Launch हुई अपडेट के साथ 2025 Triumph Tiger 1200, जानें फीचर्स और कीमत

भारतीय बाजार में Triumph Motorcycle ने पूरी अपडेट के साथ लॉन्च कर दिआ हे 2025 Triumph Tiger 1200 को चार वेरिएंट साथ। उन वेरिएंट के अंदर शामिल हे GT Pro, GT Pro Explorer, Rally Pro और Rally Pro Explorer जैसे मॉडल। कंपनी का दाबा हे की महजूदा वेरिएंट्स से कई ज्यादा एडवांस और पावरफुल है। ये Triumph Motorcycle की फ्लैगशिप ऑफ-रोअडिंग बाइक हे जो अपडेट के बाद बहुत ज्यादा एडवांस होगया हे फीचर्स और राइडिंग कम्फर्ट के मामले में। यह राइडर्स को अलग-अलग तरह के रास्तों पर बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी महजूदा बाइक के साथ।

2025 Triumph Tiger 1200
Image Credit:2025 Triumph Tiger 1200

2025 Triumph Tiger 1200

आज इस लेख में हम बात करने बाले हैं लॉन्च हुई ट्राइंफ की फ्लैगशिप बाइक 2025 Triumph Tiger 1200 के बारेमे जो अपडेट के साथ लॉन्च हुआ हे। बताना चाहूंगा महजूदा बाइक साल 2022 में लॉन्च किया गया था लिकिन अपडेट के बाद इस बाइक मिलता हे बेहतरीन फीचर्स, नई इंजन के साथ राइडिंग कम्फर्ट और लौ सीट हाइट के साथ बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी शामिल हे। इस बाइक को चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किआ गया हे जो की अलग अलग व्हील बेस के साथ आता हे। इस लेख में बाइक से जुडी सारी जानकारी देने की कोसिस करेंगे जथा फीचर्स, इंजन पावर और रंगो के साथ कीमत।

Features

फीचर्स की बात करे तो महजूदा टाइगर 1200 में पहले वाले सभी फीचर्स इस नई बाइक में दिए गए हैं, जिनमें 7-इंच टीएफटी स्क्रीन, राइडिंग मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम (जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर में) आदि शामिल है

इसके अलावा टाइगर 1200 में BMW की R1300 GS की तरह ही कीलेस (बिना चाबी) इग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और सीट्स जैसे फीचर्स भी महजूद हे। बाइक की लाइटिंग को बेहतर बनाने केलोए इसमें मिलता हे फुल्ली LED हेड लाइट के साथ LED टेल लाइट और इंडिकेटर भी महजूद हे। ऊपर से इस बाइक में हैजर्ड लाइट कभी ऑप्शन भी सामील हे।

Engine and Power

अपडेटेड Tiger 1200 में मिलता हे 1160 cc का Liquid-cooled, 12 valve, DOHC, inline 3-cylinde जो अधिकतम 150 PS का पावर 9000 rpm पर और 130 Nm का पीक टॉर्क 7000 rpm पर पावर जनरेट करता हैबाइक को 6-Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हे उसके साथ इसमें मिलता हे 20 लीटर का फ्यूल टैंक जो लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हे

2025 Triumph Tiger 1200 Engine and Power
Image Credit:2025 Triumph Tiger 1200
SpecificationDetails
Displacement1160 cc
No. of Cylinders3
Engine TypeLiquid-cooled, 12 valve, DOHC, inline 3-cylinder
Max Power150 PS @ 9000 rpm
Max Torque130 Nm @ 7000 rpm
Gear Box6 Speed
Front BrakeDisc (ABS)
Rear BrakeDisc (ABS)
Body TypeAdventure Tourer Bike
Fuel Capacity20 L
Mileage (Overall)19.60 Kmpl
2025 Triumph Tiger 1200 Engine and Power

Triumph Tiger 1200 GT Pro or Tiger 1200 GT Pro Explorer

बात करे टाइगर 1200 के वर्शन के बारेमे तो बताना चाहूंगा जीटी रेंज में आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। ऊपर से दोनों वेरिएंट के फ्यूल टैंक में अंतर देखने को मिलेगा जैसे जीटी प्रो वेरिएंट की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर है और जीटी एक्सप्लोरर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर है

Triumph Tiger 1200 Rally Pro or Tiger 1200 Rally Pro Explorer

उसी तरह टाइगर 1200 रैली रेंज में आगे 21 इंच और पीछे 18-इंच ट्यूबलेस स्पोक व्हील देखने को मिल जाता हे। रैली प्रो वेरिएंट की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर है, जबकि रैली एक्सप्लोरर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर है

2025 Triumph Tiger 1200 Color Option

2025 Triumph Tiger 1200 Color Option
Image Credit:2025 Triumph Tiger 1200

2025 Triumph Tiger 1200 में नए और पुराने को मिलके चार रंगो में उपलब्ध हे जैसे टाइगर 1200 जीटी प्रो और जीटी एक्सप्लोरर में नए कार्निवल रेड कलर और पहले वाले स्नोडोनिया व्हाइट व सैफायर ब्लैक में उपलब्ध है। टाइगर 1200 रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर नए मैट सेंडस्टॉर्म और जेट ब्लैक कलर के अलावा पहले वाले मैट खाकी कलर में उपलब्ध है।

2025 Triumph Tiger 1200 Rivals

इस बाइक की मुकाबला करने भारतीय बाजार में पहले से ही दिगज बाइक निर्माताओं के दमदार बाइक महजूद हे। जैसे डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4, BMW R 1300 GS, हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 अदि महजूद हे

2025 Triumph Tiger 1200 Price

बात करे 2025 Triumph Tiger 1200 की कीमत की तो बताना चाहूंगा कंपनी ने इस बाइक के अंदर बहुत सारे नए और अपडेट फीचर्स दे दिआ हे। जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम अदि फीचर्स, उन फीचर्स को नजर में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक की कीमत 19,38,990 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है जो शायद इसके जीटी प्रो वेरिएंट की हो सकती है। अभी तक सारे वैरिएंट्स के कीमत का घोषणा नहीं किआ गया हे। उम्मीद हे की बहुत जल्द Tiger 1200 के सारे वैरिएंट्स के कीमत घोषणा कर दिआ जायेगा।

निष्कर्ष

इस लेख में हम बात कर रहे थे हाल ही में लॉन्च हुई 2025 Triumph Tiger 1200 में मिलने बाले फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन, वैरिएंट्स और कीमत के बारे में। ये एक एडवेंचर टूरर बाइक हे जो पहले से ही Tiger 1200 के नाम से जाना जाता था लिकिन अपडेट के बात इस बाइक में बहुत सारे बदलाब कर दिए गए हैं। उम्मीद हे की इस बदलाब के साथ ये बाइक बाजार में मिलने बलि अन्य एडवेंचर टूरर बाइकों से ज्यादा नाम कमाएगा। अगर इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हो तो www.bikewale.com ऑफिसियल वेब साइट विजिट कर के सारी जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।

इन्हे भी देखे,

Hero 2.5R Xtunt: प्रोडक्शन छवि हुई लीक!

Bajaj Avenger 400: Launch होने बलि हे बजाज की Best Selling क्रूजर, जानें संभावित फीचर्स और कीमत!

Best 5 Mileage Bike Under 1Lakh For Office Use


Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment