Should i Buy Triumph Scrambler 400 XC for Adventure In 2025

Should i Buy Triumph Scrambler 400 XC for Adventure: Triumph ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेबल एडवेंचर बाइक को एक नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जो की Triumph Scrambler 400 XC हे। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Triumph Scrambler 400 X सभी प्रकार सड़कों में चलने केलिए तैयार किआ गया था।

लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई Scrambler 400 XC को ऑफरोडिंग या एडवेंचर केलिए बनाया गया हे। यहाँ पर बाइकर्स के मन में यह सवाल खड़ा होता हे की क्या सच में यह बाइक एडवेंचर केलिए फायदेमंद हे। जिसके जवाब हम Should i Buy Triumph Scrambler 400 XC for Adventure टॉपिक के माध्यम से कवर करने की कोसिस की हे।

Should i Buy Triumph Scrambler 400 XC for Adventure

Triumph ने हाल ही में Scrambler 400 X को बहुत सारे अपडेट के साथ Scrambler 400 XC के नाम से लॉन्च किआ हे। जिसकी कीमत Rs. 2.94 lakh, ex-showroom ते किआ गया हे, जो की 400 X वैरिएंट्स से Rs. 28,000 रुपए ज्यादा महंगा हे। तो सवाल यहाँ पर यह आता हे की क्या यह बाइक 400 X से ज्यादा सकती साली हे और एडवेंचर केलिए परफेक्ट हे।

तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस बाइक में मिलने बलि इंजन, ब्रेकिंग सस्पेंशन और इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसिस करते हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने केलिए इस लेख को अंत तक जरूर पड़ें।

Read Also: New Hero Hunk 150r Xtec 2025: भारत में लॉन्च हुई यूबाओं के सपनो के बाइक

Engine Or Performance

Scrambler 400 XC वेरिएंट की इंजन में कोई भी बदलाब नहीं हुई हे, इसमें बही 400 X का इंजन इस्तमाल हुआ हे। जैसे की इसमें 398cc का liquid-cooled, single-cylinder इंजन मिलता हे, जो लगभग 39.5bhp का पावर और 37.5Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें बही 6-Speed गियर बॉक्स मिलता हे जो पावर को सभी गियर में सामान प्रदान करता हे।

SpecificationDetails
Engine TypeLiquid-cooled, 4-valve, DOHC, single-cylinder
Displacement398.15 cc
Max Power40 PS @ 8,000 rpm (39.5 bhp @ 8,000 rpm)
Max Torque37.5 Nm @ 6,500 rpm
Fuel SystemFuel-injected
Transmission6-speed
Bore89 mm
Stroke64 mm
Compression Ratio12:1
Cooling SystemLiquid-cooled

Triumph Scrambler 400 XC Wheel Dimensions

स्क्रैम्बलर 400 XC को 400 X से अलग और दमदार ऑफ रोडिंग केलिए इसमें ट्यूबलेस, क्रॉस-स्पोक व्हील्स दिआ गया हे। लेकिन इसका व्हील साइज स्क्रैम्बलर 400 X की तरह 19-17 इंच रखा गया हे। इसके अलाबा सस्पेंशन की बता करे तो आगेके के तरफ 43mm का USD सस्पेंशन 150mm व्हील बेस के साथ और पीछे की बात करे तो फ्री लोड एडजेस्टेबल Gas mainshock RSU सस्पेंशन मिलता हे। ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करते हो इसमें लगभग 195mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता हे।

Triumph Scrambler 400 XC Seat Height

एक एडवेंचर बाइक के लिए उसकी सीट हाइट बहुत ही मायने रखता है, क्यों कि स्क्रैम्बलर 400 XC मैं मिलता है 835mm का सी हाइट। इस सीट हाइट के साथ आप दमदार ऑफ रोअडिंग कर सकते हैं, लेकिन यह सीट हाइट शॉर्ट राइडर के लिए परेशानी बनसकता हे।

Feature And Accessories

इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, साधारण फीचर्स के अलावा इसमें तीन ट्रेक्शन कंट्रोल मोड , स्विचेबल ABS, ride-by-wire थ्रोटल , असिस्ट एंड स्लिपर क्लच , और USB चार्जिंग पोर्ट मिलता हे।

एसेसरीज के तोर पर इसमें इसमें बॉडी-कलर फ्लाईस्क्रीन और फ्रंट फेंडर मिलता हे, जो हमारे हिसाब से इसे बेस मॉडल से बेहतर और ज़्यादा मज़बूत बनाता है। इसके अलाबा बाइक में एल्युमीनियम सम्प गार्ड और इंजन क्रैश गार्ड मिलता हे जो पहले से ही Scrambler 400 X में मैजूद हे।

Color Option

इस नए वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलता हे, Racing Yellow, Storm Grey, और Vanilla White शामिल हैं।

Rival

मुकाबला की बात करे तो यह बाइक रॉयल  Royal Enfield Scram 440 और Yezdi Scrambler जैसे बाइकों से होगी, जो पहले से भारतीय बाजार में अपनी लुक और परफॉरमेंस के बजह से मशहूर हे।

निष्कर्ष

अगर आप एक ऑफ-रोअडिंग या एडवेंचर का शौकीन हो या एक एडवेंचर बाइक खरदना चाहते हो तो आप केलिए Triumph Scrambler 400 XC एक बेहतरीन बिकल्प बन सकता हे। यह बाइक Scrambler 400 X का अपडेटेड मॉडल हे जो ट्यूबलेस, क्रॉस-स्पोक व्हील्स के साथ उपलब्ध हे, जिसकी पूरी जानकारी Should i Buy Triumph Scrambler 400 XC for Adventure के माध्यम से बताया गया हे। अगर आप इस बाइक को खरीदना या इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Bikewale की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करसकते हैं।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment