Royal Enfield Scram 440: पूरी जानकारी

Off-Roading बाइकर्स केलिए एक खुस खबरि हे, क्यों की रॉयल एनफील्ड ने अपनी लाइन उप में एक और दमदार बाइक को ऐड कर दिआ हे। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने गोवा में आयोजित Motoverse 2024 के दौरान अपनी नई Royal Enfield Scram 440 को पेस किआ था। स्क्रैम्बलर लुक के साथ आकर्षित करने बाला ये बाइक Scram 411 का अपडेटेड वर्जन है। इस नई बाइक में Scram 411 इंजन को अपग्रेड कर के Scram 440 रूप में पाए किआ हे। इस बाइक में इंजन के अलावा लुक,कलर और बहुत सारे नए फीचर्स का भी ऐड ऑन करा गया हे।

Royal Enfield Scram 440

Royal Enfield Scram 440: डिजाइन

रॉयल एनफील्ड ने Scram 440 की डिज़ाइन को रेट्रो क्लासिक के साथ बरक़रार रखा। क्यों की इस बाइक में मिलता हे राउंड शेप के हेड लाइट जो फुल्ली LED में देखने को मिलेगा। साइड में 440 डिकल्स के साथ चंकी फ्यूल टैंक जो पिछले स्क्रैम 411 की याद दिलाता है। बाइक में नियो-रेट्रो क्लासिक डिज़ाइन को बरक़रार रखने केलिए इसमें स्पोक और एलाय व्हील का इस्तमाल किआ गया हे। ऊपर से इस बाइक में एक सिंगल सीट का इस्तमाल किआ गया हे जो राइडर और पिलियन केलिए आरामदायक साबित होता हे। इस बाइक को खास तोर पर लम्बी यात्रा केलिए डिज़ाइन किआ गया हे जिसके कारन बाइक की सीट को थोड़ी ऊंची सीटिंग पोजीशन के साथ डिज़ाइन किआ गया हे।

Royal Enfield Scram 440: हार्डवेयर

  • हार्डवेयर की बात करे तो बताना चाहूंगा ना की केबल इस बाइक की इंजन में बदलाब की गई हे बल्कि हार्डवेयर में भी सुधार किया गया है। इस बाइक में हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम का इस्तमाल करा गया हे जो ज्यादा मात्रा में मजबूत प्रदान करती हे। क्यों की बाइक की सभी भार फ्रेम के ऊपर टिका हुआ हे इसलिए कंपनी ने बाइक की फ्रेम को मजबूत बनाने की कोसिस की हे जो स्थायित्व में सुधार करने में मदत करता हे।
  • अगर ब्रेकिंग की बात करे तो बायब्रे से लिए गए बड़े पिस्टन कैलिपर्स के साथ आगे की तरफ 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 240mm डिस्क का उपयोग करके अपग्रेड किया गया है
  • बाइक की सस्पेंशन और व्हीलबेस की बात करे तो आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक 41 मिमी फ़ोर्क्स और पीछे की तरफ़ लिंकेज के साथ मोनो-शॉक सस्पेंशन का इस्तमाल किआ गया हे
  • बाइक में आगे के तरफ 19-इंच के एलॉय व्हील और पीछे की तरफ़ 17-इंच के एलॉय व्हील का उपयोग किआ गया हे जो ट्यूबलेस ड्यूल-पर्पज़ टायर से लिपटे हुए हैं

Royal Enfield Scram 440: फीचर्स

फीचर्स के मामले में Scram 440 में बिल्कुल नई LED लाइट दिए गए हैं राउंड शेप के अंदर, बाइक की चारो इंडिकेटर और टेल लाइट को वर्गाकार आकार के साथ डिज़ाइन करा गया हे। इसके एलाबा इस बाइक में फुल्ली डिजिटल TFT मीटर कंसोल मिलता हे जिसमे ओड़ो मीटर, स्पीडो मीटर और फ्यूल गेज के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS मिलता हे स्विचेबल मोड के साथ और इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी दिया गया है, जो ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में मिलेगा।

Royal Enfield Scram 440: इंजन

इंजन की बात करे तो रॉयल एनफील्ड ने Scram 440 में कुछ अलग करने की कोसिस की हे क्यों की इस बाइक की इंजन को Scram 411 से ज्यादा सक्तिसाली बनाया गया हे जो इसको पूर्ववर्ती से अलग करता है। अगर बात करे इस बाइक की इंजन पावर की तो इसमें 443 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो लगभग 4.5% पावर बढ़कर 25bhp कर दिआ गया हे जो 6,250rpm के साथ मिलता हे

बही इसमें 6.5% का टॉर्क वृद्धि करके लगभग 34nm टार्क जेनेरेट करता हे जो 4,000rpm पर मिलता हे। इसके अलावा, इस बाइक में अभी 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे जो उच्च गति पर कंपन को कम करने का काम करता हे

विशेषताएंरॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440
इंजन443 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन
इंजन क्षमताअपडेटेड 443 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन
पावर आउटपुट25.4 बीएचपी @ 6,250 आरपीएम
टॉर्क आउटपुट34 एनएम @ 4,000 आरपीएम
पावर वृद्धि4.5%
टॉर्क वृद्धि6.5%
ट्रांसमिशन6-स्पीड यूनिट (वाइब्रेशन कम करने के लिए)

Royal Enfield Scram 440: कलर ऑप्शन

Royal Enfield Scram 440 Color Option

बात करे Scram 440 कलर ऑप्शन की तो कंपनी ने इस बाइक के अंदर कुछ बेहतरीन कलर का चुनाब की हे जो ग्राहकों को पसंद अनेकी उम्मीद हे। बात करे कलर की तो इसमें Force Teal, Force Grey, Force Blue, Trail Green, और Trail Blue अदि कलर शामिल हे।

Royal Enfield Scram 440: कीमत

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Scram 440 की कीमत को लेकर अभीतक कोई भी खुलासा नहीं की गई हे। लिकिन अनुमान लगाया जा रहा हे की बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। बताना चाहूंगा ये कीमत बाइक की खुलासा होने के बाद अंतर देखने को मिलेगा।

Royal Enfield Scram 440: लॉन्च डेट

कंपनी के अनुसार Scram 440 को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किआ जाएगा बो भी दिखाया गए कलर ऑप्शन और दमदार इंजन के साथ। जानकारी के अनुसार ये बाइक आनुमानिक ऑफिसियल लॉन्च January 2025 तक होगी जो की कीमत के साथ खुलासा किआ जाएगा।

निष्कर्ष

इस लेख में हम बात कर रहे थे रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने बलि बेहतरीन उत्पाद Royal Enfield Scram 440 के बारेमे जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा हे। ये बाइक Scram 411 का अपडेटेड वर्जन है जो 4.5% ज्यादा पावर और 6.5% ज्यादा टार्क के साथ पेस किआ गया हे। इस बाइक में एक अपडेटेड LED लाइट का इस्तमाल करा गया हे जो रात के समाये में ज्यादा रोशनी का उत्पादन कर सके। ये बाइक साल 2025 January तक लॉन्च होने की बेहद सम्भाबना हे। इस बाइक से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने केलिए www.bikewale.com पर विजिट करे।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160 4V अपडेट के साथ, अब बजट के अंदर मिलेंगे ये सभी फीचर्स

आखिर कार Royal Enfield Goan Classic 350 का हुआ खुलासा, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुई Triumph Tiger Sport 660 नए अपडेट के साथ, क्रूज कंट्रोल के साथ मिला आकर्षक कलर

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment