Launch हुई 650cc Engine के साथ Royal Enfield Classic 650, जाने Launched Date In India के बारे में!

बिस्व प्रसिद्ध रेट्रो क्लासी बाइक निर्माता Royal Enfield ने अपनी बहु प्रतीक्षित बाइक यानि Royal Enfield Classic 650 को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन और यूरोप जैसे देशों में लॉन्च किआ हे। ये बाइक उन राइडर्स केलिए एक सही बिकल्प होने बलि हे जो Classic 350 से अपग्रेड होना चाहते थे। इस बाइक की बुकिंग ब्रिटेन और यूरोप में सुरु हो गया हे जबकि इसकी डिलीवरी साल 2025 जनवरी तक शुरू होने वाली है। इस बाइक की कीमत ब्रिटेन और यूरोप में 6499 पौंड रखा गया हे

लिकिन आज इस लेख में हम इस बाइक से जुडी सारी जानकारी देने की कोसिस करेंगे और भारत में इस बाइक को लेकर क्या उम्मीद लगाया जा सकता हे, कब और कितने कीमत में होगी लॉन्च पूरी जानकारी देंगे। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें पूरी जानकारी पाने केलिए।

Royal Enfield Classic 650 Look and Design

Royal Enfield Classic 650 Look and Design

रॉयल एनफील्ड Classic 650 को रेट्रो और क्लासिक लुक के साथ बरकरार रखा गया हे जैसे टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पोक रिम्स और सिंगल सीट के साथ डिज़ाइन किआ गया हे। इस बाइक की सारी लाइटिंग एलिमेंट्स को सर्कुलर शेप में डिज़ाइन किआ गया हे जबकि हेड लाइट को LED लाइट के साथ सजाया गया हे। बाइक की क्लासिक लुक को बरकरार रखने लेलिए अनलोगे मीटर का इस्तमाल किआ गया हे। ये बाइक 650cc ट्विन सिलिंडर के साथ बल्की नजर आता हे जिसकी बजह से बाइक की लुक और भी निखर कर आता हे।

Features

Classic 650 एक रेट्रो बाइक होने के बाबजूद भी इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिसकी बजह से बाइक और भी अट्रैक्टिव लगता हे। जैसे

Royal Enfield Classic 650 Features
  • मीटर कंसोल:- बाइक की डिज़ाइन को बरकार रखने केलिए इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, सर्विस रिमाइंडर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, और क्लॉक जैसी जरुरी जानकारी इस मीटर में देखने को मिल जाता हे।
  • लाइटिंग:- बाइक की लाइटिंग को सर्कुलर शेप का डिज़ाइन दिआ गया हे जिसकी बजह से बाइक की क्लासिक डिज़ाइन निखर कर आता हे जबकि बाइक की हेड लाइट में LED का इस्तमाल करा गया हे। बाइक की इंडिकेटर, टेल लैंप और पाइलट लैंप अदि लाइट्स को बल्ब के अंदर रखा गया हे।
  • सर्विस रिमाइंडर:- सठिक समय पर बाइक सर्विसिंग की जानकारी

Engine and Specification

रॉयल एनफील्ड ने Classic 650 को सक्तिसाली बाबाने केलिए इस्तमाल किआ हे 647cc का Inline twin cylinder, 4 stroke, SOHC इंजन जो 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का उपयोग करता है। इसमें अधिकतम 47.04 PS का पावर 7250 rpm पर और अधिकतम 52.3 Nm का टार्क 5650 rpm पर उत्पन्न करता है

Sefty Features and Other Specification

  • ड्यूल चैनल ABS:- इस बाइक में सेफ्टी के तौर पर ड्यूल डिस्क मिलजाता हे बो भी ड्यूल चैनल ABS के साथ। इस फीचर्स के माध्यम से बारिश हो या तेज रफ़्तार के समाये बाइक फिसलने की सम्भाबना नहीं रहता हे।
  • स्मूथ गियर बॉक्स:- इस बाइक में 6-Speed मैनुअल गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे जिसकी बजहसे बाइक में शानदार पावर और परफॉरमेंस सभी गियर में देखने को मिलजाता हे।
  • स्लिपर क्लच:- Classic 650 में स्लिपर क्लच का इस्तमाल किआ गया हे जिसमे बाइक की सभी गियर को बदलना या ऊपर निचे करना बेहद आरामदायक होता है। इस प्रकार के भारी भरकम बाइक केलिए ये फीचर्स बेहद महत्वपूर्ण हे।
SpecificationDetails
Displacement647.95 cc
No. Of Cylinder2
Engine TypeInline twin cylinder, 4-stroke, SOHC
No. Of Gears6-Speed Gear Box
Max Power47.04 PS @ 7250 rpm
Max Torque52.3 Nm @ 5650 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity14.8 l
Mileage (Highway)21.45 kmpl
Body TypeCruiser Bikes
Royal Enfield Classic 650 Engine and Specification

Hardware

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Classic 650 का सम्पूर्ण फ्रेम या हार्डवेयर Super Meteor 650 और Shotgun 650 से लिआ गया हे। इसमें सिंगल सीट के साथ पीलिओन सीट का भी सुभीधा हे हटाने की भी ऑप्शन हे। इसका फ्रेम सिंगल बोल्ट-ऑन मैकेनिज्म का उपयोग करता है, जो इसे बेहद स्थिर और मजभूत बनाता है.

Color Option

Classic 650 को चार शानदार रंगों के साथ लॉन्च किआ गया हे जो राइडर्स के पसंदीदा रंग होने बलि हे। जिसमे शामिल हे टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथॉर्प ब्लू, और ब्लैक क्रोम जैसे खूबसूरत रंग शामिल हे। उन नई रंगो के बजह से बाइक और भी अनोखा लगता हे।

Mileage

अगर बात करे माइलेज की तो बताना चाहूंगा ये एक 650cc इंजन बलि बाइक होने के बाबजूद भी बेहतरीन माइलेज देता हे। इस बाइक में मिलता हे 15 लीटर के आस पास फ्यूल टैंक जो लगभग 21.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हे।

Royal Enfield Classic 650 Price In India

ब्रिटेन और यूरोप में Classic 650 लॉन्च होने के बाद जिस प्रकार की कीमत रखा गया हे उसकी हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा हे की भारत में ये बाइक बहुत ही सस्ती कीमत में मिल सकता हे। अगर बात करे कीमत की तो लगभग 3,40,000 रुपए से 3,50,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Royal Enfield Classic 650 Launch Date In India

बात करे इस बाइक की लॉन्च की तो पहले बताना चाहूंगा भारतीय बाजार में Classic 350 की एक अलग पहचान बना हुआ हे, ऊपर से अब Classic 350 अपग्रेड होकर अनोखा फीचर्स और पावर के साथ Classic 650 के नाम से लांच किआ गया हे। जिसकी बजह से इस बाइक की लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर इस बाइक की लॉन्च को लेकर बहुत ही चर्चा हो रहा हे। अब ये उम्मीद लगाया जा रहा हे की साल के अंत में यानि November 2024 में और साल की शुरुआती दिनों में ये बाइक लॉन्च होने की बेहद सम्भाबना हे।

निष्कर्ष

रॉयल एनफील्ड भारत की एक जनि मानी क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी हे जो क्लासिक 350 जैसे बाइक को लेकर बहुत नाम कमाया हे। अब कंपनी ने क्लासिक सीरीज को और भी मजबूत करने केलिए पेस किआ हे Royal Enfield Classic 650 ट्विन सिलिंडर के साथ। ये उन राइडर्स केलिए एक अच्छा बिकल्प हे जो लॉन्ग राइड करना बेहद पसंद करते हैं। इस बाइक को लेटेस्ट फीचर और अट्रैक्टिव कलर के साथ भारतीय बाजार में पेस किआ जायेगा। अगर इस बाइक के बारे में ज्यादा लेना चाहते हो तो www.royalenfield.com पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

2025 Kawasaki Z900 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई लॉन्च, जाने लेटेस्ट फीचर्स के साथ Launch Date In India के बारे में

क्या Honda SP 125 दैनिक उपयोग के लिए खरीदने लायक है?

Royal Enfield Electric Bike: 4 November को खुलासा होगी रॉयल एनफील्ड की पहली Electric Bike, टीजर जारी

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment