Triumph Trident 660:अब सबका सपना होगा साकार कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ,जान लो क्या हे खास

Triumph Trident 660:हर बाइकर्स का सपना होता हे एक सुपर बाइक लेने का लिकिन किसी किसीका सपना पूरा होता हे और किसीका नहीं। लईकिन आज हम जो बाइक के बारे में बात करना जारहे हैं उस बाइक से हर बजट बाइकर्स का सुपर बाइक लेने का सपना पूरा हो सकता हे। दोस्तों आज बात करने जा रहे हैं Triumph Trident 660 के बारेमे जो UK की सुपर बाइक कंपनी हे।

बात करे इस बाइक के बारेमे तो ये एक रेट्रो सुपर स्पोर्ट्स बाइक हे जो बड़ा इंजन के साथ शानदार फीचर्स बी देती हे। ये Triumph की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक हे जो 660cc का इंजन के साथ आता हे। इस बाइक की फीचर्स बात करे तो राउंड LED हेड लैंप के साथ LED टेल लैंप भी मिलता हे जो नाईट विजिबिलिटी केलिए बेहतर माना जाता हे। Triumph Trident 660 के बारेमे बिस्तार में जान ने केलिए आर्टिकल को अंत तक देखे।

Triumph Trident 660 Features

बात करे इस बाइक की फीचर्स की तो बेहतर रोड स्टेबिलिटी केलिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 41mm के Showa का USD सस्पेंशन और फ्रंट व्हील में ड्यूल डिस्क के साथ निसिन ब्रेक कैलिपर भी मिलता हे। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल कंसोल मिलता हे जो स्पीडो मीटर,ओड़ो मीटर जैसे सारे फंक्शन डिस्प्लै में ही देख ने को मिल जाता हे और इसकी साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मि मिल जाता हे।

ये बाइक दो राइडिंग मोड के साथ आता हे एक रेन और रोड मोड,बात करे टायर की तो फ्रंट में 120/70-17 के और रियर में 180/55-17 के टायर साइज देख ने को मिलता हे। इस बाइक देख ने में जितना सुन्दर लगता हे बाइक की फ्रंट हेड लाइट बी उतना सुन्दर हे जो फुल्ली LED हेड लाइट के साथ आता हे। इस बाइक में सभी प्रकार की फीचर्स मिलता हे जो एक सुपर बाइक में होना चाहिए।

Triumph Trident 660 Engine Specifications

Triumph Trident 660 की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये बाइक इन लाइन 3 सिलिंडर,लिक्विड कोल्ड,12 valve, DOHC इंजन मिलता हे। बाइक की मैक्सिमम 81PS का पावर 10250 rpm पर और मैक्सिमम 64 Nm का टार्क 6250 rpm पर जेनेरेट करता हे। ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर की रेंज देती हे। और बात करे इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो 14लेटर की कैपेसिटी मिलती हे। इस बाइक के बारेमे बिस्तार से जानने केलिए निचे दिए गए टेबल के ऊपर नजर डालिए।

SpecificationDetails
Mileage (City)17.47 kmpl
Displacement660 cc
Engine TypeLiquid-cooled, 12 valve, DOHC, inline 3-cylinder
Number of Cylinders3
Max Power81 PS @ 10250 rpm
Max Torque64 Nm @ 6250 rpm
Front BrakeDouble Disc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity14 L
Body TypeSports Naked Bikes
ABSDual Channel
Riding ModesRain, Road
Traction ControlYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
Kerb Weight189 kg
HeadlightLED
TaillightLED
Turn Signal LampLED
Low Fuel IndicatorYes
Triumph Trident 660 Engine Specifications

Triumph Trident 660 Mileage

बात करे बाइक की माइलेज की तो ये एक स्पोर्ट्स बाइक होने के बाबजूद भी बेहतरीन माइलेज देती हे जो एक कम्यूटर बाइक की माइलेज के आस पास हो सकती हे। कहने की मतलब ये हे की आप एक स्पोर्ट्स बाइक खरीद के एक कम्यूटर बाइक जितनी मिलगे निकाल सकते हो। Triumph Trident 660 एक बड़ा इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक होने के बाबजूद भी 18 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलगे देती हे।

Triumph Trident 660 Price

कीमत की बात की जाये तो बाइक की इंजन,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देख ते हुए बाइक की कीमत को 8.12 Lakh से लेकर 9 Lakh तक की एक्स शोरूम कीमत रखा गया हे। ये बाइक सिंगल वेरिएंट में आता हे और इसकी कीमत हर राज्य के अनुसार बदलता रहता हे। अगर आप इस बाइक को खरीद ना चाहते हैं तो नेअरेस्ट Triumph शोरूम जाकर टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

Triumph Trident 660 Color

Triumph Trident 660 सिंगल वेरिएंट के साथ 4 शानदार कलर ऑप्शन देता हे, कलर की बात की जाये तो मैट जेट ब्लैक एंड मैट सिल्वर आईस,सैफायर ब्लैक,सिल्वर आईस Diablo रेड और जेट ब्लैक एंड ट्रायंफ रेसिंग येलो।

निष्कर्ष

Triumph Trident 660 एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक हे जो सुपर बाइक के अंदर आता हे। ते ये बाइक Triumph कंपनी की सबसे सस्ती सुपर बाइक माना जाता हे। ये उन बाइकर्स केलिए हे जो एक स्टाइलिश और तेज गति में चल ने बलि बाइक चाहिए। अगर आप को ये बाइक पसंद हे या इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप नेअरेस्ट Triumph शोरूम जा के टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। इस बाइक के बारेमे ज्यादा जानकारी केलिए www.triumphmotorcycles.in पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप लोगोको हमारे आर्टिकल पढ़ने एम् अच्छा लगता हे तो हम को bikejankari.com follow कर सकते हैं।

इन्हे भी देखे,

लंच होने जा रहा हे New TVS Jupiter 110 नए अंदाज और फीचर्स के साथ,कीमत बास 00,999/-

Revolt RV400 दे रहा हे Free में ये बाइक 0 Down Payment में, जबरदस्त ऑफर के साथ

साल के अंत में लंच होने जा रहा हे Zero FXE Electric Bike,शानदार फीचर्स के साथ कीमत हे 10,000,…?

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love