TVS Fiero 125: मस्कुलर डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आरहा हे सब का बाप, जाने क्या हे खास

TVS मोटर्स ने भारतीय बाजार में फिर से धूम मचाने जा रही हे, क्यों की TVS ने अपनी अपकमिंग बाइक TVS Fiero 125 को बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी में हे। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Fiero 125 भारतीय बाजार में कोई नई बाइक नहीं हे, इस बाइक को TVS और Suzuki ने साझेदारी के तोर पर भारतीय बाजार में पेस किआ था। लिकिन कुछ कारन बसतह इस बाइक को बंद होना पड़ा। लिकिन अब TVS ने इस बाइक को फिरसे एक क्लास्सिकल लुक और बेहतरीन फीचर्स के सात लॉन्च करेगा। बाइक की आनुमानिक कीमत लगभग ₹80,000 के आसपास रखी जा सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास मिलने बलि हे इस बाइक में।

स्टाइलिश डिजाइन

बात करे इस बाइक की डिज़ाइन की तो भारतीय बाजार में ये इसको एक क्लासिकल लुक के साथ पेस किआ जाएगा। आज के समाए भारतीय बाजार में उपलब्ध 125cc सेगमेंट में बाइक को नजर में रखते हुए इस बाइक को भी डिज़ाइन किआ जाने की उम्मीद लगाया जा रहा हे। जैसे उम्मीद लगाया जा रहा हे की इसमें एक फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल मिलेगा जिसमे बाइक की सारी जरुरी जानकारी को तदारख किआ जाएगा।

TVS Fiero 125: मस्कुलर डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आरहा हे सब का बाप, जाने क्या हे खास

इसके अलाबा बाइक को आकर्षक बनाने केलिए इसमें फुल्ली LED लाइट्स का भी इस्तमाल किआ जाएगा। बाइक की डिज़ाइन को और भी बरकरार रखने केलिए इसमें एलाय व्हील मिलेगा। आखिरकार इस बाइक को पूरी तरह से एक आकर्षक लुक देने किए इसमें बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन और ग्राफिक्स दिआ जाएगा।

दमदार फीचर्स

हालांकि कंपनी ने TVS Fiero 125 में मिलने बलि फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, लईकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान आगया जा रहा हे की निम्नलिखित फीचर्स को इस बाइक के अंदर शामिल किआ जा सकता हे।

TVS Fiero 125: मस्कुलर डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आरहा हे सब का बाप, जाने क्या हे खास

डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: कंपनी ने इस बाइक के अंदर सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने की उम्मीद लगाया जा रहा हे, जिसमे ओड़ो मीटर, स्पीडो मीटर, फ्यूल गॉज और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे जरुरी जानकारी का तदा रख कर सकते हैं।

LED लाइट्स: बेहतर नाईट विजिबिलिटी केलिए इसमें फुल्ली LED हेड लाइट मिलने बलि हे जिसमे टेल लाइट और इंडिकेटर भी LED में उपलब्ध किआ जाएगा। इसके अलाबा इसमें हैजर्ड लाइट का भी फीचर्स मिलने की सम्भाबना हे।

USB चार्जिंग पोर्ट: लॉन्ग ड्राइव के दौरान अपने स्मार्ट गैजेट्स को चालू रखने केलिए ये फीचर्स बाइकों में बेहद जरुरी माना जाता हे। इसलिए उम्मीद हे की इस बाइक में भी USB चार्जिंग पोर्ट मिलने की सम्भाबना हे।

 साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ सेंसर: आज कल बाइक निर्माता कम्पनी अपनी हर बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ सेंसर को एक जरुरी फीचर मानते हैं। क्यों की इस फीचर्स के माध्यम से आप एक्सीडेंट से या बाइक चलते समय रोड पे न लगने की काम में आता हे। इस लिए इस बाइक में भी ये फीचर मिलने की उम्मीद हे।

Read Also: Kawasaki Ninja 1100 SX launching Soon In India: पूरी जानकारी

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

TVS ने अन्य 125cc बाइक की तरह ही इसमें भी दमदार ब्रेकिंग देने की उम्मीद हे। जैसे की इसमें स्पोक व्हील के बदले एलाय व्हील का इस्तमाल करा गया हे और फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ ABS और पीछे के तरफ इसमें ड्रम ब्रेक उपलब्ध किआ जाएगा।

बात करे इस बाइक की सस्पेंशन की तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तमाल किआ जाएगा।

TVS Fiero 125 का दमदार इंजन और पावर

जानकारी के अनुसार Fiero 125 की इंजन को TVS के द्वारा बर्तमान बनाई गई इंजन जैसा ही बनाया गया हे। जेसे इस बाइक में 125cc का Single Cylinder, Air cooled इंजन मिलता हे जिसमे लगभग 11.2 bhp का पावर 7,500 rpm पर और 11.2 Nm टार्क 6,000 rpm पर पावर मिलता हे। बाइक की इंजन को 5-Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हे बेहतर परफॉरमेंस केलिए

विशेषताविवरण
डिस्प्लेसमेंट (cc)124.8 cc
अधिकतम पावर11.2 bhp @ 7,500 rpm
अधिकतम टॉर्क11.2 Nm @ 6,000 rpm
कूलिंग सिस्टमएयर कूल्ड
गियर बॉक्स5-Speed
कंप्रेशन रेशियो10.3:1
प्रति सिलेंडर वाल्व3
बोर53 mm
स्ट्रोक55 mm
एमिशन प्रकारBS-VI

TVS Fiero 125 माइलेज

जानकारी के अनुसार Fiero 125 में माइलेज एक महत्वपूर्ण हिस्सा हे क्यों की इस बाइक में लगभग 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हे जो लम्बी दुरी ते करने में सक्षम हे। बाइक में मिलने बलि फ्यूल टैंक क्षमता के बारे में कोई भी जानकारी अभीतक नहीं मिली हे।

TVS Fiero 125 प्रतिद्वंद्वी

भारतीय बाजार में TVS Fiero 125 को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। क्यों की पहले से ही 1250cc सेगमेंट में Hero और Bajaj जैसे कंपनी का दबदबा बना हुआ हे। इस लिए उन कम्पनियोँ के साथ कड़ी टक्कर देने केलिए और अपनी नाम को लम्बी समाये तक टिक्के रखने केलिए बेहतर फीचर्स और कीमत का संतुलन बनाना होगा।

अगर बात करे इस बाइक के साथ होने बलि प्रतियोगिता की तो इस लिस्ट में शामिल हे…

  • Honda Shine 125
  • Hero Glamour 125
  • Bajaj Pulsar 125

संभावित मूल्य और लॉन्च तिथि

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस बाइक की लॉन्च को लेकर अभीतक TVS Motors के तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं शेयर किआ गया हे। लईकिन कुछ बुद्धिजीबियोँ का कहना हे की TVS Fiero 125 को TVS 2025 के फेस्टिव सीजन में या साल के अंत में लॉन्च किआ जाएगा।

अगर बात करे कीमत की तो बताना चाहूंगा अभीतक कम्पनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट को निर्धारित नहीं किआ हे, जिसके कारन इस बाइक की कीमत बताना थोड़ा कठिन साबित हो सकती हे। लईकिन TVS के तरफ से आने बलि 125cc सेगमेंट के बाइक की कमत को नजर में रखते हुए इस बाइक की कीमत को कंपनी ने लगभग ₹80,000 (एक्स-शोरूम) के आस-पास ते कर सकती हे।

TVS Fiero 125FAQ

TVS Fiero 125 2 स्ट्रोक या 4 स्ट्रोक है?

टीवीएस मोटर्स ने अपनी TVS Fiero 125cc के अंदर सिंगल सिलेंडर ,फोर स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल करेगा। यह बिना किसी परेशानी के चलती है और शहर की भागदौड़ में भी शानदार तरीके से चलने केलिए सक्षम हे

TVS Fiero 125 को क्यों बंद कर दिया गया?

TVS Fiero 125 भारतीय बाजार में अपने बिक्री को लेकर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिलरही थी , जिसके कारन कंपनी ने इस बाइक को बिक्री करना बंद करना पड़ा। जो समय के अनुसार भारतीय बाजार से गायब होगया

टीवीएस रेडर 125 की वास्तविक माइलेज क्या है?

अगर बात करे टीवीएस रेडर 125 माइलेज की तो कुछ रेडर 125 के ओनर्स ने बताया है की रेडर 125 का रियल माइलेज 57 किलोमीटर प्रति लीटर हे।

निष्कर्ष

इस लेख में हम TVS के तरफ से अनेबलि TVS Fiero 125 के बारे में बात कर रहे थे जो पावर, स्टाइल और माइलेज का उत्तम संयोजन के साथ लॉन्च किआ जाएगा। अगर आप साल के शुरुआत में 125cc के अंदर एक बाइक खरीदने केलिए योजना बना रहे हे तो इस बाइक के ऊपर एक बार जरूर नजर डालिए। उम्मीद करते हैं की ये बाइक भारतीय बाजार में जल्द ही बेहतरीन कीमत पर लॉन्च होगी।

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment