आखिर कार Royal Enfield Goan Classic 350 का हुआ खुलासा, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में फिर से धमाका करने बाला हे क्यों की लॉन्च करने जा रहा हे बहु प्रतीक्षित Royal Enfield Goan Classic 350 को। ये बाइक रॉयल एनफील्ड के तरफ से एक बॉबर बाइक होने बलि हे जो Classic 350 इंजन के ऊपर आधारित हे। जानकारी के अनुसार ये रॉयल एनफील्ड की पांचवीं बाइक होगी जिसे J Series प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये इंजन पहेली बार मीटियोर 350 के साथ पेश किया गया था। यह एक बेहतरीन किलर लुक के साथ आएगी, जो ग्राहकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगी।

Royal Enfield Goan Classic 350 Design

Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में एक और जबरदस्त बाइक का पर्दाफास किआ हे जो Royal Enfield Goan Classic 350 के नाम से हे। पहलीबार रॉयल एनफील्ड ने एक बॉबर बाइक का अबिष्कार किआ जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 पर आधारित है। रॉयल एनफील्ड की ये पांचवीं बाइक है जिसे जे-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

बाइक में मिलने बलि कलर और डिज़ाइन बाइक की लुक और भी अट्रैक्टिव बनाती हे। ऊपर से इस बाइक में लगने बलि एक्सेसरीज इसके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं। तो इस लेख में हम आज पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे Goan Classic 350 के बारे में जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही हे। पूरी जानकारी प्राप्त करने केलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Design

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की डिज़ाइन के बारेमे बात करने से पहले बताना चाहूंगा ये बाइक पूरी तरह से Classic 350 के ऊपर आधारित हे। क्यों की बाइक की फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स और हेडलैंप क्लासिक 350 से लिआ गया हे। लईकिन इस बाइक में मिलने बलि ऐप हैंडलबार, आकर्षक कलर और सिंगल सीट इस बाइक को डिज़ाइन के मामले में अलग बनाती हे।

बाइक को बॉबर लुक देने केलिए इसमें सिंगल आराम दायक सीट का इस्तमाल करा गया हे और इसके राइडिंग स्टांस को आरामदायक बनाने के लिए बाइक के फुटपैग्स कुछ आगे की ओर मिलेंगे। इसके साथ बड़े साइज का विंडस्क्रीन और कई अन्य पुर्जे बतौर एक्सेसरीज पैकेज मिलेंगे। कंपनी इसे कई सारे भड़कीले रंगों में लॉन्च करने वाली है।

Engine Specification

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस बाइक में बही Classic 350 जैसा 349cc , सिंगल सिलिंडर, J-सीरीज इंजन का इस्तमाल किआ गया हे। बताना चाहूंगा कंपनी ने अभी इंजन स्पेसिफिकेशन्स के बारेमे ज्यादा खुलासा नहीं किआ हे, लिकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा हे की इसमें लगभग 20bhp का पावर और 27nm का टार्क मिलेगा। जो इस इंजन को 5-Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार349cc, सिंगल सिलिंडर, J-सीरीज
पावरलगभग 20bhp
टार्कलगभग 27Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड
बाइक मॉडलClassic 350 जैसा
इंजन के बारे में जानकारीकंपनी ने अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
Royal Enfield Goan Classic 350 Engine Specification

Features

फीचर्स की बात करे तो करे तो इस बाइक में फुल्ली डिजिटल लाइट्स मिलता हे हेजार्ड लाइट ऑप्शन के साथ। बाइक में बही सेमि डिजिटल मीटर कंसोल मिलता हे राउंड शेप के अंदर जो स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर अदि जरुरी जानकारी को दर्शाता हे। इस बाइक में नेविगेशन का फीचर्स भी देखने को मिल जाता हे। अगर बात करे सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आगे और पीछे ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते हैं ड्यूल चैनल ABS के साथ। सस्पेंशन की बात करे तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में स्प्रिंग सस्पेंशन का इस्तमाल किआ गया हे।

Royal Enfield Goan Classic 350 Features

Royal Enfield Goan Classic 350 Price In India

जानकारी के अनुसार Royal Enfield Goan Classic 350 के कीमत के बारेमे अभीतक कोई भी खुलासा नहीं किआ गया हे। लिकिन ये अनुमान लगाया जा रहा हे की इस बाइक की कीमत लगभग Rs- 2 लाख (एक्‍स शोरूम) रुपए रखा जाएगा।

Royal Enfield Goan Classic 350 Launch Date In India

बताना चाहूंगा कंपनी के तरफ से इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई भी सठिक जानकारी नहीं मिली हे। लिकिन सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टर के मुताबिक Royal Enfield Goan Classic 350 के लॉन्च 23 नवंबर को गोवा में किआ जा सकता हे। उम्मीद हे की ये बाइक बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेस किआ जाएगा।

Royal Enfield Goan Classic 350 Rival

रॉयल एनफील्ड के तरफ से पहेली बार एक बॉबर बाइक लॉन्च होने जा रही हे जो लुक और डिज़ाइन में बेहद आकर्षक हे। अगर बात करे मुकाबला की तो Jawa की ओर से कुछ समय पहले लॉन्‍च की गई Jawa 42 Bobber बाइक के साथ होगा।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हम बात कर रहे थे बहु प्रतीक्षित Royal Enfield Goan Classic 350 के बारेमे जो भारतीय बाजार में बहुत जल्द एक बॉबर बाइक के तोर पे लांच किआ जाएगा। हालांकि कंपनी के और से स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारेमे सठिक जानकारी नहीं मिली हे लिकिन बाइक में मिलने बलि डिज़ाइन और लुक बाइकर्स को अपने और ज्यादा आकर्षित कर सकता हे। बाइक में सिंगल सीट का इस्तमाल करा गया हे जो एक क्रूजर बाइक का अनुभब देगा। विस्तृत जानकारी लॉन्च होने के बाद खुलासा होगा।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

आक्रामक लुक के साथ लॉन्च होगी Hero Xtreme 250R: पूरी जानकारी

BSA 650 Scrambler: दमदार लुक और डिज़ाइन को देख के बाइकर्स हुए पागल, अब होगा बेयर 650 का छूटी

लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160 4V अपडेट के साथ, अब बजट के अंदर मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment