आज के दौर में कॉलेज जाने बाले छात्रों केलिए बाइक न केवल एक परिवहन का साथी हे बल्कि अपनी व्यक्तित्व को भी दर्शाता हे। इसलिए एक बेहतरीन बाइक को चुनना एक महत्वपूर्ण कार्य होता हे। जिसमे न केबल बेहतर माइलेज, आकर्षक डिज़ाइन, डामदर पावर होना चाहिए बल्कि किफायती होना भी बेहद जरुरी होता हे। जिस लिए आज हम बात करने बाले हैं चार ऐसे बाइक के बारे में जो Bikes For Student Under 2 Lakh के अंदर आते हैं बो भी उन सारी खूबियों के साथ जो एक कॉलेज जाने बाले छात्रों के जरुरत को पूरा कर सके।
Bikes For Student Under 2 Lakh
आज इस लेख में हम पूरी जानकारी देने की कोसोस करेंगे की कॉलेज जाने बाले छात्रों केलिए कौन सी बाइक बेहतरीन साबित होने बलि हे। इस लिस्ट में Hero, Yamaha जैसे कंपनी भी शामिल हे जो भारतीय बाजार में पहले से ही अपनी दबदबा बना के रखा हे। इस लिस्ट में 150cc से लेकर 200cc तक चार बाइक्स महजूद हे जो “Bikes For Student Under 2 Lakh” लिस्ट में शामिल हे। तो चलिए जानते हैं उन चार बाइकों के बारे में जो सीधा टारगेट कॉलेज छात्रों के ऊपर हे।
Hero Karizma XMR
Hero के तरफ से आने बलि Karizma XMR उस ज़माने में एक प्रतिष्ठित बाइक हुआ करता था, इस बाइक को पिछले साल अपग्रेड करके एक नया रूप दे दिआ गया हे। ये दिखने में जितना खूबसूरत हे उतना ही पावर और स्टाइलिंग में भी मसहूर हे। इस लिए ये बाइक Under 2 Lakh की लिस्ट में पहेली नंबर पर शामिल हे, तो चलिए जानते हैं क्या खासियत हे इस बाइक में जो एक कॉलेज जाने बलि छात्र को लेना चाहिए।
Features: पहले बात करे इस बाइक फीचर्स की तो इसमें फुल्ली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हे, जिसमे बाइक की सारी जरुरी जानकारी को तदारक करने के साथ साथ ब्लूटूथ कनेक्टविटी, कॉल और एसएमएस का नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें फुल्ली LED लाइट्स का भी इस्तमाल किआ गया हे।
Engine Specification: बात करे इंजन की तो इसमें 210 cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 9,250 rpm पर 25.1 bhp और 7,250 rpm पर 20.4 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में वेट, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-Speed गियर बॉक्स भी मिलता हे, जो इसे राइड के दौरान स्मूद शिफ्ट के लिए उपयुक्त बनाता है
Price: अगर बात करे इस बाइक की कीमत की तो लगभग ₹1.79 लाख (एक्स-शोरूम) है। बाइक की कीमत को नजर में रखते हुए ये भी कॉलेज जाने बाले लड़कों केलिए पहेली पसंद बन सकता हे।
Yamaha R15 V4
Yamaha के तरफ से आने बलि R15 V4 एक ऐसी बाइक हे जो भारत की हर एक बाइकर्स के दिलों में राज करता हे। इस बाइक में ऐसे बहुत सारे खूबियां हे जिसकी बजह से इस बाइक को खरीदने में आप मजबूर हो सकते हैं।
Features: कंपनी ने इस बाइक के अंदर फीचर्स के तोर पर LED प्रोजेक्टर हेड लाइट, फुल्ली डिजिटल TFT डिस्प्लै, स्मार्ट फ़ोन कनेक्टविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध किआ हे। इस बाइक में बेहतर राइडिंग परफॉरमेंस केलिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तमाल किआ गया हे।
Engine Specification: इस बाइक में एक 155cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता हे , जो 10,000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। स्मूथ राइडिंग केलिए इस बाइक में 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे जो हर गियर में आपको बेहतरीन पावर [प्रदान करता हे। इसके अलाबा इसमें क्विक-शिफ्टर जैसे फीचर भी शामिल हे। बात करे बाइक की सेफ्टी की तो इसमें डुअल-चैनल ABS, 282mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
Suspension Setup: इस बाइक को पूरी तरह से डेल्टाबॉक्स फ्रेम से तैयार किआ गया हे जो राइडर और पीलिओन की बजन को सँभालने में सक्षम हे। इसके अलाबा इसमें USD फ्रंट सस्पेंशन आगे के तरफ और मोनोशॉक सस्पेंशन पीछे के तरफ मिलता हे।
Price: भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत लगभग Rs.1.82 लाख और Rs. 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत रखा गया हे।
Bajaj Pulsar RS 200
Bajaj के तरफ से ये एक आकर्षक फुली-फेयर्ड बाइक हे जो पावर और परफॉरमेंस केलिए जनि जाती हे। इस बाइक में दमदार फीचर्स के साथ पावर भी मिलता हे जो बाइकर्स को आकर्षित करता हे। चलिए देखते हैं क्या हे इस बाइक का खासियत जो इस लिस्ट में शामिल हे।
Features: फीचर्स के तोर पर इस बाइक में ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेड लैंप मिलता हे DRL के साथ। बाइक में मिलने बलि टेल और इंडिकेटर भी LED के अंदर शामिल हे। बाइक की इंस्ट्रूमेंट कंसोल को सेमि-डिजिटल के अंदर रखा गया हे जो दिखने में बेहद खूबसूरत हे।
Engine Specification: इस बाइक में एक 200cc लिक्विड-कूल्ड इंजन 9,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 8,000 आरपीएम पर 18.7 एनएम टॉर्क देता है। इस बाइक में भी 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे बेहतर पावर केलिए। सेफ्टी के तोर पर इसमें ड्यूल डिस्क मिलता हे ड्यूल चैनल एबीएस के साथ।
Suspension Setup: कंपनी ने बाइक के सस्पेंशन में कोई भी बदलाब नहीं किआ हे, जैसे की इसमें बही टेलिस्कोपिक सस्पेंशन आगे के तरफ और मोनोशॉक सस्पेंशन पीछे के तरफ दिआ गया हे। उम्मीद हे की कंपनी ने इसमें USD सस्पेंशन का इस्तमाल करेगा।
Price: Bajaj के तरफ से आने बलि ये बाइक “Bikes For Student Under 2 Lakh” में शामिल हे। क्यों की कंपनी ने इस बाइक की कीमत को Rs.1.74 लाख (एक्स-शोरूम) निर्धारित किआ हे।
KTM RC 125
KTM लाइन उप की सबसे बेहतरीन बाइक हे KTM RC 125, क्यों की ये फुल्ली-फेयर्ड के साथ आने बलि बेहद हलकी बाइक हे जो अपनी परफॉरमेंस केलिए नाजी जाती हे। तो चलिए जानते हैं क्या खास हे इस बाइक में
Features: इस बाइक को कंपनी ने पहले से मुकाबले कुछ हद तक अपग्रेड कर दिआ हे। इस बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने के सात साथ LED लाइट्स भी मिल जाता हे। इसके अलाबा इसमें एडजस्टेबल हैंडलबार जैसी फीचर्स भी मिलता हे।
Engine Specification: बाइक में मिलता हे 124.7cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन जो 9,250 rpm पर 14.34 bhp का पावर और 8,000 rpm पर 12 Nm का टार्क डिलीवर करता है। स्मूथ गियर शिफ्टिंग केलिए 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे। बाइक में मिलने बलि पावर को ब्रेकिंग के साथ संतुलन बनाये रखने केलिए इसमें ड्यूल चैनल ABS मिलता हे।
Suspension Setup: बात करे बाइक में मिलने बलि सस्पेंशन सेटअप की तो इसमें WP Apex सस्पेंशन सेटअप मिलता हे। जिसमे आगे के तरफ 43mm USD ओपन कार्ट्रिज फ़ोर्क्स और पीछे के तरफ़ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता हे।
Price: KTM ने RC 125 की कीमत को भारतीय बाजार में लगभग Rs.1.91 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए रखा हे। ये बाइक बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ परफॉरमेंस में बी आगे हे, इसलिए ये बाइक इस कीमत के अंदर एक अच्छा बिकल्प बन सकजता हे एक कॉलेज छात्र केलिए।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हम बात कर रहे थे चार सबसे बेहतरीन बाइकों के बारेमे जो कॉलेज जाने बलि छात्रों केलिए एक बेहतरीन बिकल्प हे सिर्फ 2 Lakh के अंदर। उस चरों बाइक्स अपने खूबसूरती, पावर और खासियतों के बजह से भारतीय बाजार में मशहूर हे, जिसकी बजह से उन बाइकों को “Bikes For Student Under 2 Lakh” के लिस्ट में शामिल करा गया हे। अगर आप भी कॉलेज जाने केलिए एक बाइक की तलाश में हे जो 2 Lakh के अंदर आता हे तो जरूर मिलने बलि बिकल्प के ऊपर नजर डालिए।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
Kawasaki Ninja 1100 SX launching Soon In India: पूरी जानकारी
Upcoming TVS Ronin 2025: धांसू फीचर्स और कलर के साथ होगा लांच
Upcoming TVS Adventure 300cc Bike: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट