Triumph Speed T4: Triumph ने भारतीय बाजार में साल के अंत में अपने एंट्री लेबल बाइक Triumph Speed T4 को ऊपर 18,000 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की हे। इस बाइक को कंपनी ने बीते सितंबर महीने में लॉन्च किया था जिसका शुरुआती कीमत लगभग 2.17(एक्स शोरूम) था। लिकिन ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस बाइक की बिक्री को लेकर भारतीय बाजार में उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रहा हे। जिसके कारन कंपनी ने इस बाइक के ऊपर इसतरह की डिस्काउंट घोषणा किआ हे।
अगर बात करे Triumph Speed T4 Discount के बारे में तो कंपनी ने एलान किआ हे की ये ऑफर 14 दिसंबर से सुरु कर दिआ गया हे जो स्टॉक ख़तम होने तक जारी रहेगा। बाइक में मिलने बलि ऑफर को घटाके इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये हो गया हे जबकि पहले इसकी कीमत 2.17 लाख रुपये थी। और एक खास बात बताना चाहूंगा मिलने बलि ऑफर की कटौती बाइक की एक्स-शोरूम कीमत से घटा जाएगा।
Triumph Speed T4 Design
Speed T4 की डिज़ाइन Triumph Speed 400 की तरह सामान रखा गया हे। क्यों की इस बाइक में मिलने बलि हेड लाइट, मीटर कंसोल, टेल और इंडिकेटर Speed 400 से लिआ गया हे। इस बाइक में कुछ अंतर देखने को मिलता हे जो इस बाइक को Speed 400 से अलग बनती हे। इस बाइक में अधिकतम फिफायती पार्ट्स का इस्तमाल करा गया हे। बाइक में मिलने बलि कलर और ग्राफिक्स में भी बदलाब देखने को मिलता हे। ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स इसमें देखने को नहीं मिलता हे। कुछ बदलाब के कारन ये बाइक Speed 400 से अलग नजर आता हे।
Triumph Speed T4 Features
फीचर्स की बात करे तो Speed 400 की तरह ही इसमें सेमि डिजिटल कॉंसिले और LED लाइट्स मिल जाते हैं। इसके अलाबा इसमें 17inch का लायय व्हील मिलता हे और USD सस्पेंशन के बदले इसमें 43mm का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क्स आगे के तरफ और मोनो-शॉक सस्पेंशन पीछे के तरफ मिलता हे। बात करे ब्रेकिंग फीचर की तो आगे के तरफ 300mm और पीछे 230mm के डिस्क ब्रेक मिलता हे ड्यूल चैनल ABS के साथ।
Triumph Speed T4 Engine Specification
इंजन की बात करे तो इस बाइक में भी Speed 400 की तरह ही 400cc इंजन मिलता हे जिसमे पावर को कुछ हद तक कम कर दिआ गया हे। अगर बात करे इंजन की तो इसमें 398.15 cc का Single-Cylinder, Liquid-cooled, 4 valve, DOHC इंजन मिलता हे जिसमे अधिकतम 31 PS का पावर 7000 rpm पर और 36 Nm का टार्क 5000 rpm पावर प्रदान करता हे।
बेहतर गियर शिफ्टिंग केलिए इसमें 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल किआ गया हे जो प्रदर्शन के ममामले में अच्छा हे। इसके अलाबा इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हे जो लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हे।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 398.15 cc |
इंजन प्रकार | Single-Cylinder, Liquid-cooled, 4 valve, DOHC |
अधिकतम पावर | 31 PS @ 7000 rpm |
अधिकतम टॉर्क | 36 Nm @ 5000 rpm |
गियर बॉक्स | 6-Speed |
फ्यूल टैंक क्षमता | 13 लीटर |
माइलेज | लगभग 30 किमी/लीटर |
Triumph Speed T4 में मिलने बलि ऑफर का लाभ कैसे उठायें
भारतीय बाजार में Triumph Speed T4 की बिक्री अन्य बाइक के मुकाबले बेहद कम देखने को मिलता। जिसके कारन कंपनी ने इस बाइक की बिक्री को ज्यादा बढ़ाने केलिए 18,000 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की हे। ये ऑफर स्टॉक ख़तम होने तक जारी रहेगा और अभी के समए बाइक की कीमत ऑफर को घटा के 1.99 लाख रुपये एक्स शोरूम होगया हे। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हो तो आपकी सेहर में महजूद Triumph डीलरशिप विजिट कर सकते हैं।
Triumph Speed T4 खरीदने के फायदे
Triumph India ने अपने Speed T4 के कीमत को घटाके न केबल बिक्री में बृद्धि करेगा बल्कि जो बाइकर एक दमदार इंजन बलि बाइक की तलाश में हे उनका सपना भी पूरा हो जाएगा। अगर आप भी एक स्टाइलिश लुक्स, दमदार परफॉर्मेंस, और विश्वसनीयता के साथ एक किफायती बाइक की तलाश में हैं, तो Triumph Speed T4 आपके लिए एकदम सही विकल्प है।
निष्कर्ष
इस लेख में हम बात कर रहे थे Triumph के तरफ से मिलने बलि ऑफर के बारेमे जो Triumph Speed T4 के साथ लागु हुआ हे। ये कंपनी की एक एंट्री लेबल बाइक हे जो अपने बिक्री को लेकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया हे। जिसके कारन कंपनी ने इस बाइक के ऊपर 18,000 रुपये की छूट घोषणा की हे। ये ऑफर भारत की हर राज्य में स्तिथ Triumph डीलरशिप में महजूद हे। अगर आप एक बाइक के तलाश में हो जो पावर के साथ फीचर्स और डिज़ाइन में खास हो तो ये सुनेहरा मौका मत छोड़े। इस ऑफर का लाभ उठाने केलिए Triumph की ऑफिसियल वेबसाइट www.triumphmotorcyclesindia.com पर विजिट करे।
अगर आपको हमारे आर्टिकल देख ना या पढ़ना पसंद हे तो bikejankari.com को फॉलो कर सकते हैं नई बाइक और अपकमिंग बाइक की जानकारी सबसे पहले पाने केलिए।
इन्हे भी देखे,
Kawasaki Ninja 1100 SX launching Soon In India: पूरी जानकारी
Upcoming TVS Adventure 300cc Bike: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट