TVS Apache RTX adventure: क्या है खास?

TVS Motors ने भारतीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो को बिस्तार करने केलिए हर दिन कुछ न कुछ नए के तलाश रहता हे। उसी दौरान कुछ जानकारी मिली हे की TVS ने भारतीय बाजार में एक नए TVS Apache RTX adventure बाइक को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही हे।

इसी क्रम में रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाइक 300cc में होने बलि हे जो TVS के पास महजूदा 300cc बाइक से कुछ अलग होने बलि हे।

कंपनी का कहना हे की निर्धारित अपकमिंग बाइक एडवेंचर केटेगरी के ऊपर तैयार किआ जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस TVS Apache RTX adventure Bike के बारे में क्या हे पूरी जानकारी और कबतक लॉन्च होने बलि हे ये बाइक। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े पूरी जानकारी प्राप्त करने केलिए।

Upcoming TVS Adventure 300cc Bike

TVS Apache RTX adventure

TVS के तरफ से आने बलि ये बाइक को भारतीय सड़कों पर कई दफा टेस्टिंग के दौरान देखा गया हे जो की पूरी तरह से ढाका हुआ था। लिकिन बाइक में मिलने बलि डिज़ाइन एलिमेंट्स और हार्डवेयर नजर आरही थी।

उसीसे पता लग रहा था की ये एक नया डिज़ाइन एलिमेंट जो नया इंजन के साथ जोड़ा गया हे। क्यों की TVS लाइन उप की ये पहला 299cc लिक्विड-कूल्ड इंजन होने बलि हे जो नए तकनीक से साथ बनाया गया हे।

कुछ ऑफिसियल ख़बरों से पता चल रहा हे की इस बाइक को RT-XD4 कहा जाता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये बाइक लॉन्च होने के बाद TVS Apache RTX 300 नाम से जाना जा सकता हे।

इस Upcoming TVS Apache RTX adventure से जुडी पूरी जानकारी लॉन्च होने के बाद मिलसकता हे।:

Read Also: मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया और कब किया

TVS Adventure 300cc: Wheel Base and Suspension

सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान ये पता चल रहा हे की ये बाइक एलाय व्हील और स्पोक व्हील के साथ आने बलि हे। क्यों की इस बाइक को दो व्हील बेस के अंदर लॉन्च किआ जा सकता हे, जैसे की एक 19-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील जो एलाय व्हील में हो सकता हे।

दूसरे तरफ 17-इंच के रियर व्हील को बरकरार रखते हुए बड़े 21-इंच के फ्रंट व्हील का इस्तमाल किआ जा सकता हे स्पोक व्हील के अंदर जो की ऑफ-रोड-केंद्रित वैरिएंट हो सकता हे। क्यों की उबड़-खाबड़ इलाकों में बेहतर टिकाउपन के लिए स्पोक व्हील बेहद जरुरी होता हे।

बात करे सस्पेंशन की तो फ्रंट में ड्यूल टोन के अंदर उप साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स मिलेगा जो की गोल्डन और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ होगा। और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन मिलेगा जो की प्रीलोड अडजस्टेबले के साथ मिलेगा।

TVS Adventure 300cc: Features

बात करे इस बाइक में मिलने बलि फीचर्स की तो उम्मीद हे की इसमें फुल्ली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल, एसएमएस और नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलेगा। बेहतर लाइटिंग केलिए फुल्ली LED लाइट्स मिलसकता हे, हैजर्ड ऑप्शन के साथ। बाइक में अन्य फीचर्स जैसे क्विक शिफ्टर, स्लीपर क्लच जैसे फीचर्स मिलने के उम्मीद हे। [TVS Apache RTX adventure]

TVS Adventure 300cc: Engine Specification

TVS इस एडवेंचर बाइक की इंजन को पूरी तरह से नया बिकसित किआ हे जो कंपनी की R&D सेंटर से जानकारी मिली हे। बात करे इस बाइक की इंजन की तो इसमें एक 299cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कोल्ड इंजन मिलेगा जो लगभग 34.5bhp का पावर 9,000 rpm पर और 28.5 nm का टार्क 7,000 rpm पर पावर प्रदान करेगा। इस बाइक में 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे उसके साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच और डुअल-क्लच ABS जैसे फीचर्स भी जोड़ा गया हे

FeatureDetails
Engine TypeSingle-cylinder, liquid-cooled
Displacement299cc
Power Output34.5 bhp @ 9,000 rpm
Torque Output28.5 Nm @ 7,000 rpm
Gearbox6-Speed
Throttle SystemRide-by-wire
ClutchAssist and slipper clutch
ABSDual-channel ABS

Upcoming TVS Adventure 300cc Price In India

TVS Motors Adventure 300 बाइक की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल कन्फोर्मशन नहीं दिआ हे। लईकिन ये उम्मीद लगाया जा रहा हे की TVS के तरफ से आने बलि अन्य 300cc बाइक की तरह ही इस बाइक की कीमत को निर्धारित किआ जाएगा। लईकिन आनुमानिक कीमत लगभग Rs. 2,60,000 to से लेकर Rs. 2,90,000 लाख हो सकती हे।

Upcoming TVS Adventure 300cc Launch Date In India

TVS के तरफ से इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई भी ऑफिसियल कन्फोर्मशन नहीं मिली हे। लिकिन ये उम्मीद लगाया जा रहा हे की इस बाइक को 2025 के मध्‍य तक भारतीय बाजार में पेस किआ जाएगा।

जब ही इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल कन्फोर्मशन मिलेगा सबसे पहले bikejankari पर अपडेट किआ जाएगा।

Upcoming TVS Adventure 300cc Rival

TVS ने इस बाइक को एक एडवेंचर रूरर सेगमेंट के साथ लॉन्च करेगा, जो की भारतीय बाजार में इस सेगमेंट के अंदर बहुत सारे दमदार बाइक महजूद हे। तो बात करे मुकाबला की तो इसका सीधा मुकाबला KTM, Royal Enfield, Hero, Triumph जैसी कंपनियों की एडवेंचर बाइक्‍स के साथ होगा।

निष्कर्ष

इस लेख हम बात कर रहे थे TVS के तरफ से आने बलि Upcoming TVS Apache RTX adventure बाइक के बारेमे जो 2025 के मध्‍य तक भारतीय बाजार में लांच किआ जाएगा। ये बाइक भारत में पहले से ही महजूद KTM, Royal Enfield, Hero, Triumph जैसी कंपनियों की एडवेंचर बाइक्‍स के साथ सीधा मुकाबला करेगा। अगर आप भी इस बाइक से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो TVS के ऑफिसियल कन्फोर्मशन का इंतजार करे।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment