Hero की अपकमिंग एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 421 की लीक हुआ डिजाइन पेटेंट

Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में अपने अपकमिंग एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 421 का डिज़ाइन पेटेंट पेस किआ हे जिसके तस्वीर अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा हे। ये एडवेंचर बाइक एक्सपल्स 200 4V का एक अपग्रेड वर्शन होने बलि हे जो इस समए सफलता पुर्बक भारत में बिक्री हो रही हे।

ताज़ा मिले जानकारी के अनुसार इस अपकमिंग एडवेंचर बाइक में एक चपटी हेडलाइट का डिज़ाइन मिलेगा जिसके ऊपर एक लंबा वाइजर होगा। जिसके झलक वायरल हुई तस्वीर से साफ़ नजर आता हे। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ मिलने बलि हे इस हीरो एक्सपल्स 421 में पूरी जानकारी के साथ।

हीरो एक्सपल्स 421 डिजाइन

Hero की अपकमिंग एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 421 की लीक हुआ डिजाइन पेटेंट

अगर बात करे इस बाइक में मिलने बलि डिज़ाइन की तो बताना चाहूंगा मौजूदा Xpulse 210 4v से कहीं ज्यादा बड़े और सक्तिसाली होने बलि हे। इस बाइक को गंभीर ऑफ रोडिंग के तहत डिज़ाइन किआ गया हे, जैसे की इसमें एक बड़ा सा विंड स्क्रीन हे जिसमे आने बलि तेज हवा को चीरते हुए आगे जाने की क्षमता रखती हे।

बेहतर कम्फर्ट केलिए इसमें एक सिंगल सीट का इस्तमाल किआ गया हे जो लॉन्ग राइड केलिए बेहद आसान हो जाता हे। इसके अलाबा इस बाइक में बेहतर सस्पेंशन केलिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तमाल किआ गया हे जो आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के व्हील के साथ हे।

एडवांस फीचर्स

बाइक में पावर फूल इंजन के साथ साथ एडवांस फीचर्स भी मिलजाता हे जो इस बाइक को भारतीय बाजार में मौजूदा दूसरे सामान सेगमेंट की एडवेंचर बाइक से अलग बनाती हे।

LED लाइट्स: हीरो ने इस बाइक में एक फ्लैट LED लाइट का इस्तमाल किआ हे जिसके लाइटिंग क्षमता बहुत तेज होने बलि हे, इसके अलाबा इसमें मिलने बलि टेल लाइट और इंडिकेटर भी LED में उपलब्ध किआ गया हे। बाइक में हैजर्ड लाइट का फीचर्स भी मिलता हे।

Hero की अपकमिंग एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 421 की लीक हुआ डिजाइन पेटेंट

TFT मीटर कंसोल: एक्सपल्स 421 में कलर फुल TFT मीटर कंसोल मिलता हे, जिसमे स्पीडो मीटर, ओड़ो मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और फ्यूल गॉज जैसे जरुरी जानकारी का तदारख कर सकते हैं।

राइडिंग मोड्स: कंपनी ने इस अपकमिंग एडवेंचर बाइक में बिविर्ण राइडिंग मोड्स देने की दाबा किआ हे, जिसमे ये बाइक सभी प्रकार की सड़कों पर चलने की सक्षम हो सके।

Google Map: फीचर्स के तोर पर इसमें Google Map और नेविगेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध किआ जाएगा जो लॉन्ग ड्राइव के दौरान सड़कों के स्थिति परखने में मदत मिलता हे।

Read Also: पूरे Rs.8,180 रुपए महँगा के साथ 2025 हौंडा यूनिकॉर्न को मिला बड़ा अपडेट, जानिए क्या हे खास

इंजन परफॉरमेंस

कंपनी ने एक्सपल्स 421 केलिए एक नए डिज़ाइन किए गए ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किआ हे, जिसमे नया 421cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तमाल किआ गया हे। अगर बात करे पावर की तो लगभग 45bhp और 45Nm का उत्पादन करेगी। इस बाइक में बेहतर गियर शिफ्टिंग केलिए 6-Speed गियर बॉक्स का इस्तमाल हुआ हे। बात करे बाइक की ब्रेकिंग की तो इसमें ड्यूल डिस्क के साथ ड्यूल चैनल ABS मिलेगा

AspectDetails
ModelHero Xpulse 421
Frame TypeNewly designed trellis frame
Engine421cc single-cylinder liquid-cooled
TransmissionSix-speed gearbox
Expected Power OutputAround 45 bhp
Expected Torque OutputAround 45 Nm

हीरो एक्सपल्स 421 का आनुमानिक कीमत

जानकारी के अनुसार इस बाइक में मिलने बलि दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स को नजर में रखते हुए लगभग कीमत Rs. 2,40,000 रुपए हो सकती हे। बताना चाहूंगा की ये एक आनुमानिक कीमत हे, अभीतक कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं मिली हे।

हीरो एक्सपल्स 421 का आनुमानिक लॉन्च तारीख

ताज़ा मिले जानकारी अनुसार एक्सपल्स 421 की लॉन्च को लेकर बहुत सारे खबरे सोशल मीडिया और लोकल न्यूज़ में चर्चा हो रहा है। लिकिन अभीतक इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं मिली हे और ये उम्मीद लगाया जारहा हे की हीरो 2026 शुरुआत में Xpulse 421 को लॉन्च कर सकता है।

हीरो एक्सपल्स 421 किस के साथ होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में एक बार ये बाइक लॉन्च होने के बाद, यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर, TVS अपाचे RTX और BMW F 450 GS के साथ मुकाबला करेगा।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हम बात कर रहे थे अपकमिंग एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 421 के बारे में जो हीरो की सबसे सक्तिसाली बाइक होने बलि हे। ये एडवेंचर बाइक एक्सपल्स 200 4V का एक अपग्रेड वर्शन होने बलि हे जो इस समए सफलता पुर्बक भारत में बिक्री हो रही हे। इस बाइक में एक 421cc का दमदार इंजन मिलता हे और एडवांस फीचर्स यानि फ्लैट LED लाइट, TFT मीटर कंसोल, राइडिंग मोड्स और Google Map जैसे फीचर्स उपलब्ध किआ गया हे। बाइक को बेहद बल्कि और मस्कुलर बनाया गया हे। अगर आप भी एक एडवेंचर प्रेमी हो तो एक बार इस बाइक के ऊपर नजर डा

Author

  • Akash Lenka

    मैं Akash Lenka, 28 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे बाइक चलाना और बाइक के बारेमे लिखना पसंद है। Bikejankari.com पर, मैं नई बाइक लॉन्च ,अपकमिंग बाइक्स और ई-बाइक्स के बारे में लिखता हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment