12 अगस्त को लॉन्च होगा Yezdi की नई Scrambler और Roadster, जानिए कीमत और फीचर्स

Published On: July 25, 2025
Follow Us
Yezdi Scrambler और Roadster

Yezdi कंपनी के दो पॉपुलर और टॉप सेलिंग बाइक्स  Yezdi Scrambler और Roadster का अपडेटेड मॉडल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके स्पाई वीडियो और इमेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हे। उम्मीद लगाए जा रहा है कि इन दोनों बाइक्स को 12 अगस्त 2025 में लॉन्च किआ जासकता हे।

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार Yezdi Scrambler और Roadster में नए फीचर्स, नए कलर ऑप्शन और अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलसकता हे। जिसके कारण दोनों बाइक्स के कीमत में ₹5,000 से ₹10,000 तक की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं पूरी सच्चाई क्या है और असल में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकता है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Yezdi Scrambler और Roadster के नए अपडेट्स

डिज़ाइन और लुक की बात करे तो काफी हद तक पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे भी बदलाब किए गए हैं जो दोनों केलिए बेहद जरुरी था। जैसे की

Yezdi Scrambler

  • पहले के मुकाबले ऑफ-रोडिंग को और बेहतर बनाने के लिए इसमें  नए रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
  • जानकारी के मुताबिक Scrambler में नई पेंट स्कीम और ग्राफिक्स मिलने की उम्मीद है, जो बाइक की लुक को और बेहतर बना सकता हे।

Yezdi Roadster

  • अपडेटेड Roadster में नए LED इंडिकेटर्स देखने को मिलेगा जो टेल लाइट के रूप में भी काम करेंगे। यह एक प्रीमियम फीचर्स हे जो अक्सर BMW के बाइक्स में देखने को मिलता है।
  • हालाँकि Roadster की डिज़ाइन पहले जैसा ही रखा गया हे लेकिन उम्मीद लगाया जारहा हे की कुछ छोटे छोटे बदलाब देखने को मिलेंगे।

Read Also: TVS की नई Norton V4 सुपरबाइक की टेस्टिंग शुरू, सामने आई पहली झलक

नया इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस

सबसे बड़ा बदलाव दोनों बाइक्स के इंजन में हुआ है, क्योंकि दोनों में मिलेगा नया लिक्विड-कूल्ड Alpha 2 इंजन। जो हाल ही में लॉन्च हुई 2025 Yezdi Adventure में देखने को मिला था। दोनों बाइक्स में 29.6 bhp की पावर और 29.9 Nm का टॉर्क मिलेगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। सबसे अहम बात यह है कि Alpha 2 इंजन के साथ पहले के मुकाबले ज्यादा पावर, स्मूद एक्सेलेरेशन और बेहतर इंजन कूलिंग देखने को मिलेगा।

फीचर्स में होगा बड़ा बदलाब

Yezdi ने फीचर्स को लेकर अभीतक कोई भी ऑफिसियल अपडेट शेयर नहीं किआ हे लेकिन उम्मीद हे की Yezdi Adventure की तरह ही इन दोनों में फीचर्स  देखने को मिलेगा। जैसे की

  • नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Bluetooth के साथ)
  • बेहतर सीट कुशनिंग और राइडिंग एर्गोनॉमिक्स
  • अडवांस्ड LED लाइटिंग सिस्टम और बेहतर स्विचगियर
  • सस्पेंशन और फ्रेम में रिफाइनमेंट

इन अपग्रेड्स से दोनों बाइक्स और ज्यादा प्रैक्टिकल, मॉडर्न और परफॉर्मेंस-फोकस्ड बन जाएंगी।

कीमत में हो सकता हे बड़ा बदलाव

हालांकि कीमत को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली हे लेकिन, इस आर्टिकल के माध्यम से बताए गए सभी बदलाव अगर Yezdi Scrambler और Roadster में देखने को मिलता है तो कीमत में ₹5,000 से ₹10,000 तक की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।

इस लेख में हम बात कर रहे थे अपडेटेड Yezdi Scrambler और Roadster के बारे में, जो भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। दोनों की स्पाई वीडियो और इमेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हे। ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इन दोनों बाइक्स को 12 अगस्त 2025 में लॉन्च किआ जासकता हे। अगर आप इस समय एक प्रीमियम बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए इन दोनों में से एक सही विकल्प बन सकता है।

Disclaimer: इस लेख में दिए गए सभी जानकारी इंटरनेट में उपलब्ध विभिन्न स्रोत और स्पाई इमेज से संग्रह कर गया है, अगर आप इन दोनों बाइक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Yezdi के ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से जरूर संपर्क करें।

Akash Lenka

मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment