारी

Best Jawa 42 FJ Lunched: What’s New?

Best Sports Bike Suzuki Gixxer SF250:पूरी जानकारी

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

2 thoughts on “Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 FJ: Best Option कौन हे?”

Leave a Comment