Royal Enfield ने पहली बार भारतीय बाजार में अपनी सेगमेंट से हटके इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जारही हे। जानकारी के अनुसार Royal Enfield Electric Bike का टीजर जारी हो गया है। कंपनी इसको 4 नवंबर 2024 को अनवील करने की फुल तैयारी में हे। ये इलेक्ट्रिक बाइक क्लासिक लुक को बरक़रार रखते हुए कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ बनाया जायेगा। आइये जानते हैं इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी जानकारी के साथ।
Royal Enfield Electric Bike
4 नवंबर 2024 को Royal Enfield Electric Bike को भारतीय बाजार में पेस किआ जाएगा जिसके कारन सोशल मीडिया में इस बाइक को लेकर बहुत सारे खबरे सामने आरही हे। जिसके कारन कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टीजर डालना सुरु कर दिआ हे। इस टीजर में दिखाया गया हे की एक बड़े ईमारत में छाया के रूप में पड़ती दिखाई दे रही हे क्यों की इसे हावा में उड़ाया जारहा हे। आइए इस लेख के माध्यम से बाइक के से जुडी सारी जानकारी को समझने की कोसिस करते हैं।
Royal Enfield Electric Bike Design
ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिज़ाइन बहुत ही खास होने बलि हे जो की बाजार में मिलने बलि इलेक्ट्रिक बाइकों से डिज़ाइन के मामले में अलग होने बलि हे। Royal Enfield Electric Bike की डिज़ाइन सेकेंड वर्ल्ड वॉर में रॉयल एनफील्ड द्वारा सैनिकों के लिए बनाई जा रही WD/RE125 Flying Flea बाइक से यह इंस्पायर्ड हो सकती है, जो आज तक किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक इस तरहा के सोच के साथ नहीं बनाया गया हे। उम्मीद हे की ये डिज़ाइन भारत में भारी मात्रा में पसंद किआ जायेगा।
Features
बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो बताना चाहूंगा इसमें मिलने बलि हे राउंड शेप में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूनेंट कंसोल, LED लाइट्स हेजार्ड लाइट के साथ, अडजस्टेबल लीवर्स, पीलियन फूटपेग्स, यूनिक गर्डर फॉर्क सस्पेंशन सिस्टम के साथ और भी बहुत सारे जरुरी फीचर्स इस बाइक में मिलने बलि हे।
इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान दिआ गया हे जैसे इस बाइक में मिलने बलि हे ड्यूल डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल ABS के साथ। बताया जा रहा हे इस बाइक में बेहद हल्का एलाय व्हील इस्तमाल किआ जायेगा जिसके बजह से ज्यादा रेंज मिलने के सम्भाबना हे।
Royal Enfield Electric Bike Range
रॉयल एनफील्ड एक भारी भरकम क्रूजर बाइक हे ये सारा भारत जानता हे, लिकिन जब से कंपनी ने Royal Enfield Electric Bike लॉन्च करने की एलान की हे तब से बाइकर्स के मन में ये बात चल रहा हे की ये इलेक्ट्रिक बाइक कितना रेंज देगा। जानकारी केलिए बतादूँ की रॉयल एनफील्ड कंपनी ने वादा किआ हे की इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहद हल्का और कॉम्पैक्ट बनाएगा।
उसकी हिसाब से ये इलेक्ट्रिक बाइक सिटी और ट्रैफिक एरिया में चलने लाइक हो और लगभग 100 किमी की रेंज देने में सक्षम हो। ऊपर से इसका हल्का बजन इसे एक प्लिकेबल और आसानी से चलाने योग्य इलेक्ट्रिक बाइक बना देगा।
Royal Enfield Electric Bike Launch Date
जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने बीते साल नवंबर में यानि 4 नवंबर 2024 में EICMA मोटर शो में इस बाइक को कांसेप्ट मॉडल के तौर पर अनवील किया जायेगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, ऊपर इस बाइक के बारेमे और भी दिलचस्प बातें सुनने को मिलरहा हे की ये बाइक भारत मोबाइल 2025 के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
निष्कर्ष
इस लेख में हम Royal Enfield Electric Bike के बारेमे बिस्तार से जानकारी देने की कोसिस की हे की ये इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होगी और इसमें मिलने बलि फीचर्स और रेंज के बारेमे। बताना चाहूंगा कंपनी ने वादा किआ हे की इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहद हल्का और कॉम्पैक्ट बनाने की कोसिस करेंगे ताकि ये सिटी और ट्रैफिक में चलाने में आसानी हो। बताना चाहूंगा ये बाइक 4 नवंबर 2024 में EICMA मोटर शो में इस बाइक को कांसेप्ट मॉडल के तौर पर अनवील किया जायेगा। अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारेमे ज्यादा जानकारी पाना चाहते हो तो www.royalenfield.com पर विजिट करे पूरी जानकारी पाने केलिए।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
Launch हुई अपडेट के साथ 2025 Triumph Tiger 1200, जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj Avenger 400: Launch होने बलि हे बजाज की Best Selling क्रूजर, जानें संभावित फीचर्स और कीमत!