ट्राइंफ रॉकेट 3 एवल नाइवेल(Evel Knievel) एडिशन: ट्राइंफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने सेगमेंट की सबसे सक्तिसाली बाइक ट्राइंफ रॉकेट 3 का एवल नाइवेल (Evel Knievel) एडिशन को पेस किआ हे जो 2500cc इंजन के साथ उपलब्ध हे। इस बाइक में नए कलर और ग्राफिक्स का इस्तमाल किआ गया हे। खास बात यह है कि अमेरिका के मशहूर स्टंटमैन एवेल नीएवेल (Evel Knievel) को ट्रिब्यूट देने के लिए डिजाइन किआ गया हे।
जिसके बजह से इस बाइक को सिमित संख्या में बेचा जाएगा और एक खास बात हे की ये बाइक सिर्फ R और GT ट्रिम्स में उपलब्ध किआ जाएगा। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास मिलता हे इस नई ट्राइंफ रॉकेट 3 का इस एवल नाइवेल (Evel Knievel) एडिशन में।
कौन हे ये अमेरिका के महान स्टंटमैन एवेल नीएवेल?
एवल नाइवेल (Evel Knievel) अमेरिका के एक महान स्टन्टमैन हे जो अपने पुरे करियर में उन्होंने लगभग 75 से भी ज्यादा रैंप-टू-रैंप मोटरसाइकिल जम्प का कोसिस की हे। जिसकी बजह से ये अमेरिका के महान स्टन्टमैन बनगए। एवल नाइवेल को 1999 में हॉल और फ्रेम में भी शामिल किआ गया था। उन सारे खूबियों के बजह से इस बाइक को एवल नाइवेल (Evel Knievel) को ट्रिब्यूट देने के लिए डिजाइन किआ गया हे। जो की अब ये बाइक एवल नाइवेल (Evel Knievel) एडिशन के नाम से जाना जाएगा।
नई ट्राइंफ रॉकेट 3 एवल नाइवेल(Evel Knievel) एडिशन डिजाइन में खास बदलाव
अगर बात करे डिज़ाइन और बदलाब की तो इस लिमिटेड एडिशन बाइक में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाब हुई हे। जैसे की बाइक की टैंक को पूरी तरह से क्रोमे के साथ डिज़ाइन किआ गया हे जो मिरर के जैसा चमक ता हे और फ्यूल टैंक के ऊपर ब्लैक स्ट्राइप्स और बहुत सारे स्टार्स के साथ सजाया गया हे। इसके अलाबा टैंक के ऊपर ‘ट्राइंफ’ का लोगो उकेरा गया हे, जिसके बजह से और भी खूबसूरत नजर आता हे। [ट्राइंफ रॉकेट 3 एवल नाइवेल(Evel Knievel) एडिशन]
बाइक को लिमिटेड एडिशन बनाने केलिए खास किसम का स्क्रीन स्टार्ट-उप एनीमेशन और गोल्ड लेजर-एच्ड क्रोम कवर प्लेट पर एवल नाइवेल का सिग्नेचर लोगो मिलता हे जो इस बाइक को लिमिटेड एडिशन बाबति हे। इसके अलाबा इस लिमिटेड एडिशन बाइक को सिमित कस्टमर्स को बेचा जायेगा और हर कस्टमर को स्टंटमैन की कहानी और ट्रायम्फ मॉडल्स की हार्डबैक बुक भी मिलेगी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने पूरे करियर में अपने पागलपन भरे स्टंट करने के लिए किया था।
परफॉर्मेंस और लुक
अगर बात करे परफॉर्मेंस की तो ट्राइंफ रॉकेट 3 रेगुलर मॉडल जैसा ही हे लिकिन लिमिटेड एडिशन के बजह से लुक में बदलाब हुई हे। जैसे की R मॉडल एक रोडस्टर डिज़ाइन और क्लीन लुक के साथ आता हे जबकि GT मॉडल में लंबी फ्लाईस्क्रीन, एक पिलियन ग्रैब रेल और फुटपेग के साथ क्रूजर होने की ओर झुकाव रखती है जो आर की तुलना में थोड़ा आगे की ओर सेट है। [ट्राइंफ रॉकेट 3 एवल नाइवेल(Evel Knievel) एडिशन]
Read Also: Hero की अपकमिंग एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 421 की लीक हुआ डिजाइन पेटेंट
एडवांस फीचर्स
बात करे फीचर्स की तो ट्राइंफ ने इस बेहतरीन रोडस्टर बाइक पर बहुत सारे एडवांस फीचर्स का इस्तमाल किआ हे। जैसे की
TFT मीटर कंसोल: रॉकेट 3 में एक खूबसूरत सा TFT कंसोल मिलता हे जिसमे ओड़ो मीटर, स्पीडो मीटर, फ्यूल गॉज, गियर शिफ्टिंग इंडिकेटर के साथ और भी बहुत सारे जरुरी जानकारी का तदारख करसकते हैं।
फुल्ली LED लाइट्स: लाइटिंग को बेहतर बनाने केलिए इसमें ड्यूल LED हेड लाइट्स का इस्तमाल हुआ हे जो ट्राइंफ की सिग्नेचर DRL के साथ हे और दोनों लाइट्स के ऊपर एक छोटा सा ट्राइंफ का लोगो भी मिल जाता हे। बाइक में मिलने बलि टेल लाइट और इंडिकेटर भी LED में महजूद हे। इसके अलाबा इसमें हैजर्ड लाइट का फीचर्स भी मिलजाता हे।
राइडिंग मोड्स: कंपनी ने इस बाइक में चार राइडिंग मोड उपलब्ध किआ हे जिसमे Rain, Road, Configurable Rider और Sports मोड महजूद हे।
मोबाइल कनेक्टिविटी: एडवांस फीचर्स के तोर पर इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलता हे जिसमे आप ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट करके कॉल, एसएमएस, म्यूजिक और नेविगेशन जैसे फीचर्स का इस्तमाल कर सकते हैं। [ट्राइंफ रॉकेट 3 एवल नाइवेल(Evel Knievel) एडिशन]
2500cc का बड़ा इंजन
ट्राइंफ कंपनी की In-Line-Three सिलिंडर सेगमेंट में सबसे महँगा बाइक हे ट्राइंफ रॉकेट 3 जो की अपने 2500cc बड़ा और सक्तिसाली इंजन केलिए जनि जाती हे। क्यों की किसी भी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल पर अब तक का सबसे बड़ा पावरप्लांट है। अगर बात करे पावर की तो इसमें 2500cc का inline 3-cylinder, Liquid-cooled, 12 valve, DOHC इंजन मिलता हे जो लगभग 182 PS का पावर 7000 rpm पर और 225 Nm का टार्क 4000 rpm पर पावर प्रदान करती हे। बेहतर गियर शिफ्टिंग केलिए इसमें 6-Speed helical-cut गियर बॉक्स का इस्तमाल हुआ हे। इसके अलाबा इसमें 18 लीटर का एक बड़ा सा फ्यूल टैंक मिलता हे जो आनुमानिक 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हे।
Specification | Details |
---|---|
Displacement | 2458 cc |
No. of Cylinders | 3 |
Engine Type | Liquid-cooled, 12 valve, DOHC, inline 3-cylinder |
Gearbox | Six-speed helical-cut gearbox |
Max Power | 182 PS @ 7000 rpm |
Max Torque | 225 Nm @ 4000 rpm |
Front Brake | Double Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 18 L |
Mileage (Overall) | 15.15 kmpl |
Body Type | Cruiser Bikes, Roadster Bikes |
भारत में कीमत और उपलब्धता
ताज़ा मिले जनरी के अनुसार भारतीय बाजार में ट्रायम्फ रॉकेट 3 R की कीमत लगभग 21.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हे और GT की कीमत लगभग 22.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हे। अगर बात करे उपलब्धता की तो बताना चाहूंगा की भारतीय बाजार में इवेल नीवेल एडिशन आने की कोई भी संभावना नहीं है।ट्राइंफ रॉकेट 3 एवल नाइवेल(Evel Knievel) एडिशन
निष्कर्ष
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुई ट्राइंफ रॉकेट 3 का एवल नाइवेल (Evel Knievel) एडिशन जो की मशहूर स्टंटमैन एवेल नीएवेल (Evel Knievel) को ट्रिब्यूट देने के लिए डिजाइन किआ गया हे। रॉकेट 3 अपने 2500cc का बड़ा और सकती साली इंजन केलिए मशहूर हे और ये प्रोडक्शन मोटरसाइकिल पर अब तक का सबसे बड़ा पावरप्लांट है। ट्राइंफ रॉकेट 3 का एवल नाइवेल (Evel Knievel) एडिशन दो वेरिएंट यानि R और GT ट्रिम्स में उपलब्ध हे। जानकारी के अनुसार ये स्पेशल एडिशन बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं हे।