TVS ने अब कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक से हट कर एडवेंचर मोटरसाइकिल के तरफ आकर्षित हो रहा हे, जिसके कारन अब TVS ने आखिरकार अपनी सेगमेंट की पहेली TVS 300cc Adventure मोटरसाइकिल को लांच करने जा रहा हे। ये मोटरसाइकिल अब डेवलपमेंट स्टेज पर हे। बताना चाहूंगा इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया हे। तो आज इस लेख में हम आने बलि इस एडवेंचर मोटरसाइकिल से जुडी पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
TVS 300cc Adventure के डिज़ाइन
बाइक में मिलने बलि डिज़ाइन की बात करे तो बताना चाहूंगा हाल ही में EICMA में दिखाई गई BMW F 450 GS के जैसा नजर आने बलि हे अथबा पूरी तरह से अलग होने बलि हे। क्यों की ये दोनों बड़े ब्रैंड मिलकर इस बाइक यानि TVS 300cc Adventure को तैयार कर रहे हैं। इस बाइक में पुराणी 300cc इंजन को न इस्तमाल कर के एक नया इंजन बनाया जाएगा जो पावर और परफॉरमेंस में अलग होने बलि हे।
बात करे इस बाइक की डिज़ाइन और हार्डवेयर की तो बाजार में महजूदा एडवेंचर मोटरसाइकिल के तरह ही बनाया जाएगा जैसे भड़कीले बॉडी पैनल का इस्तमाल किआ जायेगा। ऊपर से इस बाइक में ट्यूब वाले टायर के साथ स्पोक व्हील का इस्तमाल होगा जिसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप शामिल होगा।कंपनी ने इस बाइक में 21-इंच का फ्रंट वील दे सकता है और वैकल्पिक तौर पर 19-इंच का फ्रंट वील भी मिल सकता है। ताकि यह बाइक ऑफ-रोड के साथ-साथ आम रास्तों के लिए काफ़ी बेहतर साबित हो।
TVS 300cc Adventure में मिलने बलि इंजन
ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार TVS 300cc Adventure में एक नए तकनीक का इंजन इस्तमाल किआ जाएगा जो एडवेंचर और टूरिंग केलिए बेहद आसान हो। लिकिन इस इंजन के बारे में अभीतक कोई भी सठिक जानकारी नहीं मिली हे। जानकारी के मुताबिक महजूदा 310 और RR 310 में मिलने बाला इंजन इस बाइक में देकने को मिल सकता हे। अगर बात करे तो इस बाइक में आनुमानिक 38bhp का पावर लगभग 9900 rpm पर और लगभग 29 Nm का टार्क 7900 rpm पर पावर मिलने का सम्भाबना हे। बाइक की स्मूथ इंजन परफॉरमेंस केलिए इसमें 6-Speed मैन्युअल गियर बॉक्स का इस्तमाल होगा। इसके अलाबा इस बाइक के बारेमे कोई भी जानकारी नहीं मिली हे।
TVS 300cc Adventure में मिलने बलि फीचर्स
अगर बात करे फीचर्स की तो महजूदा 310 और RR 310 में मिलने बाले फीचर्स लगभग इस बाइक में मिलने बाले हैं। जैसे की फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे गियर शिफ्ट इंडिकेटर, फ्यूल गॉज और स्पीडो मीटर जैसे जरुरी जानकारी को देख सकते हैं। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बना ने केलिए इसमें LED लाइट्स का इस्तमाल किआ जाएगा। ऊपर से बेहतर ऑफ रोअडिंग केलिए इस बाइक में मिलेगा USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने के सम्भाबना हे। इस बाइक में और भी एडवांस टेक्नोलॉजी बलि फीचर्स मिलने बाले हैं जो लांच होने के बाद खुलासा होगा
TVS लाइनअप की सबसे मेहेंगी बाइक
जी हाँ ये TVS कंपनी की सबसे मेहेंगी बाइक होने की अनुमान लगाया जा रहा हे क्यों की कपांत ने पहेली बार एक एडवेंचर बाइक बनाने जा रहा हे जो बेहतर किसम के पार्ट्स और बॉडी पैनल का इस्तमाल करने बाला हे। बताना चाहूंगा इस बाइक का सीधा टक्कर EICMA में दिखाई गई BMW F 450 GS के साथ होने बाला हे, हालां की BMW की इस बाइक को TVS और BMW ने मिलके बनाया हे जिसकी बजह से TVS की खुद की Adventure बाइक भी मेहेंगी होने बलि हे।
इस बाइक में डिजिटल TFT डिस्प्लै और LED का इस्तमाल किआ जाएगा और बेहतर ऑफ रोअडिंग केलिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। जिसकी बजह से बाइक TVS की सबसे मेहेंगी बाइक होने बलि हे।
TVS 300cc Adventure Launch Date In India
जानकारी के अनुसार TVS के तरफ से आने बलि ये 300cc Adventure बाइक अभी के समाये में डेवलपमेंट स्टेज पर हे और इस बाइक को कभी कभी टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर भी देखा गया हे। इस लिए इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई भी ख़बरें सुनने को नहीं मिला हे। लिकिन कुछ तथ्य के अनुसार ये बाइक साल 2025 के अंदर ही लॉन्च होने बलि हे।
निष्कर्ष
तो आज इस लेख में हम बात कर रहे थे TVS के तरफ़ से आने बलि TVS 300cc Adventure के बारेमे जो बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर देखने को मिलेगा। हालाँकि ये बाइक अभी के समाये में डेवलपमेंट स्टेज पर हे लिकिन बहुत जल्द इस बाइक की प्रोडक्शन यूनिट भी बनाया जाएगा। जानकारी केलिए बतादूँ ये बाइक TVS की पहेली एडवेंचर बाइक हे जो TVS लाइनअप की सबसे मेहेंगी बाइक भी होने बलि हे। ये उन राइडर्स केलिए हे जो ऑफ रोडिंग का आनंद लेना चाहते हैं। इस लिए इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस, सस्पेंशन और टायर सेटअप ऑफ रोडिंग को ध्यान में रख के सेटअप किआ जाएगा।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
लॉन्च हुई Oben Rorr EZ Eectric Bike, शुरुआती क़ीमत सिर्फ़ Rs. 90,000
2025 Aprilia Tuono V4 अनवील: पूरी जानकारी!
सबसे कम कीमत में Inline-4 बाइक kawasaki ZX-4r, जाने 5 सबसे दिलचस्पी बातें