Royal Enfield ने हर्षवर्धन राणे को गिफ्ट की कस्टम Shotgun 650

साल 2021 की बात है जब समग्र भारत कॉविड-19 जैसे महामारी से गुजर रही थी, उसी दौरान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हर्षवर्धन राणे एक ऐसा फैसला लिए जिसे लोग आज तक उनको याद करते हैं। उसे याद को यादगार बनाने के लिए भारत की मशहूर बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने उनको एक कस्टम Shotgun 650 (Custom Shotgun 650) गिफ्ट की है।

दरअसल बात यह है कि COVID-19 के समय हर्षवर्धन राणे ने लोगों की कुछ मदद करना चाहते थे लेकिन, वह इतने सक्षम नहीं थे। जिसके कारण वह अपने सबसे प्रिय बाइक Royal Enfield Continental GT 650 को बेच के कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर जरुरत मंद लोगों केलिए ख़रीदे थे। उसी घटना को लोग आज भी याद करते हैं। तो चलिए जानते हैं रॉयल एनफील्ड ने उनको कस्टम Shotgun 650 क्यों दी और इसके पीछे क्या राज है।

हर्षवर्धन राणे और कस्टम Shotgun 650 बीच के संबंध

Royal Enfield कस्टम Shotgun 650

हर्षवर्धन राणे एक इंडियन एक्टर हैं जो “सनम तेरी कसम” (2016), “हसीन दिलरुबा” (2021) और “तारा बनाम बिलाल” (2022) जैसे मूवी को लेकर मशहूर है। हर्षवर्धन ने बाइक्स और बाइक राइडिंग के बहुत शौकीन है, उनके पास बहुत सारे कार और बाइक तो है ही लेकिन उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक Royal Enfield Continental GT 650 हे जो की Yellow Color में था। कॉविड-19 की चलते उनके फाइनेंशियल कंडीशन कुछ ठीक नहीं रहा लेकिन फिर भी उस समय लोगों की कुछ मदद करना चाहते थे।

जिसके लिए उनके पास पैसे भी नहीं था। जिसके कारण वह उनके सबसे प्रिय बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को बेच कर कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों के लिए खरीदे थे। जो की सोशल मीडिया में बहत वायरल भी हुआ और उनमे से कुछ वीडियो और तस्बीरें Royal Enfield के हाथ लगा। जिसके कारन कंपनी ने उनको एक गिफ्ट देने की योजना बनाई।

अगर बात करें हर्षवर्धन राणे को मिलने वाली गिफ्ट यानी कस्टम Shotgun 650 के बारे में तो साल 2021 EICMA शो में इसको अनावरण किआ गया था। जो की एक अनोखा डिज़ाइन के साथ पेस किआ गया था।

Read Also: Launch हुई अपडेटेड हौंडा हाईनेस सीबी 350: 3 Variants के साथ

Shotgun 650 में मिलने बलि डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करे तो यह बाइक हाथ से गढ़ा हुआ एल्युमीनियम फ्यूल टैंक, एक कस्टम एल्युमीनियम टॉप योक और प्रीमियम लेदर में अपहोल्स्टर्ड एक सटीक मशीनी बिलेट सीट है। इसका डुअल-डिस्क फ्रंट ब्रेक कन्वर्जन, कस्टम-फैब्रिकेटेड स्विंगआर्म और बिलेट व्हील इसे आकर्षक बनाते हैं। यह आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ रॉयल एनफील्ड की कालातीत विरासत का मिश्रण है। इसके अलाबा बाइक की हैंडल बार और रियर मडगार्ड में हर्षवर्धन राणे नाम की बेजिंग भी हुआ हे। जो इसको और भी आकर्षक बनती हे।

बाइक में मिलता हे एडवांस फीचर्स

फीचर्स की तोर पर इसमें मिलता हे राउंड शेप की सेमि डिजिटल कंसोल, जिसमे एनालॉग स्पीडो मीटर मिलता हे बाकि की जानकारी डिजिटल मीटर में देखने को मिलता हे। जैसे की फ्यूल गॉज, गियर शिफ्ट इंडिकेटर ओट ओड़ो मीटर जैसे जरुरी जानकारी। इसके अलाबा इसमें और एक डिजिटल मीटर मिलता हे जिसमे आप नेविगेशन यानि GPS का लाभ उठा सकते हैं। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें आल LED लाइट्स का इस्तमाल हुआ हे।

इंजन और पावर

Royal Enfield कस्टम Shotgun 650

इस कस्टम बाइक की इंजन में कोई भी बदलाब नहीं हुआ हे, इसमें बही 648cc का ड्यूल सिलिंडर, 4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine मिलता हे। जो लगभग 47.65 PS का पावर 7250 rpm पर और 52 Nm का टार्क 5250 rpm पर प्रदान करता हे। इस बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलता हे। इसके अलाबा इसकी आगे के तरफ USD सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तमाल हुआ हे। बेहतर गियर शिफ्टिंग केलिए इसमें 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता (डिसप्लेसमेंट)648 सीसी
सिलेंडरों की संख्या2
इंजन प्रकार4 स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन
अधिकतम पावर47.65 पीएस @ 7250 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क52 एनएम @ 5250 आरपीएम
गियर बॉक्स6-स्पीड
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
फ्यूल टैंक क्षमता13.8 लीटर
माइलेज (औसत)22 किमी/लीटर

कैसे हुआ कस्टम Shotgun 650 की डिलीवरी

बाइक की डिलीवरी बहुत ही स्पेशल रखा गया था क्योंकि, हर्षवर्धन राणे को यह बात बिल्कुल भी पता नहीं था कि कंपनी वाले उनको कौन सी बाइक गिफ्ट करेंगे या यह भाई कौन सी कलर की होगी। जैसे ही उन्होंने बाइक की पर्दा हटाए देखा तो एक सिल्वर कलर की बाइक है जो खासकर उनके लिए बनाया गया है। इस बाइक को पूरी तरह से मेटल से बनाया गया है जिसमें एक ही कलर का इस्तेमाल कर गया है जो की है सिल्वर और जगह-जगह पर उनके नाम की ब्रांडिंग भी करी गई है।

जैसे की बाइक की हेंडलबार पर उनके नाम लिखा गया है और मडगार्ड पर उनके नाम की एक नेम प्लेट भी दिया गया है। बाइक को देखे वह बहुत खुश हुए, इसके अलावा उन्होंने बाइक की फोटो के साथ वीडियो भी लिया है और इसको इंस्टाग्राम या उनके सभी सोशल प्लेटफॉर्म में भी पोस्ट किया है। जानकारी के अनुसारकी फोटो को इंस्टाग्राम में पोस्ट करने के साथ साथ यह बोला है कि “what’s yours will find you” इसका मतलब यह हे की आपका जो भी हे बो आप को ही मिलेगा।

निष्कर्ष

इस लेख में हम बात कर रहे थे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हर्षवर्धन रानी के बारे में, जो की हाल ही में उनको एक कस्टम शॉटगन 650 उपहार के तौर पर मिला है। जो कि खुद रॉयल एनफील्ड ने गिफ्ट किया है, क्यों की COVID-19 के समय हर्षवर्धन राणे ने लोगों की कुछ मदद करना चाहते थे लेकिन, वह इतने सक्षम नहीं थे। जिसके कारण वह अपने सबसे प्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को बेच के कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर जरुरत मंद लोगों केलिए ख़रीदे थे। यह पल हर्षवर्धन राणे के लिए हमेशा के लिए यादगार रहेगा।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment