Top 3 Bikes With 43mm USD Forks Under 2.5 Lakh in India 2025

नमस्कार दोस्तों, अगर आप साल 2025 के अंदर एक ऐसी बाइक के तलाश में हो, जिसमे दमदार इंजन, एडवांस फीचर्स, स्टाइलिश लुक और सबसे अहम बात है कि इसमें 43mm का USD Forks मिलता हो, तो आप सही आर्टिकल पर आए हो। यहाँ ऐसे ही Top 3 Bikes With 43mm USD Forks के बारे में जानकारी दिए जाएंगे जो अंडर 2.5 Lakh के अंदर भारतीय बाजार में उपलब्ध हे।

इस लेख में हम पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे, ताकि आप भी उन बाइकों को बिना कोई परिसानी में खरीद सकते हैं। इसके अलाबा इस लेख में हम Top 3 Bikes With 43mm USD Forks के बारे में बात करने के साथ साथ कीमत के बारे में भी पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे जो की अंडर 2.5 Lakh के अंदर भारत में मैजूद हे।

Top 3 Bikes With 43mm USD Forks

काफी अनुसंधान के बाद हम को ऐसे तीन बाइक मिले हैं जो आपकी सारे मांग को पूरा करसकते हैं बो भी अंडर 2.5 Lakh के अंदर। उन बाइकों में 43mm का USD Forks तो मिलते हैं, इसके अलाबा पॉवरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स और तकनीक और उसके साथ ब्रांड वैल्यू भी मिलता हे। तो हमारे इस लिस्ट में शामिल हैं देश की सबसे सुन्दर दिकने बलि बाइक USD Forks के साथ, बो हे …

  • Bajaj Dominar 400
  • Triumph Speed 400
  • Bajaj Pulsar NS400Z

Read Also: Tata Electric Scooter 2025: Ratan जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च 200 Km रेंज के साथ

Bajaj Dominar 400

Bikes With 43mm USD Forks लिस्ट के पहेली नंबर पर समिल हे Bajaj के तरफ से आने बलि बड़ा ही खूबसूरत बाइक Dominar 400 जो हाल ही में अपडेट के साथ लॉन्च हुआ हे। इस बाइक को Bajaj ने December 15, 2016 में भारतीय बाजार में पेस किआ था और देखते ही इस बाइक की क्रेज यूबाओं के प्रति इतना बढ़गया हे की आज भी इस बाइक को खरीदना वैल्यू फॉर मनी माना जाता हे।

इस बाइक को इसतरहा से डिज़ाइन करा गया हे की, आप इस बाइक से काफी लम्बा सफर ते कर सकते हैं। खास तौर पर इसको क्रूजिंग करने के लिए डिजाइन करा गया हे। इसके अलाबा इसमें फुल्ली डिजिटरल कंसोल के साथ सभी फीचर्स मिलजाते हैं और लाइटिंग केलिए इसमें हाई परफॉरमेंस LED हेड लाइट मिलता हे। [Top 3 Bikes With 43mm USD Forks]

सबसे खास बात यह हे की इसमें आगे के तरफ 43mm का USD Forks और पीछे के तरफ मल्टी स्टेप एडजस्टबल सस्पेंशन मिलता हे नाइट्रॉक्स के साथ। जो की Beam type perimeter frame के ऊपर टिका हुआ हे।

इंजन की बता करे तो इसमें 373.3cc का Single cylinder, 4 stroke, DOHC, 4 Valve, Liquid Cooled, Triple Spark, FI इंजन मिलता हे। जो की 40 PS का पावर 8800 rpm पर और 35 Nm का टार्क 6500 rpm पर मिलता हे। गियर शिफ्टिंग को स्मूथ बना ने केलिए इसमें 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल हुआ हे

कीमत की बात करे तो यह बाइक अंडर 2.5 Lakh के अंदर आता हे, यानि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2,26,294 लाख रुपए हे

CategorySpecification
ENGINE
TypeSingle cylinder, 4-stroke, DOHC, 4 Valve, Liquid Cooled, Triple Spark, FI
Displacement373.3 cc
Max Power29.4 kW (40 PS) @ 8800 rpm
Max Torque35 Nm @ 6500 rpm
ClutchWet, Multiplate with Assist & Slipper Clutch
Gearbox6 Speed
CHASSIS & SUSPENSION
FrameBeam type perimeter frame
Front SuspensionTelescopic, 43 mm USD Fork, 135 mm travel
Rear SuspensionMulti-step adjustable Mono shock with Nitrox, Wheel stroke of 110 mm
BRAKES & TYRES
Brakes (Front)ABS, 320 mm dia disc
Brakes (Rear)ABS, 230 mm dia disc
Tyres (Front)110/70-17 Radial
Tyres (Rear)150/60-17 Radial
DIMENSIONS
L x W x H2156 mm x 863 mm x 1243 mm
Wheelbase1453 mm
Ground Clearance157 mm
Kerb Weight193 kg
Fuel Capacity13 L
ELECTRICALS
Battery12V, 8Ah VRLA
HeadlampFull LED with Auto Headlamp On (AHO)
SpeedometerDigital Split Console
Gear IndicatorYes
Trip IndicatorYes (Time, Average Speed, Fuel)

Triumph Speed 400

अगर बात करे दूसरे नंबर पर आने बलि बाइक की तो, Triumph के तरफ आने बलि Speed 400 हे जो एक क्लासिक रेट्रो स्पोर्ट्स बाइक हे। इस बाइक को July 5, 2023 में लॉन्च किआ गया था जो की बजाज के साथ बनाया गया हे। हाल ही में इस बाइक को नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किआ गया हे। इस बाइक में सेमि डिजिटल मीटर कंसोल के साथ आल LED सेटअप देखने को मिलता हे और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलता हे।

सस्पेंशन सेटअप की बात करे तो आगेके तफ 43mm का USD सस्पेंशन और पीछे के तरफ मोनोशॉक आरएसयू गैस सस्पेंशन देखने को मिलता हे 120 मिमी व्हील ट्रेवल के साथ। [Top 3 Bikes With 43mm USD Forks]

इस बाइक में 398.15 cc का Liquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder इंजन देखने को मिलता हे, जो लगभग 40 PS का पावर 8,000 rpm पर और लगभग 37.5 Nm का टार्क 6,500 rpm पर मिलता हे। यह बाइक 6-Speed गियर बॉक्स के साथ आता हे और आप हर गियर में इस बाइक में मिलने बलि पावर को महसूस करसकते हैं।

कीमत की बात करे तो यह बाइक अंडर 2.5 Lakh के अंदर आता हे, जो की 2,41,780 (Ex-Showroom) लाख रुपए हैं। अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हो जो ब्रांड वैल्यू के साथ दमदार पावर और फीचर्स मिलता हो, तो इस बाइक को जरूर खरीदें।

SpecificationDetails
TypeLiquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder
Engine Capacity398.15 cc
Bore89.0 mm
Stroke64.0 mm
Compression Ratio12:1
Max Power (EC)40 PS / 39.5 bhp (29.4 kW) @ 8,000 rpm
Max Torque (EC)37.5 Nm @ 6,500 rpm
Fuel SystemBosch electronic fuel injection with electronic throttle control
ExhaustStainless twin-skin header system with stainless steel silencer
Final DriveX-ring chain
ClutchWet, multi-plate, slip
Gearbox6 speed

Bajaj Pulsar NS400Z

Bikes With 43mm USD Forks लिस्ट के यह आखिर बाइक हे, जो बजाज के तरफ से आता हे। इस बाइक को May 3, 2024 में बजाज ने पेस किआ था जो की अब यूबाओं के पहेली पसंद बनचुकी हे। NS DNA से प्रेरित होकर इस बाइक बनाया गया हे जो आज के समय बजाज की मोस्ट डिमांडिंग बाइक बनचुकी हे। इस बाइक को एडवेंचर के लिए बनाई गई है, जिसमें बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ-साथ आकर्षक लुक भी है। इसका एयरोडायनामिक डिज़ाइन और लाइटनिंग बोल्ट DRLs इसे एक बेहतरीन बाइक बनाते हैं।

Pulsar NS400Z इंजन की बात करे तो इसमें 373 cc का Single Cylinder, Liquid Cooled, 4V, DOHC इंजन देखने को मिलता हे। जो लगभग 40 PS का पावर 8800 rpm और 35 Nm का टार्क 6500 rpm पर प्रदान करता हे। साथ ही इसमें 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग केलिए काम आता हे

इसके अलाबा बाइक में ड्यूल चैनल ABS, डिजिटल मीटर कंसोल, आल LED लाइट्स अदि फीचर्स देखने को मिलता हे।

कीमत की बात करे तो लगभग 1.86 Lakh (ex-showroom) रुपए Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत को ते किआ गया हे। जो की अंडर अंडर 2.5 Lakh के अंदर आता हे।

FeatureSpecification
Displacement373.27 cc
Engine TypeLiquid Cooled, 4V, DOHC with DLC coated finger followers
Max Power40 PS @ 8800 rpm
Max Torque35 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Gear Box6-Speed
Fuel Capacity12 L
Mileage (Overall)34 kmpl
ABSDual Channel
DRLsYes
Mobile ConnectivityBluetooth
Riding ModesRain, Road, Off-Road, Sports
Traction ControlYes
NavigationYes
LED Tail LightYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital

निष्कर्ष

अगर आप एक ऐसे बाइक की तलाश में हो, जिसमे 43mm का USD Forks हो तो यह आर्टिकल आप केलिए लिखी गई हे। इसमें हम न केबल सस्पेंशन के बारे में बात की हे बल्कि बाइक की सभी फीचर्स, इंजन और ब्रांड वैल्यू के बारे में भी बात की हे। अगर आप इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़लेते हैं तो आप भी समझ जाएंगे की क्यों यह बाइक Top 3 Bikes With 43mm USD Forks के लिस्ट में शामिल हे बो भी अंडर 2.5 Lakh लिमिट के साथ।

अस्वीकरण: इस ब्लॉग में दी गई जानकारी केवल शैक्षणिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। इसमें बाइक की कीमत और फीचर्स संबधित पुराना डेटा और जानकारी हो सकती है। कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले या किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले सठिक जानकारी लेने की जरूर कोसिस करें।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment